शैलेंद्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया

पत्रकारों से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने कहा कुछ दिन बाद पुलिस विभाग में दिखेगा परिवर्तन
रीवा। पुलिस विभाग में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए भारी फेरबदल हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को भोपाल ग्रामीण पोस्टिंग किया गया वहीं पर पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह को भोपाल ग्रामीण और उपमहानिरीक्षक के रूप में जिम्मेदारी सौंप गई है इसी कड़ी में लंबे समय से पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यों को अंजाम दे रहे विवेक सिंह को रीवा से मुक्त कर भोपाल ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के रूप में दायित्व सोपा गया है शैलेंद्र सिंह चौहान को नवीन पोस्टिंग की गई थी जो आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर शैलेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर कुछ दिन बाद पुलिस में परिवर्तन दिखेगा जो शहर में थाना प्रभारी लंबे समय से पदस्थ हैं उन्हें ग्रामीण अंचल के स्थान में पोस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी इतना ही नहीं आरक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर तक शहर में पुलिस के नौकरी करने वालों की पोस्टिंग ग्रामीण किसानों में की जावेगी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में नवगत पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि रीवा जिला नशा के भावर मेफंसा हुआ है इससे निजात दिलाने के लिए पूर्व से चल रहा अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा साथ ही नियमित पुलिस की पेट्रोलिंग होती है किंतु ग्रामीण अंचल के थानों में नहीं होता है नियमित पुलिस की पेट्रोलिंग होगा साथ ही शहर और ग्रामीण अंचलों के थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की खोजबीन किया जाएगा चिन्हित होने के बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी इसके अलावा एक अन्य पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मेरी शतक निगरानी बिना कार्यक्रम के रहेगा और थाना प्रभारी के गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी लापरवाह थाना प्रभारी के विरुद्ध शिकायत आने पर विभागीय कार्रवाई विश्व निश्चित की जावेगी पदभार ग्रहण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सहित पुलिस विभाग के पुलिस अधिकारी व अन्य लोक मौजूद रहे।