
सिंगोली -(मुकेश जैन) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेगूं-रावतभाटा की ओर से आगामी 17 सितम्बर 2025 को बोराव में आयोजित होने वाले “संविधान बचाओ एवं वोट चोरी रोको – किसान सम्मेलन” का पोस्टर विमोचन कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष पारस जैन के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर पारस जैन ने कहा कि यह सम्मेलन किसानों के हक़, दलितों की अस्मिता और संविधान की रक्षा के संकल्प को नई दिशा देगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान समय में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन सरकार ने न तो गिरदावरी करवाई और न ही मुआवज़ा उपलब्ध कराया। इसी मुद्दे को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के बड़े नेता – सुखजिंदर सिंह रंधावा (प्रभारी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस), गोविन्द सिंह डोटासरा (प्रदेश अध्यक्ष , राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी), टीकाराम जुली (नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा) और उदय लाल आंजना (पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री) शिरकत करेंगे।आयोजकों का कहना है कि यह सम्मेलन केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि “किसान मुआवज़ा आंदोलन की गूंज” है, जो खेत-खलिहानों से निकलकर लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई को मज़बूत करेगा।सम्मेलन को लेकर किसानों, युवाओं, दलितों और समाज के हर वर्ग में उत्साह देखा जा रहा है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आमजन से सपरिवार इस ऐतिहासिक सम्मेलन में शामिल होकर लोकतंत्र की आवाज़ को बुलंद करने की अपील की है।