नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 सितंबर 2025 शुक्रवार

/////////////////////////समाचार///////////////////////

सभी शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए-श्री चंद्रा

बी.ई.ओ., बी.आर.सी. नियमित रूप से स्‍कूलों का शतप्रतिशत निरीक्षण करें- कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने की जनशिक्षा केंद्र व शिक्षा विभाग की समीक्षा

नीमच 11 सितम्‍बर 2025, जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में सभी विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। सभी विद्यालय निर्धारित समय पर खुले और सभी शिक्षक निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अध्‍यापन का कार्य करें। बी.ई.ओ., बी.आर.सी. व अन्‍य अधिकारी नियमित रूप से प्रतिमाह शतप्रतिशत लक्ष्‍य अनुसार शालाओं का निरीक्षण करें और अध्‍यापन कार्य की गुणवत्‍ता पर भी ध्‍यान दें। परफार्मेन्‍स के आधार पर विद्यालयों की ग्रेडिंग कर, मॉनिटरिंग करें। सभी संस्‍था प्रधान आगामी 10 दिन में सुनिश्चित करें, कि शाला जाने योग्‍य कोई भी बच्‍चा स्‍कूल में प्रवेश से शेष ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला शिक्षा केंद्र, जिला शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, डीसीपी श्री दिलीप व्‍यास सहित अन्‍य अधिकारी सभी बीईओ, बीआरसी, सीएससी एवं बीएससी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने शाला प्रवेश एवं नामांकन कार्य की सराहना करते हुए कहा, कि इस सत्र में अब तक नामांकन का अच्‍छा कार्य शिक्षा विभाग ने किया है। आगामी 10 दिन में यह सुनिश्चित कर ले, कि शाला जाने योग्‍य कोई भी विद्यार्थी स्‍कूल में दाखिले से वंचित तो नहीं रहा हैं, यदि किसी विद्यार्थी का प्रवेश नहीं हुआ है, तो उसको भी दाखिला दिलाए।

कलेक्‍टर ने गणवेश राशि के भुगतान की समीक्षा में निर्देश दिए, कि भुगतान फेल हो जाने की वजह से जिन विद्यार्थियों को गणवेश की राशि नहीं मिल पाई है, उन सभी को एक सप्‍ताह में राशि का भुगतान कर दिया जाए।

कलेक्‍टर ने सभी प्राचार्यो और प्रधानाध्‍यापकों की उन्‍नमुखीकरण कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं व 12वीं में सभी विद्यार्थी ए एवं ए+ ग्रेड के साथ उत्‍तीर्ण हो, इस लक्ष्‍य को ध्‍यान में रखकर अध्‍यापन कार्य करवाया जाए। मासिक टेस्‍ट के आधार पर परीक्षा परिणाम सुधार पर विशेष ध्‍यान दें।

शतप्रतिशत शिक्षकों की ई-अटेंडेन्‍स हो- कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने बैठक में निर्देश दिए, कि सभी विद्यालय निर्धारित समय पर खुले और सभी शिक्षक समय पर शाला में उपस्थित होकर अध्‍यापन करें, विद्यार्थियों की शाला में नियमित उपस्थिति बढ़ाने के लिए काउंसलिंग सत्र आयोजित करें। सभी शिक्षकों की उपस्थिति ई-एटेंडेन्‍स के माध्‍यम से ही सुनिश्चित की जाए।

===============

जिला पेंशन कार्यालय में 12 व 13 सितंबर को पेंशन शिविर आयोजित

नीमच 11 सितंबर 2025, जिले में अधिवार्षिकी,परिवार पेंशन,स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति के प्रकरणों के निराकरण के लिए लंबित अधिवार्षिकी,परिवार पेंशन,स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति के प्रकरणों के निराकरण हेतु 02 दिवसीय पेंशन शिविर 12 एवं 13 सितंबर2025 को जिला पेंशन कार्यालय नीमच में आयोजित किया जा रहा है।

जिला पेंशन अधिकारी नीमच ने सभी विभागों के आरंभ सभी वितरण अधिकारियों को उक्त शिविर में साफ्टवेयर के माध्यम से पेंशन प्रकरण की आवश्यक कार्यवाही पश्चात निराकृत करवाने का आग्रह किया है। उक्त अवधि पश्चात भी यदि कोई प्रकरण लंबित रहता है, तो उसके लिए वरिष्ठ कार्यालय को कलेक्टर के माध्यम से लिखा जावेगा ।जिसके लिए जिला कार्यालय प्रमुख स्वयं उत्तरदायी होंगे।

============

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 12 सितम्बर को करेंगे गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ

लक्ज़री कैंपिंग से हवाई एडवेंचर तक – गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में मिलेगा रोमांचक अनुभव

नीमच 11 सितम्बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 12 सितम्बर को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। यह रिट्रीट लल्लूजी एंड संस द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के सहयोग से विकसित किया गया है, जो लक्ज़री कैंपिंग, एडवेंचर टूरिज्म और सांस्कृतिक गतिविधियों का अनूठा संगम है।

गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के दौरान पर्यटक टेंट सिटी में हॉट-एयर बलूनिंग, पैरामोटरिंग, जेट स्कीइंग, कायाकिंग और मोटर बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे। साथ ही, हिंगलाजगढ़ किले की हेरिटेज ट्रेल, गांधीसागर अभयारण्य में वन्यजीव सफारी और ग्रामीण जीवन के अनुभव भी पर्यटकों के आकर्षण का हिस्सा रहेंगे।

इस रिट्रीट में पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता पर विशेष ध्यान दिया गया है। लगभग 2,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित बटरफ्लाई गार्डन में 4,000 से अधिक पोषक एवं पराग प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। यहां पहले से ही 40 से अधिक तितली प्रजातियां दर्ज की जा चुकी हैं। यह केंद्र शिक्षा एवं इंटरप्रिटेशन स्थल के रूप में पर्यटकों को तितलियों के जीवन चक्र की जानकारी प्रदान करेगा।

इसके अलावा इस सीज़न में रॉक आर्ट इंटरप्रिटेशन ज़ोन, जो चतुर्भुज नाला की प्राचीन शैलचित्र कला से प्रेरित है, तथा बायोडायवर्सिटी वॉक जैसी गतिविधियां भी शामिल की गई हैं। पर्यटक इस रिट्रीट में गाइडेड बटरफ्लाई गार्डन टूर, नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, वाटर स्पोर्ट्स (स्पीड बोट, बनाना राइड, जेट स्की, कयाकिंग) और हवाई एडवेंचर (हॉट एयर बैलूनिंग व पैरामोटरिंग) जैसी शानदार गतिविधियों का अनुभव लेकर प्रकृति के और करीब आ सकेंगे।

=================

जिले में 38407 मिट्रीक टन उर्वरक का हो चुका है वितरण

वर्तमान में 17461 मिट्रीक टन उर्वरक है उपलब्‍ध

नीमच 11 सितम्बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में रबी सीजन में किसानों के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक एवं बीज की उपलब्‍धता सुनिश्चित की गई है। उप संचालक कृषि श्री पी.सी.पटेल ने बताया, कि नीमच जिले में वर्तमान में 17 हजार 461 मिट्रीक टन से अधिक उर्वरक की उपलब्‍धता हैं। इसमें यूरिया 4924, डीएपी 3459, एमओपी 1179, एनपीकेएस 3068, मिट्रीक टन एवं एसएसी 4830 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्‍ध है।

जिले में सहकारी समितियों मार्कफेड के डबल लॉक केंद्रों और निजी क्षेत्र में 38407.256 मे.टन उर्वरक वितरण के पश्‍चात वर्तमान में 17461.778 मे.टन उर्वरक उपलब्‍ध है। जिले में पर्याप्‍त खाद, भण्‍डारण है तथा आगामी दिनों में उर्वरक की निरंतर आपूर्ति के लिये यूरिया उर्वरक की दो रेक व डी.ए.पी. की एक रेक लगने वाली है। यूरिया उर्वरक कोटा संयंत्र से बॉय रोड़ भी उपलब्‍ध हो रहा है़। किसान भाईयों से अपील की गई है, कि फसल में खाद की अनुशंसा अनुरूप उर्वरकों का उठाव करें। जिले में यूरिया एवं अन्‍य उर्वरकों की पर्याप्‍त उपलब्‍धता हैं।

=================

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में डिजिटल बदलाव का ग्लोबल लीडर बन रहा है मध्यप्रदेश

भोपाल के नीति संवाद से दुनिया के मंच पर उभरा डिजिटल विजन

Google Cloud और World Bank संग जुड़कर राज्य बनाएगा नई पहचान

नीमच : 11 सितम्बर, 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और वैश्विक साझेदारी के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। अब तक गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक ही गूगल क्लाउड जैसी तकनीकी कंपनियों और अंतर्राष्ट्रीय निवेश के लिए प्रमुख माने जाते थे, अब मध्यप्रदेश भी इस सूची में शामिल होकर देश के डिजिटल भविष्य का प्रमुख केंद्र बन गया है।

अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा Transformative Change, Sustainable Outcome विषय पर नीति संवाद आयोजित किया गया। ट्रांसफोर्मेटिव चेंज, सस्टेनेबल आउटकम के इस आयोजन ने साबित किया कि मध्यप्रदेश केवल नीतियां बनाने वाला राज्य नहीं है, बल्कि उन्हें वैश्विक संस्थानों और टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ मिलकर धरातल पर लागू करने की दिशा में भी अग्रसर है।

नीति संवाद में वर्ल्ड बैंक के ग्लोबल लीड श्री परमेश शाह और Google Cloud के स्ट्रैटेजी हेड श्री सिद्धार्थ प्रकाश विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों विशेषज्ञों ने कहा कि मध्यप्रदेश का विजन और प्रतिबद्धता उसे पूरे देश के लिए एक Lighthouse State बना सकती है।

वर्ल्ड बैंक के श्री परमेश शाह ने बताया कि एशिया और अफ्रीका में ओपन डिजिटल व्यवस्था ने किसानों और युवाओं को नए अवसर दिए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि मध्यप्रदेश की संस्थाएं और दृष्टि मध्यप्रदेश को भारत का पहला मॉडल स्टेट बना सकती हैं। उन्होंने राज्य में ओपन नेटवर्क लैब स्थापित करने का सुझाव भी दिया जिससे सभी विभागों का डाटा एकत्रित कर नागरिकों को सटीक और बेहतर सेवाएं मिल सकें।

ग्लोबल लीड के श्री सिद्धार्थ प्रकाश ने कहा कि मध्यप्रदेश ने जिस स्पष्ट विजन और गंभीर प्रतिबद्धता के साथ हमें आमंत्रित किया है, वह अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड तकनीक की मदद से मध्यप्रदेश राज्य पूरे देश के लिए नई मिसाल बनेगा।

संस्थान के निदेशक एवं राज्य नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने कहा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर केवल तकनीक नहीं है, बल्कि यह भरोसे और पारदर्शिता की मजबूत नींव है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश वैश्विक संस्थानों और इनोवेटर्स के साथ मिलकर नए विचार और अवसरों का निर्माण कर रहा है।

आयुक्त मनरेगा श्री अवि प्रसाद और MP DAY SRLM की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री हर्षिका सिंह ने बताया कि ओपन नेटवर्क से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है, साथ ही महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन को नई दिशा दी जा सकेगी। पहले इंडिया फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक श्री रवि पोखरना ने भी अपने सुझाव रखे और डिजिटल ढांचे को और मज़बूत बनाने पर बल दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दूरदृष्टि और सतत प्रयासों ने मध्यप्रदेश को उस स्थान पर पहुंचा दिया है, जहां अब यह राज्य डिजिटल बदलाव और वैश्विक साझेदारी का नया केंद्र माना जा रहा है। अब मध्यप्रदेश भी Google Cloud और World Bank जैसे अंतर्राष्ट्रीय लीडर्स की विशेष सूची में शामिल होकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ओपन नेटवर्क्स की वैश्विक चर्चा का अहम हिस्सा बन चुका है।

===============

पुलिया पर वर्षा पूर्व रैलिंग कार्य नहीं करवाने पर जि.प.सीईओ ने

ग्राम पंचायत आमली भाट के सचिव को किया निलंबित

नीमच 10 सितम्‍बर 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने ग्राम पंचायत आमली भाट के पंचायत सचिव श्री देवीलाल वर्मा को विधायक निधि से वर्ष 2023 में स्‍वीकृत एक लाख रूपये के पुलिया निर्माण कार्य के तहत पुलिया पर रैलिंग का कार्य नहीं करवाने और सरपंच, सचिव द्वारा संबंधित फर्म को 62 हजार एक रूपये का भुगतान करने संबं‍धी शिकायत पर मौके पर रैलिंग कार्य नहीं पाए जाने पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में पंचायत सचिव श्री वर्मा को जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा और उनका मुख्‍यालय जनपद कार्यालय जावद रहेगा।

कलेक्‍टर एवं एसडीएम जावद को आवेदक हरिश कुमार ने आवेदन प्रस्‍तुत कर, ग्राम ढाबा पर स्थित पुलिया पर हर बार बारिश का पानी उपर आ जाने और आवागमन बाधित होने संबंधी शिकायत की गई थी, जावद विधायक द्वारा विधायक निधि से वर्ष 2023 में पुलिया पर रैलिंग लगवाने के लिए एक लाख रूपये स्‍वीकृत किए गए थे। परंतु मौके पर रैलिंग का कार्य नहीं होना पाया गया। रैलिंग कार्य के नाम पर सरपंच एवं पंचायत सचिव ने अपने संयुक्‍त हस्‍ताक्षर से रैलिंग कार्य के लिए एक फर्म को 62 हजार एक रूपये का भुगतान किया। शिकायत होने के बाद सचिव द्वारा 26 जून 2025 को कार्य पूर्ण किया गया, जो कि शासकीय कार्य में लापरावाही का घोतक है। अत: जिला पंचायत सीईओ द्वारा पंचायत सचिव के विरूद्ध निलं‍बन की कार्यवाही की गई।

=================

डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन ने पी.ओ.डूडा का प्रभार संभाला

नीमच 11 सितम्‍बर 2025, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन ने गुरूवार को पीओ डूडा का पदभार गृहण कर लिया हैं। उन्‍होने डूडा में कायर्रत कर्मचारियों से परिचय प्राप्‍त किया और प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्‍वनिधि योजना, स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण, योजनाओं का क्रियान्‍वयन समय-सीमा में कराने के निर्देश दिये। श्री जैन ने सीएम हेल्‍पलाईन, जनसुनवाई, शिकायतों का निराकरण भी समय-सीमा में कराने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर नगर परिषद अठाना के उपयंत्री श्री अम्‍बालाल मेघवाल एवं श्री जानकी लाल प्रजापति सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

===============

फोटोकापी की दरें निर्धारित करने निविदाए आमंत्रित

नीमच 11 सितम्‍बर 2025, नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के लिये फोटो कॉपी दरें निर्धारण के लिये पूर्व में आमंत्रित प्रथम एवं द्वितीय निविदा में पर्याप्‍त आवेदन नहीं आने के कारण तृतीय निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्‍छुक फर्म अपनी निविदाऐं सीलबंद लिफाफे में 25 सितम्‍बर 2025 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर जिला नीमच के कक्ष क्रमांक 26 में जमा करा सकते है अथवा डाक द्वारा भी प्रेषित कर सकते हैं। डाक एवं अन्‍य माध्‍यमों द्वारा दोपहर एक बजे के पश्‍चात प्राप्‍त निविदा पर विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्‍त निविदाए 25 सितम्‍बर 2025 को सायं 5 बजे समिति एवं उपस्थि‍त आवेदकों के समक्ष खोली जावेगी। आवेदक, शुल्‍क, शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाइट neemuch.nic.in एवं कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्‍त सकते हैं।

==============

आई.टी.आई. में प्रवेश अब 20 सितम्‍बर तक

नीमच 11 सितम्‍बर 2025, जिले के सभी आई.टी.आई.में प्रवेश हेतु नवीन रजिस्‍ट्रेशन, च्‍वाईस फिलिंग एवं सुधार के लिए पूर्व में 10 सितम्‍बर 2025 अंतिम तिथि निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 20 सितम्‍बर 2025 कर दिया गया है। इच्‍छुक आवेदक जिले के सभी शासकीय आई.टी.आई. में निर्धारित तिथि तक अपना पंजीयन करवाकर, प्रवेश तत्‍काल पा सकते हैं।

================

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}