मंदसौर जिलासीतामऊ
साखतली में उमंग दिवस मनाया

साखतली में उमंग दिवस मनाया
सीतामऊ- समीपस्थ एकीकृत शा. हाईस्कूल साखतली में हर्षोल्लास से उमंग दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर शा. आयुष आरोग्य मंदिर साखतली की स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता पाटीदार ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां विस्तार पूर्वक समझाई। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को उमंग दिवस के बारे में जानकारी दी व पुरस्कार वितरण किया। आभार श्री भंवरलाल माली ने व्यक्त किया।



