रतलामतालराजनीति

कांग्रेस पार्टी ने अतिवृष्टी से खराब हुई फसल व बीमा राशि के लिए दिया ज्ञापन एस डी एम आलोट दिया 

कांग्रेस पार्टी ने अतिवृष्टी से खराब हुई फसल व बीमा राशि के लिए दिया ज्ञापन एस डी एम आलोट दिया 

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

–नगर और क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते रवि की फसल कई जगहों पर खराब हो गई है जिसके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतिवृष्टि और पीले मोजैक की बीमारी के कारण सोयाबीन की फसल में नुकसान हुआ है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में गुरुवार को फसलों का उचित सर्वे करवाने विगत 3 वर्षों से किसानों को फसल बीमा नहीं मिलने एवं खराब हुई फसलों के मुआवजा को लेकर एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाजपा को आडे हाथ लेते हुए सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया। इस दौरान समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं किसान एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए एवं जमकर नारेबाजी की इसके बाद एसडीएम रचना शर्मा ने किसानों की बातें सुनी और उन्हें सर्वे की जानकारी देते हुए कहा कि सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। सभी पटवारी फील्ड में है वहीं बीमे की राशि के बारे में भी उन्होंने अस्वस्थ किया। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें ज्ञापन दिया और अपनी मांग रखी इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेताओं ने तहसील कार्यालय पर अपने-अपने उद्बोधन में सरकार को आड़े हाथों लिया वहीं धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओं ने वोट चोर गदी छोड़ नारे भी लगाए बता दे की नगर और क्षेत्र में अति दृष्टि के चलते कई जगह पर फसल खराब हो चुकी है तो वहीं कई जगहों पर पीले मोजेक की बीमारी होने के कारण पौधों में फलिया नहीं आई है। जिससे अपहलन की स्थिति निर्मित हो गई है वहीं बारिश के चलते भी फसलों को नुकसान हुआ है। इसको लेकर पूरे प्रदेश में जगह-जगह पर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में किसने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं। उसी के चलते गुरुवार को आलोट में भी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान विद्युत मंडल के द्वारा आलोट नगर में स्मार्ट मीटर जो लगाए गए हैं उनसे उपभोक्ता काफी परेशान है। बिजली के बिल अत्यधिक आने के कारण लोगों की जेब पर ढाका पड़ रहा है इसको लेकर भी यूथ कांग्रेस के अशोक पंचाल ने बताया कि नगर में जो स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं वह उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबक बन रहे हैं और भारी मात्रा में बिल आने के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमने पहले भी स्मार्ट मीटर को लेकर चेतावनी दी थी परंतु विद्युत विभाग के द्वारा अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है अगर शीघ्र ही स्मार्ट मीटर को लेकर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो युवक कांग्रेस एवं संपूर्ण कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। नगर में जितने भी स्मार्ट मीटर लगे हैं उनकी होली जलाई जाएगी इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोवर्धन सिंह तंवर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अशोक पांचाल किसान नेता रमेश पाठक पार्षद अशोक खींची किसान नेता करण सिंह राठौड़ बगदीराम यादव शंकर सिंह परिहार सहित जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह परिहार मानस चावला आदि नेता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}