शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता को लेकर सीतामऊ विकासखंड में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

मंदसौर।सीतामऊ विकासखंड के ग्राम खजुरी नाग एवं भगोर में शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता के संबंध में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अमले द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर ग्रामवासियों, स्कूली विद्यार्थियों, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्यों तथा ग्रासरूट कार्यकर्ताओं को पेयजल के महत्व एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, पेयजल स्रोतों से प्राप्त जल का गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम के दौरान विभागीय अमले द्वारा पेयजल स्रोतों का क्लोरिनेशन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों के समुचित निष्पादन, जलकर की नियमित वसूली तथा योजनाओं के प्रति स्वत्व का भाव रखने पर विशेष बल दिया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना था, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक जीवन मिल सके।