
==============
फसलों का सर्वे का आदेश जारी किया गया
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जिले में अतिवृष्टि, बाढ एवं प्राकृतिक प्रकोप से हुई फसल क्षति के सर्वेक्षण का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारो को दिए हैं। फसल क्षति के सर्वेक्षण हेतु राजस्व, कृषि, उद्यानिकी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी /कर्मचारियों का दल गठन कर एक सप्ताह में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करवायें । सर्वेक्षण कार्य में जनप्रतिनिधियों को शामिल कर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाये। प्रभावित किसानों को राहत राशि भी नियमानुसार वितरित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।