समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 सितंबर 2025 शनिवार

/////////////////////////////////////
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने वी.सी.के माध्यम से की सेवा पखवाडा अभियान की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सभी जिलों को निर्देश दिए, कि प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान एवं अफलन का सर्वे करवाकर, प्रभावित किसानों को अविलंब राहत राशि प्रदान की जाए। उन्होने कहा, कि आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा से वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित गतिविधियों, कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने सेवा पखवाड़े के तहत प्रदेश में आयोजित की जा रही गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। नीमच में एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री मयूरी जोक व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
===========
नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय आज मनासा आएंगे
नीमच 12 सितम्बर 2025, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय आज 13 सितम्बर 2025 को मनासा आएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री श्री विजय वर्गीय शनिवार 13 सितम्बर को प्रात: 9.30 बजे कार द्वारा इंदौर से प्रस्थान कर, दोपहर 2 बजे मनासा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंने के बाद शाम 4.30 बजे मनासा से सड़क मार्ग द्वारा बदनावर के लिए प्रस्थान करेंगे।
==================
मॉडल स्कूल नीमच में उमंग दिवस उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया

नीमच 12 सितम्बर 2025, मॉडल स्कूल नीमच में उमंग कार्यक्रम अंतर्गत 12 सितम्बर को उमंग दिवस एक उत्सव के रूप में पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉं. राजेश पाटीदार उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग, डॉ. बी.एल. सिसोदिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री दिनेश मालवीय ने विद्यालय में उमंग कार्नर का शुभारंभ किया । इस अवसर पर स्टेट मास्टर ट्रेनर श्री शरद गेहलोत भी उपस्थित थे ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रलय कुमार उपाध्याय ने बताया है कि स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की अभिनव योजना है जो विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से लागू की गई । जिले के सभी 119 हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में उमंग दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।
उमंग दिवस की गतिविधियां सरस्वती वंदना एवं उमंग गीत से प्रारंभ की गई । विद्यार्थियों द्वारा जीवन कौशल आधारित गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक परिवर्तन लाने के कौशलो का प्रदर्शन किया । जीवन कौशल से संबंधित एक क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
उपसंचालक डॉ. राजेश पाटीदार ने महापुरूषो के जीवन के उदाहरण देकर उनके पद चिन्हो पर चलने के लिए प्रेरित किया । श्री पाटीदार ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए परिश्रम करे । यदि किसी कार्य में असफलता प्राप्त होती है तो सफलता प्राप्त होने तक प्रयास करते रहे । नोडल अधिकारी श्री दिनेश मालवीय ने भी बच्चों को स्वस्थ्य रहने के उपाय बताए।
कार्यक्रम में पूर्णिमा अग्रवाल, रिवा पोरवाल, सीमा पाटीदार, निशा रावत, नेहा ओझा, सुरेश शर्मा, अमित विलोनिया, योगराज यादव, महेन्द्र कुमार, प्रवीण दुबे, शायना पठान आदि शिक्षक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री अरूण सोलंकी एवं आभार मनोज शर्मा ने माना ।
===========
सी.आर.पी.एफ. स्कूल में मनाया उमंग दिवस समारोह
नीमच 12 सितम्बर 2025, शा.उ.मा.वि.सी.आर.पी.एफ. नीमच मे उमंग दिवस मनाया गया। उमंग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.के.एल.जाट एवं श्री सत्येन्द्र सिहं राठौड़ उपस्थित थे|
इस अवसर पर डॉ.के.एल.जाट ने कहा कि किशोरावस्था जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है यह अवस्था शारीरिक एवं मानसिक विकास की अवस्था होती हैजिसके लिए पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा उचित मार्गदर्शन काफी का महत्व होता है|
श्री सत्येन्द्र सिहं राठौड़ ने विद्यार्थियो को अवगत कराया कि उमंग स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम एक अभिनव प्रयास है। इसके लिए विद्यालय एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान हैजो किशोर किशोरियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा|
उमंग उत्सव के तहत वाद-विवाद, चित्रकला, स्वयंके अनभुव एवं ग्रुप गतिविधियां आयोजित की गई। विद्यार्थियों को उमंग स्वास्थ्य केंद्र, उमंग हेल्पलाइन, टेलीमानस एवं चेकबोर्ड अतंर्गत परामर्श सेवाओं की जानकारी श्रीमती इन्दिरा गहलोत ने दी ।गतिविधियों में प्रतिभागी विद्यार्थियो को अतिथिगणों द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य श्री ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने दिया एवं संचालन श्रीमती वर्षा गोयल ने किया ।आभार श्री मोहनलाल वर्मा ने व्यक्त किया।
=====================
मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने वी.सी.के माध्यम से सेवा पखवाड़ा
अभियान की तैयारियों की समीक्षा की
नीमच 12 सितम्बर 2025, प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से सेवा पखवाड़ा अभियान की तैयारियों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की और सभी विभागों को दिन प्रतिदिन की गतिविधियों कार्यक्रमों का चार्ट बनाकर उसका सफल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। वी.सी.में सभी विभागों द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत राज्य, जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों कार्यक्रमों के बारे में प्रजेन्टेंशन प्रस्तुत किया गया।
वी.सी.में बताया गया, कि सेवा पखवाड़ा के तहत जिला सहित विभिन्न स्तरों पर स्वास्थ्य संस्थाओं में रक्तदान शिविरों के आयोजन किया जावेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जावेगा। नमो पार्क व नमो उपवन विकसित किए जावेंगे। दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन किया जावेगा। नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियॉं, स्वच्छता के लिए श्रमदान के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों, गतिविधियों की रिपोर्टिंग पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करने के निर्देश भी दिए हैं।
नीमच के एन.आई.सी.कक्ष नीमच में आयोजित इस वी.सी.में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
===========
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत अंर्तविभागीय कार्यशाला संपन्न
नीमच 12 सितम्बर 2025, स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के सुचारू संचालन के लिये अंर्तविभागीय बैठक का आयोजन जिला आयुष भवन नीमच में किया गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक ने अभियान में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरीय विकास विभाग, आयुष विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के जिले एवं मैदानी अमले को निर्देशित किया, कि अभियान के सफल आयोजन हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना बनाई जावे, विशेषकर छूटे हुए बच्चें एवं प्रसव जाचं सेवाएं से छुटी हुई गर्भवती महिलाओं को सेवाए प्रदाय करने हेतु कार्ययोजना में विशेष ध्यान रखा जावे। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन डा.आदित्य बारेड़ ने बताया, कि वर्तमान में मेडीकल कालेज में पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध है, उनकों अभियान के दौरान प्रा.स्वा.केन्द्र पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सेवाए प्रदाय करने हेतु संलग्न किया जावे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी उपस्थितजनों को निर्देशित किया, कि अभियान के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य से जुडे़ विभिन्न पहलुओ पर चिकित्सकीय सेवाओ के साथ परामर्श सेवाए भी प्रदाय की जावें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत ने बताया, कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला से करेंगे। नीमच जिले में अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टाउन हाल से किया जावेगा। यह अभियान 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर 2025 तक अभियान का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहेगा। अभियान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी, किशोरियों में पोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता के साथ स्क्रीनिंग एवं चिन्हांकन करना तथा उपचार सेवाए प्रदाय की जावेगी। गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर (मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर), एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग, नेत्र रोग,कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग संबन्धी सेवाए भी पखवाडे के दौरान प्रदाय की जावेगी। 17 सितम्बर को जिला स्तर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जावेगा।
बैठक में सभी विभागों की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा दायित्वों का निर्धारण किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा.महेन्द्र पाटील, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या, नोडल अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया सहित अन्य विभागों एवं स्वास्थ्य विभाग का जिला एवं ब्लाक स्तर का अमला मौजूद था।
===================
जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘सेवा पखवाडा अभियान का आयोजन
विभिन्न गतिविधियॉं कार्यक्रम आयोजित होगे
नीमच 12 सितम्बर 2025, राज्य सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक “सेवा पखवाडा अभियान” संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना है। नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस अभियान में आमजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास” तथा “वोकल फॉर लोकल” की भावना को सशक्त करना है। अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए म.प्र. सामान्य प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गये है।
अभियान के विषय में प्रमुख बिन्दु:- अभियान का नाम “सेवा पखवाड़ा अभियान” होगा। यह 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक प्रदेश के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जायेगा। जिले में इस अभियान का नेतृत्व जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। जिला कलेक्टर,प्रभारी मंत्री से चर्चा कर अभियान की रूपरेखा तैयार करेंगे। संभागीय आयुक्त संभाग के सभी जिलों में संचालित हो रहे अभियान की मॉनीटिरिंग सुनिश्चित करेगें। ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त नगरपालिका निगम,मुख्य नगरपालिका अधिकारी (जिला मुख्यालय की नगरपालिका/नगरपरिषद) अभियान के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किये जायेंगे।
रक्तदान शिविर :-इस अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य जिले के निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्रमानुसार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को आयोजित शिविरों में मान. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। लाइव प्रसारण के लिये एल.ई.डी. आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जावेंगी। प्रसारण के दौरान जनता के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिले में कार्यरत् ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं अन्य प्रमुख एन.जी.ओ./समाज सेवी संस्थाओं की इन शिविरों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ।
स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन :- इस अभियान के तहत जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ, मेडिकल जाँच के लिये आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी । प्रदेश के सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतो में स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम तथा नगरीय निकाय के प्रत्येक गली/मोहल्ला/वार्ड को सम्मिलित किया जाएगा।
जिले के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, अस्पतालों सहित सभी शासकीय परिसरों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाएगी। अभियान के दौरान जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं पंचायत स्तर पर “एक पेड़ मां के नाम” एवं “एक बगिया मां के नाम” के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा। उक्त कार्यक्रम हेतु पौधों की उपलब्धता वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के द्वारा सुनिश्चित की जावेगी।
नमोपार्क, नमों उपवन विकसित किए जाएगे-: इस अभियान के दौरान समस्त नगरीय निकायों एवं बड़ी ग्राम पंचायतों में नमो पार्क/नमो वन/नमो उपवन विकसित किए जाएगे। इसमें स्थलों का चिन्हाकंन वन विभाग वन क्षेत्र में, नगरीय निकाय नगर क्षेत्र में एवं ग्राम पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में सुनिश्चित करेगें। नए पार्क नमो पार्क के नाम से बनाये जाये। ग्राम पंचायतों में नमों उपवन विकसित किये जायेगे।. अभियान के अंतर्गत 27 सितम्बर 2025 को प्रदेश के आठ नगरों भोपाल, इंदौर ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, रतलाम एवं सागर में “आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत” की थीम पर नमो मैराथन होना है। इनके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी विद्यालय स्तर एवं जिले स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जन भागीदारी से संपन्न होने वाले इन कार्यक्रमों में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग नोडल विभाग होंगे ।
दिव्यागजनों के लिए विशेष शिविर-: इस अभियान के अंतर्गत 27 एवं 28 सितम्बर को सामाजिक न्याय विभाग कलेक्टर की देखरेख में दिव्यांगजनों के लिए जिले स्तर पर विशेष शिविर लगाकर उपकरणों का वितरण सुनिश्चित करेगा। जनसामान्य में खादी वस्तुओं एवं वस्त्रों, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के क्रय को प्रोत्साहन दिया जावेगा। इसके लिए महिला स्व-सहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शिनी व मेले आयोजित किए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत “विकसित भारत” थीम पर जिले के समस्त विद्यालयों/महाविद्यालयों में चित्रकला/वाद-विवाद/निबंध प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
==================
नीमच से प्रारंभ दुग्ध समृद्धि अभियान का सम्पूर्ण प्रदेश में हो रहा है शुभारंभ

जिले में दुग्ध समृद्धि अभियान को सफल बनाए-श्री चंद्रा
दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत नीमच में मैत्री कार्यशाला सम्पन्न
नीमच 12 सितम्बर 2025, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नीमच जिले में चलाए जा रहे नीमच दुग्ध समृद्धि अभियान को सम्पूर्ण प्रदेश में प्रारंभ किया जा रहा है। जिले के सभी मैत्री की मेहनत रंग लाई है। यह अभियान तीन माह तक निरंतर चलेगा। इस अभियान के तहत 15 दिसम्बर तक पशुपालन विभाग के सभी कार्यक्रमों, योजनाओं के लक्ष्यों को पूर्ण करना है। अच्छा कार्य करने वाले बेस्ट आफ फाईव मैत्री को गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जावेगा और नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जावेगा। पशुपालन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी गौसेवक एवं मैत्री कार्यकर्ता फील्ड में अच्छी मेहनत कर दुग्ध समृद्धि अभियान को सफल बनाए। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत आयोजित पशुपालन विभाग के अधिकारियों और गौसेवकों तथा मैत्री कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक में उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार, डॉ.ए.आर.धाकड़, पशु प्रजनन अधिकारी डॉ.संदीप शर्मा, डॉ. सी.एल.मालवीय सहित जिले के 125 मैत्री उपस्थित थे।
इस कार्यशाला में कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा, कि पशुओं में नस्ल सुधार के लिए आगामी तीन माह में जिले में सर्वाधिक कृत्रिम गर्भाधान करने वाले प्रत्येक विकासखण्ड के पॉच-पॉच मैत्री को सम्मानित किया जावेगा और नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जावेगा। उन्होने सभी मैत्री को प्रतिदिन किए जाने वाले कृत्रिम गर्भाधान कार्य की पोर्टल पर ऑनलाईन एंट्री भी अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान में सेक्स सोर्टेड सीमन का भी प्राथमिकता से उपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक विकासखण्ड के पांच-पांच गौसेवक ए.वी.एफओ और मैत्री को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
=================
प्रधान डाकघर में डाक बुकिंग रात्रि 8 बजे तक होगी
नीमच 12 सितम्बर 2025, मंदसौर डाक संभाग के अधीनस्थ मंदसौर प्रधान डाकघर एवं नीमच प्रधान डाकघर को रात्रिकालीन डाकघर घोषित किया गया है। उक्त दोनों प्रधान डाकघरों में रात्रिकालीन समय में डाक बुकिंग हेतु एक काउंटर का संचालन किया जाएगा। नीमच व मंदसौर के प्रधान डाकघर में सोमवार से शनिवार तक डाक बुकिंग काउंटर का समय प्रात: 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्री जगदीश शर्मा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है, कि वे मंदसौर प्रधान डाकघर एवं नीमच प्रधान डाकघर में प्रतिदिन (सोमवार से शनिवार) रात्रि 8 बजे तक डाक बुकिंग (स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री एवं पार्सल) सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
==============
नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों में मिलेगी नियमानुसार छूट
नीमच 12 सितम्बर 2025, नेशनल लोक अदालत‘‘ का आयोजन आज 13 सितम्बर को किया जा रह हैं। इस लोक अदालत में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि, पांच किलो वाट भार तक के गैर घरेलू एवं 10 अश्वशक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
नेशनल लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में विद्युत कंपनी द्वारा आकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छह माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। वहीं लिटिगेशन प्रकरणों में विद्युत कंपनी द्वारा आकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक छह माह चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
कार्यपालन यंत्री म.प्र.पं.क्षे.वि.वि. कम्पनी नीमच श्री ओ.पी.सेन ने बताया, कि उक्त छूट का लाभ केवल आंकलित सिविल दायित्व की राशि रुपये 10,00,000 (अक्षरी रुपये दस लाख) तक के निर्धारित भार सीमा के अधीन प्रकरणों पर ही दिया जाएगा। ऐसे उपभोक्ता जो नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरण का निराकरण करवाएंगे, उनका न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण (लिटिगेशन) एवं न्यायालय में दर्ज होने वाले प्रकरण (प्रीलिटिगेशन) को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा।
समझौते के माध्यम से छूट हेतु अन्य शर्तें, जानकारी संबंधित विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। जिले में 13 सितम्बर (शनिवार) को आयोजित ‘‘नेशनल लोक अदालत‘‘ न्यायालय नीमच में उपस्थित होकर अपने लंबित प्रकरणों का निराकरण करवा कर छूट का लाभ प्राप्त करें।
==============
शासकीय कार्यालयो में फोटोकापी की दर निर्धारण के लिए निविदाए आमंत्रित
25 सितम्बर तक प्रस्तुत की जा सकेगी अपनी दरें
नीमच 12 सितम्बर 2025, नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये फोटो कॉपी दरें निर्धारण के लिये पूर्व में आमंत्रित प्रथम एवं द्वितीय निविदा में पर्याप्त आवेदन नहीं आने के कारण तृतीय निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक फर्म अपनी निविदाऐं सीलबंद लिफाफे में 25 सितम्बर 2025 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्टर जिला नीमच के कक्ष क्रमांक 26 में जमा करा सकते है अथवा डाक द्वारा भी प्रेषित कर सकते हैं। डाक एवं अन्य माध्यमों द्वारा दोपहर एक बजे के पश्चात प्राप्त निविदा पर विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्त निविदाए 25 सितम्बर 2025 को सायं 5 बजे समिति एवं उपस्थित आवेदकों के समक्ष खोली जावेगी। आवेदक, शुल्क, शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाइट neemuch.nic.in एवं कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त सकते हैं।
===========