समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 11 सितंबर 2025 गुरुवार

अतिवृष्टि, बाढ़ एवं प्राकृतिक प्रकोप से हुई फसल क्षति सर्वेक्षण कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करें- कलेक्टर
रतलाम : बुधवार, सितम्बर 10, 2025
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जिले में अतिवृष्टि, बाढ एवं प्राकृतिक प्रकोप से हुई फसल क्षति के सर्वेक्षण का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारो को दिए हैं। फसल क्षति के सर्वेक्षण हेतु राजस्व, कृषि, उद्यानिकी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी /कर्मचारियों का दल गठन कर एक सप्ताह में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करवायें । सर्वेक्षण कार्य में जनप्रतिनिधियों को शामिल कर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाये। प्रभावित किसानों को राहत राशि भी नियमानुसार वितरित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
===========
कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित
रतलाम : बुधवार, सितम्बर 10, 2025

आज 10 सितंबर को तहसील कार्यालय रतलाम के शहर मीटिंग हॉल में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में कृषि विभाग के आर. ए. ई. ओ अधिकारी, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी संयुक्त रूप से उपस्थित थे। बैठक में जिले में हुई अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक के कारण हुई फसल नुकसानी पर अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से सर्वे कर क्षति का आकलन कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने, फसल नुकसानी पर नियमानुसार बीमा सहायता राशि की कार्यवाही में सहयोग करने, पटवारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गिरदावरी के कार्य को समयावधि में पूर्ण करने एवं कृषक फसल बीमा टोल फ्री नम्बर 1447, वाट्सअप नम्बर 7065514447 तथा क्रॉप इन्सोरेंस ऐप की जानकारी दिये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर श्रीमती आर्ची हरित द्वारा की गई। बैठक में तहसीलदार रतलाम शहर श्री ऋषभ ठाकुर एवं श्री मनोज चौहान, नायब तहसीलदार रतलाम शहर श्रीमती पिंकी साठे उपस्थित थी।
=========
नेशनल लोक अदालत हेतु प्रचार-प्रसार वाहन रवाना
रतलाम : बुधवार, सितम्बर 10, 2025,

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं सुश्री नीना आशापुरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन में 13 सितंबर 2025 को जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य सिविल एवं आपराधिक, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, बैंकों के ऋण वसूली प्रकरण, बी.एस.एन.एल, संपत्तिकर एवं जलकर के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु खण्डपीठे जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर पृथक-पृथक गठित की जाएगी।
आज 10 सितंबर को जिला न्यायालय रतलाम प्रांगण में सुश्री नीना आशापुरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम ए. डी. आर. से लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार-प्रसार वाहन संपूर्ण रतलाम शहर एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेंगे। प्रचार-प्रसार वाहनों में पैरालीगल वालेंटियर्स श्री सचिन गावड़े, श्री सुनील जमड़ा, श्री अफरोज मोहम्मद, श्री प्रदीप बिडवाल की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही श्री शैलेन्द्र गोठवाल, नगर निगम रतलाम द्वारा स्वयं के वाहन से नगर भ्रमण कर नगर वासियों को लोक अदालत के संबंध में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण, सचिव/न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम श्री नीरज पवैया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, सुश्री पूनम तिवारी एवं अधिवक्ता संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा सहित अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारी अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के समस्त कर्मचारीगण एवं अन्य समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे। सभी ने गु्रप बनाकर प्रचार-प्रसार हेतु रैली निकाली। रैली शहर के मुख्य चौराहों से होकर गुजरी और सभी के द्वारा लोक अदालत के स्लोगन की तख्ती हाथ में लेकर रैली निकाली गई।
इसके अतिरिक्त नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर बैनर लगवाये गए है। प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रसारित जिंगल तथा विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन तथा पैरालीगल वालेंटियर के द्वारा आमजन तक पहुंच बनाकर उन्हें लोक अदालत आयोजन की व्यापक जानकारी दी जाएगी। उक्त लोक अदालत में विभिन्न विभागों जैसे एम.पी.ई.बी. विभाग, नगर पालिक निगम, बैंकों के मामलों इत्यादि में विभिन्न प्रकार के शुल्कों में छूट प्रदान की जा रही है। जिसके लिये संबंधित विभाग से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य प्रकरण तथा (वाद पूर्व) प्री-लिटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु प्रस्तुत किए जा रहे है। लोक अदालत के माध्यम से मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति दावा, धारा 138 एन.आई.एक्ट, पारिवारिक मामले, समझौता योग्य आपराधिक एवं सिविल मामलों का निराकरण कराया जा सकता है। आमजन से अपील की जाती है कि उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत में भाग लेकर अपने प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में समझौते के माध्यम से निराकरण कराकर लाभ प्राप्त करें।
=========
12 सितंबर को होगा ‘‘ उमंग दिवस’’ का आयोजन
रतलाम : बुधवार, सितम्बर 10, 2025,
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त शा. हाईस्कूल/उ.मा.वि में 12 सितंबर 2025 को उमंग दिवस का आयोजन किया जाएगा। उमंग दिवस का आयोजन उमंग है तो जिन्दगी में रंग है की थीम पर आयोजित होगा। यह दिवस नई ऊर्जा, नई उमंग एवं नए उत्साह सहित स्वर्णिम अवसर को भुनाने का समय है। इस दिवस पर उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस से संबंधित 8 उत्साहवर्धन एवं प्रेरणादायी गतिविधियों का आयोजन होगा। विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दल विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण भी करेगें।
==========
मेरा युवा भारत द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन
रतलाम : बुधवार, सितम्बर 10, 2025,

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत के तत्वावधान में 9 सितम्बर 2025 को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य श्री वाय. के. मिश्रा थे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना था। सभी वक्ताओं ने युवाओं को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं-स्किल इंडिया, मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, डिजिटल इंडिया अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लाभ उठाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर उद्योग विभाग से सहायक प्रबंधक आयुषी बैरागी, स्वास्थ्य विभाग मेनेजर भारती रावत, जिला रोजगार कार्यालय सहायक ग्रेड-3 अनूप खटवानी, आई.टी.आई. रतलाम टीपीओ प्रफुल्ल सोनाकर, पीएनबी मार्केटिंग ऑफिसर सोम्य कुमावत, उच्च शिक्षा विभागजिला संगठक, रासेयो डॉ. एस. एस. मोर्य, उ.प्र. शिक्षा विभाग सहा. प्राध्यापक हितेश सांखला, सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र सोलंकी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
===============
सफलता की कहानी चिकित्सक की सजग़ता से प्रसूता की जान बचाई गई
रतलाम : बुधवार, सितम्बर 10, 2025,
कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते है, यह साबित कर दिखाया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी के मेडिकल ऑफिसर डॉ दीपक मेहता एवं उनकी टीम ने। सी एम एच ओ डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि रावटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर मंगलवार की प्रसव हेतु कांता पति रमेश चारेल निवासी बांसवाड़ा (बहन बेटी सिंगत/रावटी) को परिजन लेकर आये।
जहाँ ड्यूटी डॉ दीपक मेहता व श्रीमती पूजा धाकड़ द्वारा जाँच में पाया कि कांता चारेल गंभीर एनीमिया से ग्रस्त है। जिसका पुनः हीमोग्लोबिन कराने पर उसका हीमोग्लोबिन स्तर 5 ग्राम ही आया। ड्यूटी डॉ व स्टाफ द्वारा काँता को खून की कमी की गंभीर स्थिति को बताते उसे रतलाम परिवहन वाहन से रेफर कर इसकी सूचना हेल्प डेस्क पर दी गई। लेकिन जब कांता चारेल को उसके परिजन बिना बताए अस्पताल से घर ले गए । जिसकी सुचना लेबर रूम ड्यूटी प्रभारी पूजा धाकड़ नर्सिग ऑफिसर द्वारा डॉ दीपक मेहता को दी गई ।
मामले में सूचना थाना रावटी को देकर सबंधित कि जानकारी सीएचओ / एएनएम/ आशा कार्यकर्ता को दी गई। पुलिस बद्रीलाल चौहान ने जानकारी निकाली तो यह बात सामने आई कि प्रसूता उसके नजदीकी रिश्तेदार के यहा है और उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल डॉक्टर दीपक मेहता व उनकी टीम कांता के यहाँ एम्बुलेंस के साथ रवाना हुई। घर पहुंच कर देखा तो उसकी प्रसव स्थिति के चलते अस्पताल ले जाने में विलंब हो सकता था। उसका तत्काल प्रसव कराया गया व शुरुआती उपचार के साथ उसे उसके पीहर से रतलाम जिला चिकित्सालय भेजा गया। इस तरह डॉ दीपक मेहता मेडिकल ऑफिसर रावटी व उनकी टीम के प्रयास से एक जच्चा बच्चा को होने वाली संभावित हानि से बचा लिया गया ।
डॉ दीपक मेहता ने बताया कि सामान्यतः गर्भवती महिला मे हीमोग्लोबिन का स्तर 11.5 ग्राम या उससे अधिक होना चाहिए। 7 ग्राम या उस से कम हीमोग्लोबिन स्तर होना गंभीर एनेमिया की श्रेणी मे आता है। जिसमे प्रसूता की जान को भी खतरा हो सकता है।