शहडोल में बीजेपी नगर परिषद अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

शहडोल में बीजेपी नगर परिषद अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश
शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र में बीजेपी नगर परिषद अध्यक्ष मौसमी केवट पर रविवार को ट्रैक्टर से जानलेवा हमला किया गया। घटना उस समय हुई जब मौसमी अपने घर के पास सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध होने का विरोध कर रही थीं। कथित ट्रैक्टर चालक शकील ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, लेकिन मौसमी ने साहस दिखाते हुए ट्रैक्टर के सामने से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
इस दौरान उन्हें पैर में चोट आई, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी ले जाया गया। मौसमी ने यह हमला राजनीति से प्रेरित बताया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से महिला जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद नगर में तनाव का माहौल है और भाजपा कार्यकर्ता दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।