
झालावाड़ में नशे के साम्राज्य पर प्रहार, मुकेरी मोहल्ले में तस्करों के घरों पर जमींदोज कि कार्यवाही


झालावाड़। जिले में नशे के कारोबार को जड़ से मिटाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार की सुबह प्रशासन ने झालरापाटन के मुकेरी मोहल्ले में दो कुख्यात तस्करों आज़ाद और रईस के आलीशान आशियानों पर बुलडोज़र चला दिया। सुबह का सन्नाटा टूट गया जब भारी पुलिस जाप्ते के बीच पीला पंजा गरजा और देखते ही देखते तस्करों के लाखों रुपये के सपनों के महल मलबे के ढेर में तब्दील हो गए। मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और पूरे इलाके में खौफ और हैरानी का माहौल छा गया।
इस निर्णायक कार्रवाई में डीएसपी हर्षराज सिंह, तहसीलदार नरेंद्र मीणा सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद रही। याद रहे कि महज़ एक माह पहले ही पुलिस ने इन दोनों तस्करों को लोहे की आड़ में 3 करोड़ रुपये की मादक पदार्थों की तस्करी करते रंगे हाथों दबोचा था। गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस ने इनके काले साम्राज्य को ध्वस्त करने का बीड़ा उठा रखा था। इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि नशे का धंधा करने वालों के लिए अब जेल और बुलडोज़र ही इंतज़ार कर रहे हैं।