नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 सितंबर 2025 गुरुवार

/////////////////////////////

सर्वपितृ अमावस्या के दिन होगा भव्य सामूहिक पितृ तर्पण कार्यक्रम

कर्मकाण्डीय विप्र परिषद् की बैठक सम्पन्न
नीमच। कर्मकाण्डीय विप्र परिषद्नी मच की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 8 सितम्बर को श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बडी संख्या में विप्र परिषद्के सदस्यों ने उपस्थित विचार विमर्श किया। यह बैठक परिषद के संरक्षक पं.मालचंद शर्मा और अध्यक्ष पं.राधेश्याम उपाध्याय के नेतृत्व में संपन्न हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पितृदोष की शांति एवं पितरों की कृपा-आशीर्वाद प्राप्ति के लिए सर्वपितृ अमावस्या दिनांक 21 सितम्बर 2025 रविवार के दिन चतुर्थ विशाल निःशुल्क सामूहिक पितृ तर्पण कार्यक्रम का आयोजन रेल्वे स्टेशन के सामने, किला रोड, होटल राज पैलेस के पास स्थित श्री कालिका माता सोमेश्वर महादेव मंदिर तीर्थ पर प्रातः 6.30 बजे से प्रांरभ होगा, जिसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं पूजन सामग्री तथा व्यवस्था शुल्क पूर्वानुसार मात्र 100/- रू. रहेगा। पितृ कृपा के आकांक्षी श्रद्धालु इसमें भाग लेकर देव-ऋषि-मनुष्य एवं अपने पितरों के आशीर्वाद के पात्र बनेंगे तथा पितर दोष से भी मुक्त होकर उनकी कृपा प्राप्ति के अधिकारी होंगे। ऋषियों के मतानुसार पितृ तर्पण से मनुष्य सर्वबाधाओं से मुक्त होकर आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकता है।
इस बैठक में परिषद के संरक्षक पं. मालचंद शर्मा, अध्यक्ष पं. राधेश्याम उपाध्याय सहित पं. जगदीश प्रसाद शर्मा, पं. प्रेमप्रकाश गौड (गोटू महाराज), पं. रामेश्वर शर्मा, पं. घनश्याम व्यास चल्दू , पं.लक्ष्मण शास्त्री, पं. राहुल मनोज शर्मा, पं. दुर्गाशंकर नागदा, पं. आनंद पाण्डे सहित बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य गण मौजूद थे
उपरोक्त जानकारी परिषद के प्रवक्ता पं. घनश्याम व्यास (चल्दू) और मंत्री पं. जगदीश प्रसाद शर्मा ने ने संयुक्त रूप से दी है

=================

 जि.प.सीईओ ने ग्राम पंचायत आमली भाट के सचिव को किया निलंबित

नीमच 10 सितम्‍बर 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने ग्राम पंचायत आमली भाट के पंचायत सचिव श्री देवीलाल वर्मा को विधायक निधि से वर्ष 2023 में स्‍वीकृत एक लाख रूपये के पुलिया निर्माण कार्य के तहत पुलिया पर रैलिंग का कार्य नहीं करवाने और सरपंच, सचिव द्वारा संबंधित फर्म को 62 हजार एक रूपये का भुगतान करने संबं‍धी शिकायत पर मौके पर रैलिंग कार्य नहीं पाए जाने पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में पंचायत सचिव श्री वर्मा को जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा और उनका मुख्‍यालय जनपद कार्यालय जावद रहेगा।

कलेक्‍टर एवं एसडीएम जावद को आवेदक हरिश कुमार ने आवेदन प्रस्‍तुत कर, ग्राम ढाबा पर स्थित पुलिया पर हर बार बारिश का पानी उपर आ जाने और आवागमन बाधित होने संबंधी शिकायत की गई थी, जावद विधायक द्वारा विधायक निधि से वर्ष 2023 में पुलिया पर रैलिंग लगवाने के लिए एक लाख रूपये स्‍वीकृत किए गए थे। परंतु मौके पर रैलिंग का कार्य नहीं होना पाया गया। रैलिंग कार्य के नाम पर सरपंच एवं पंचायत सचिव ने अपने संयुक्‍त हस्‍ताक्षर से रैलिंग कार्य के लिए एक फर्म को 62 हजार एक रूपये का भुगतान किया। शिकायत होने के बाद सचिव द्वारा 26 जून 2025 को कार्य पूर्ण किया गया, जो कि शासकीय कार्य में लापरावाही का घोतक है। अत: जिला पंचायत सीईओ द्वारा पंचायत सचिव के विरूद्ध निलं‍बन की कार्यवाही की गई।

==========================

बी.एस.एन.एल.द्वारा लोक अदालत में दी जा रही है 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट

मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में 13 सितम्‍बर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमे आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। l

इसी तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसोर ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 358 प्रकरणों को नीमच,जावद एवं मनासा न्यायालयों में प्रस्तुत किया है l

नेशनल लोक अदालत 13-09-2025 में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए नीमच,जावद एवं मनासा के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकण किया जावेगा l

भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है l उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में भी 13-09-2025 के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है। l

दूरभाष/मोबाइल/एफ.टी.टी.एच. के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता से बी.एस.एन.एल. आपसी समझोते से 10% से 50% तक छूट का लाभ लेकर प्रकरण निपटाने की अपील करता है। यह जानकारी बीएसएनएल के लेखा अधिकारी श्री एस.एस.सिसोदिया ने दीहै।

==============

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को अभियान का मध्यप्रदेश से शुभारंभ करेंगे

महिलाओं, किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए लगेंगे विशेषज्ञ स्वास्थ शिविर

नीमच 10 सितम्‍बर 2025, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खद्योत ने बताया, कि सशक्‍त नारी सशक्‍त परिवार अभियान के राष्ट्र व्यापी अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मध्यप्रदेश के धार जिले से करेंगे। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूम्बर 2025 तक प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी आयोजित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर, उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हैं। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, किशोरियों में पोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना। गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर (मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर), एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग, नेत्र रोग,कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग संबन्धी सेवाए भी इस पखवाडे में प्रदान की जावेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, कि इस अभियान के तहत 17 सितंबर 2025 को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाकर अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा साथ ही जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कर सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह उप स्वास्‍थ केन्द्रों पर स्वास्थ्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। सिविल अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों पर विशेषज्ञता एवं जागरूकता शिविर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहरी, ग्रामीण, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक,उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जाएंगे। उक्त शिविरों में विशेषज्ञ सेवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित की जावेगी।

===============

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर परामर्श शिविर सम्पन्न

नीमच 10 सितम्‍बर 2025, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्‍थ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय नीमच में 10 सितंबर आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष में रेडक्रॉस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस परामर्श शिविर में मानसिक मरीजों के बारे में एवं तनाव आत्महत्या और उनके बारे में परामर्श एवं उपचार दिया गया। इस परामर्श शिविर में टैली मानस हेल्पलाईन नंबर 14416(1800-891-4416) एवं मनहित अप के बारें में बताया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ.कृष्ण कुमार कारपेंटर एम.डी.साइकाइट्रिक मेडिकल कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज के सुपरीटेंडेंट डॉक्टर आदित्य बेरड, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खाद्योंत व सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील एवं डॉ.संगीता भारती, डॉ.दिनेश प्रसाद, डॉ.अंकुर नयन साइकेट्रिक डिपार्मेंट मनकक्ष से नर्सिंग ऑफिसर नितेश कुमावत उपस्थित थे। यह जानकारी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच द्वारा दी गई।

==================

अल्हेड़ पंचायत नें बनाया गार्डन,बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, चकरी और फव्वारा लगाया

नीमच 10 सितम्‍बर 2025, नीमच जिले की मनासा जनपपद की ग्राम पंचायत अल्हेड़ ने आंगनवाड़ी केंन्द्र व उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास एक सुंदर गार्डन विकसित किया हैं। गार्डन में सुसज्जित रंगीन रोशनी, फाउंनटेन (फव्वारा) व भगवान श्री भोलेनाथ जी की प्रतिमा और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी लगाए है। यह गार्डन ग्रामवासियों और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। स्वच्छता मद से बने इस गार्डन को ग्राम पंचायत ने मनासा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरुद्ध (माधव) मारू के मार्गदर्शन एवं ग्रामवासियों के सहयोग तैयार किया हैं। बगीचे में पौधे लगाए। सौंदर्यीकरण के लिए फाउंनटेन से स्‍थापित किया है। शाम होते ही फव्वारा चलाता है और उसमें से रंग बिरंगी रोशनी निकलती है। यहां की हरियाली लोगों को आकर्षित कर रही है। शाम होते ही ग्रामवासी बच्चों के साथ गार्डन पहुंच रहे हैं। गार्डन में बच्चों के लिए झूले,चकरी, बैठने की कुर्सियां और हरियाली की व्यवस्था हैं। शाम के समय बच्चों की चहल कदमी और परिवारों की मौजूदगी से गार्डन गुलजार हो जाता है। ग्राम पंचायत सरपंच श्री आनंद श्रीवास्तव ने बताया, कि ग्राम पंचायत ने गार्डन विकसित करने में सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया है। बाउंड्रीवॉल और प्रवेश स्‍थल पर स्वागत द्वार भी तैयार किया हैं। बच्चों के खेलकूद के लिए झूले और चकरी और रात में रोशनी के लिए लाइट लगाई हैं।

गांव के युवा हर विकास कार्य में पंचायत का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते है। कोई श्रमदान करने में पीछा नहीं रहता हैं। पंचायत की छोटी सी अपील पर युवा अपने अपने स्तर पर सहयोग करने में जुट जाते हैं। बडे बुजुर्गो का मार्गदर्शन भी पंचायत समय समय पर लेती और गांव विकास करती हैं। गांव को उत्कृष्ट कार्य करनें पर पुरस्कार भी मिल चुका हैं।

====================

पिपलिया रूंडी में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 10 सितम्‍बर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय पिपलिया रावजी द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर पिपलिया रुडी में आयोजित किया गया। शिविर में नेत्र रोग, मुख रोग, उदर रोग, त्वचा रोग,विबंध, श्वास,कास, प्रतिस्याय, रक्त अल्पता, अग्निमांद्य, अरुचि, आदि रोगों का नि:शुल्क इलाज किया और औषधियॉं वितरित की गई। साथ ही शिविर में दिनचर्या और तनाव से होने वाले रोगों और उनसे बचने के उपाय बताए। शिविर में कुल 48 बच्चों का परीक्षण कर, दवाई वितरण किया गया। शिविर में डॉ.आबिद खान, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, श्री गोपाल कृष्ण गंधर्व, एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

===================

जिले में तीन हजार प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य एक माह में पूर्ण करवाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं व कार्यो की समीक्षा

नीमच 10 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की। इस मासिक समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्रीमती प्रीती संघवी, जनपद सीईओ श्री आरीफ खान सहित ग्रामीण यांत्रि‍की सेवा के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में एन.आर.एल.एम.की समीक्षा में बताया, गया, कि पंख अभियान के तहत बाछड़ा समुदाय के 58 समूह गठित किए गये है। इनमें से 9 समूहों को सी.सी.एल. राशि, 41 समूहों को रिवाल्विंग फण्‍ड, जारी किया गया है। कलेक्‍टर ने एक माह में 6 समूहों को सी.सी.एल. राशि एवं 5 समूहों को सी.आई.एफ.फण्‍ड जारी करवाने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो की समीक्षा दौरान कलेक्‍टर ने आगामी एक माह में 2 हजार हितग्राहियों को व्दितीय किश्‍त, 2 हजार हितग्राहियों को तृतीय किश्‍त जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एक माह में मनासा विकासखण्‍ड में 1200 आवास, जावद में 1100 एवं नीमच में 800 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश भी सभी जनपद सीईओ और सहायक यंत्रियों को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने एन.आर.एल.एम. के परियोजना समन्‍वयक को जिले में 15 अक्‍टूबर तक 400 स्‍व सहायता समूहों को 4 करोड़ रूपये की राशि का सी.सी.एल. जारी करवाने के निर्देश दिए। मुद्रा लोन के 300 प्रकरणों को बैंकों में प्रस्‍तुत कर, स्‍वीकृति जारी करवाने के निर्देश भी दिए गये। कलेक्‍टर ने जिले में प्रगतिरत 907 व्‍यक्तिगत शोचालयों का निर्माण कार्य भी एक माह में अनिवार्यत: पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 15 दिवस में नेटशेड नर्सरी का कार्य पूर्ण करवाने तथा म.न.रे.गा.से प्रगतिरत 1500 कार्यो को एक माह में पूर्ण करवाकर, सी.सी.जारी करने के निर्देश भी कलेक्‍टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। एक बगिया मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यो की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि अच्‍छे फलदार बड़े पौधे जिनकी उँचाई अच्‍छी हो, लगवाए जाए। उन्‍होने एक बगियां मॉं के नाम के तहत सभी कार्यो का सत्‍यापन कर स्‍वीकृति जारी करने के निर्देश भी दिए।

======================

जिले में 2 अक्‍टूबर से दुग्‍ध उत्‍पादन को दो गुना करने के लिए दुग्‍ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान प्रारंभ होगा

नीमच 10 सितम्‍बर 2025, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा दुग्‍ध उत्‍पादन को दोगुना करने के लिए नस्‍ल सुधार, पशु स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण के प्रति पशुपालकों को जागरूक करने हेतु ”दुग्‍ध समृद्धि संपर्क अभियान” चलाया जा रहा है। उक्‍त अभियान तीन चरणों में संचालित किया जायेगा। प्रथम चरण में 10 या 10 से अधिक गाय एवं भैंस रखने वाले पशुपालकों से व्‍यक्तिश: संपर्क किया जायेगा। व्दितीय चरण में 5 या 5 से अधिक गाय एवं भैंस रखने वाले पशुपालक एवं तृतीय चरण में 5 से कम गाय एवं भैंस रखने वाले पशुपालकों से संपर्क किया जावेगा। इस अभियान के तहत प्रथम चरण में भारत पशुधन एप से प्राप्‍त 10 या 10 से अधिक गाय एवं भैंस रखने वाले पशु पालक से गृह भेंटकर सूची का सत्‍यापन जिले में पदस्‍थ सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी, मैत्री द्वारा पांच दिवस में किया जावेगा।

भारत पशुधन एप से प्राप्‍त 10 या 10 से अधिक गाय एवं भैंस वाले पशु पालकों की सूची अनुसार सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी, मैत्री द्वारा पशुपालक से गृह भेंट की जाएगी तथा सूची का सत्‍यापन किया जाकर पशुपोषण, पशु स्‍वास्‍थ्‍य एवं नस्‍ल सुधार के संबंध में प्रभावी रूप से पशुपालक को जागरूक करने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कितने पशुओं में टैग नहीं लगा है इसकी जानकारी भी एकत्रित की जावेगी। उक्‍त कार्य हेतु मैत्री को प्रति पशु पालक के मान से 5.00 रूपये की राशि दी जाएगी।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बताया, कि मैत्री द्वारा संपादित उक्‍त कार्य का भौतिक सत्‍यापन संबंधित क्षेत्र के पशु चिकित्‍सा सहायक शल्‍यज्ञ, पशु चिकित्‍सा विस्‍तार अधिकारी द्वारा किया जावेगा। पशु चिकित्‍सा सहायक शल्‍यज्ञ, पशु चिकित्‍सा विस्‍तार अधिकारी द्वारा किया जावेगा। पशु चिकित्‍सा सहायक शल्‍यज्ञ, पशु चिकित्‍सा विस्‍तार अधिकारी को न्‍यूनतम 10 प्रतिशत पशुपालक तथा न्‍यूनतम 5 गांव का सत्‍यापन अनिवार्य होगा।

जिले के उपसंचालक एवं जिला पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिले के प्रत्‍येक विकासखण्‍ड के न्‍यूनतम 2 ग्राम का भ्रमण कर, पशुपालकों से भेंटकर जानकारी का सत्‍यापन किया जायेगा। राज्‍य स्‍तर से जिले हेतु नियुक्‍त नोडल अधिकारियों द्वारा अपने जिले के प्रत्‍येक विकासखण्‍ड के न्‍यूनतम 2 गांवों का भ्रमण किया जाकर पशुपालकों से भेंटकर जानकारी का सत्‍यापन किया जायेगा। उपंसचालक, जिला पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी, संयुक्‍त संचालक तथा राज्‍य स्‍तर से नियुक्‍त नोडल अधिकारी आपस में समन्‍वय स्‍थापित कर पृथक-पृथक ग्रामों में भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे।

दुग्‍ध समृद्धि संपर्क अभियान में प्रत्‍येक जिले से मास्‍टर ट्रेनर का प्रशिक्षण राज्‍य पशुपालन प्रशिक्षण संस्‍थान, भोपाल में किया जाएगा। नीमच जिले से दो मास्‍टर ट्रेनर से प्रशिक्षण के लिए भेजा जावेगा। जिले के मास्‍टर ट्रेनर 15 एवं 16 सितम्‍बर को राज्‍य पशुपालन प्रशिक्षण संस्‍थान भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्‍त करेंगे। राज्‍य स्‍तर से प्रशिक्षित मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा 18, 19, 22 एवं 23 सितम्‍बर 2025 को जिले में विकासखण्‍ड स्‍तर पर डॉक्‍टर, एव्‍हीएफओ तथा मैत्री को प्रशिक्षण देंगे।

उप संचालक पशुपालन 25 सितंबर 2025 तक समस्‍त सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी तथा मैत्री का ग्रामवार एवं तिथि‍वार भ्रमण कार्यक्रम तैयार करेंगे। दुग्‍ध समृद्धि संपर्क अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ 2 अक्‍टूबर 2025 को होगा। जिसके अंतर्गत दुग्‍ध समृद्धि संपर्क अभियान की जानकारी 02 अक्‍टूबर 2025 की ग्राम सभा में ग्रामवासियों को दी जाएगी। 3 अक्‍टूबर 2025 से दुग्‍ध समृद्धि संपर्क अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत उपरोक्‍त कार्यक्रम अनुसार प्रारंभ होगा। अभियान की अवधि 3 अक्‍टूबर से 9 अक्‍टूबर 2025 तक रहेगी। प्रतिदिन किये गये कार्य की जानकारी संबंधित सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी, मैत्री द्वारा पोर्टल, गूगल शीट पर दर्ज की जावेगी। उक्‍त दर्ज जानकारी अनुसार राज्‍य स्‍तर पर स्‍थापित कॉल सेंटर द्वारा 2 प्रतिशत पशुपालकों का सत्‍यापन किया जायेगा। सत्‍यापन कार्य में समस्‍त जिलों के सभी विकासखण्‍डों को कवर किया जायेगा।

==================

जिले में पदस्‍थ अपर कलेक्‍टर एवं डिप्‍टी कलेक्‍टरों के मध्‍य नये सिरे से कार्यविभाजन

परियोजना अधिकारी शहरी विकास का दायित्‍व डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन को सौंपा

नीमच 10 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में पदस्‍थ अपर कलेक्‍टर एवं डिप्‍टी कलेक्‍टरों के मध्‍य नये सिरे से कार्यविभाजन आदेश जारी किया गया है। इसके तहत डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन को परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण का दायित्‍व सौंपा गया है। अपर कलेक्‍टर श्री बी.एस.कलेश को सर्म्‍पूण जिले की कानून व्‍यवस्‍था का प्रभारी अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन एवं राज्‍य निर्वाचन, कलेक्‍टोरेट की स्‍थापना शाखा , राहत एवं पुर्नवास, नाजीर सभी आयोग, टी.एल.,संपत्ति वाद, चरित्र सत्‍यापन जिला होमगार्ड, विधानसभा प्रश्‍न, कोलाहल नियंत्रण, आपदा, जेल, कोषालय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के जीपीएफ, डीपीएफ, पार्ट फाईनल स्‍वीकृति, फसल बीमा, उपार्जन, लायसेंस शाखा, देव स्‍थान, भू-अर्जन एवं विभागीय जॉंच शाखा, का दायित्‍व सौंपा गया है।

डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री पराग जैन को परियोजना अधिकारी शहरी विकास के साथ आरएम, राजस्‍व गणक, लोक परिसंपत्तियां, धारणाअधिकार, जिला योजना एवं सांख्यिकीय नीमच, जिला अस्‍पताल की प्रभारी व्‍यवस्‍थाओं के प्रभारी अधिकारी, पंख अभियान के नोडल अधिकारी, सूचना का अधिकार, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, आदि शाखाओं का दायित्‍व सौंपा गया है। डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे को भू-अभिलेख, जिला भू-प्रबंधक प्रभारी अधिकारी, बंगला बगीचा, अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, एससी-2, आवास, आरटीसी, नजूल शाखा, अल्‍प बचत, कर्मचारी कल्‍याण वित्‍त-2 लेखा, आदि शाखाओं का दायित्‍व सौंपा गया है।

डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री मयूरी जोक को विधानसभा नोडल अधिकारी, रेडक्रास, ब्रिस्‍क, क्रिस्‍क स्‍टेशनरी, लायब्रेरी, सीएस मानिट, सीएम हॉउस, जनसुनवाई, सामान्‍य शिकायत, सीपीजी एवं पीजी शिकायत, सीएम हेल्‍पलाईन, मंत्रीगण शाखा, एससी-1 शाखा, उपसंचालक सामाजिक न्‍याय का अतिरिक्‍त प्रभार एवं डीएमएफ का प्रभारी अधिकारी नियुक्‍त किया गया हैं। इसके अलावा सभी अधिकारी कलेक्‍टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गऐ दायित्‍वों का निवर्हन भी करेंगे।

===============

डायमंड रोटरी डाँडिया का भव्य आयोजन 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रोटरी डायमंड द्वारा नीमच शहर में भव्य डाँडिया का आयोजन 22 सितम्बर से 1अक्टूबर तक गांधी वाटिका में किया जा रहा है। अरुल अशोक गंगानगर प्रेजेंट्स डायमंड रोटरी डाँडिया में जो भी ग्रुप अपनी इंट्री कराना चाहते हो वे अतिशीघ्र अपनी ग्रुप इंट्री करा कर अपना स्थान निश्चित करे।
      नीमच शहर का एकमात्र भव्य डाँडिया जिसमे माताजी की विशाल प्रतिमा, खेलने वाले प्रतिभगियों के लिए विशाल पांडाल, आकर्षक लाइट डेकोरेशन, दर्शको के बैठने हेतु वी.आई.पी.गेलेरी की उचित व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी एवं खान पान की स्टॉल आकर्षक का केंद्र रहेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}