समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 सितंबर 2025 रविवार

“बघाना पुलिस को मिली बडी सफलता
कृषि उपजमंडी परिसर बघाना से चोरी गये नगदी 02 लाख रूपये को 24 घंटे के अंदर जप्त करने में बघाना पुलिस को मिली सफलतापुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के द्वारा संपत्ति संबंधी गभीर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना श्री नीलेश अवस्थी को नेतृत्व में थाना बधाना पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना प तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कृषि उपजमंडी परिसर बघाना से चोरी गये नगदी 02 लाख रूपये को 24 घंटे के अंदर जमा करने में सफलता हासिल की है।
11.09.2025 को थाना बधाना पर फरियादी मिठठुलाल पिता कालूराम जी जाति जैन उम्र 63 साल निवासी धनेरिया रोड़ गोकूल धाम कालोनी बचाना द्वारा थाना उपस्थित होकर कृषि उपजमंडी परिसर बधाना में खड़ी उनकी टीवीएस वीगो स्कूटी की डिक्की में रखे नगदी 02 लाख रूपये को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर से थाना बघाना पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कमांक 2
===============

