नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 सितंबर 2025 मंगलवार

विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक दिलीपसिंह परिहार

नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मुलाकात की और उन्हें नीमच जिले में अतिवृश्टि व पीले मोजक रोग से सोयाबीन की फसल को हुए नुकसान के लिए सर्वे मुआवजा का मांग पत्र, नगरपालिका नीमच में विभिन्न विकास कार्यों हेतु अनुदान का मांग पत्र, भादवामाता में कॉरिडोर निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि का मांग पत्र, नीमच विधानसभा में पिकनिक स्पॉट विकसित करने का मांग पत्र सौंपा और नीमच जिले को सीएम सुगम परिवहन सेवा में शामिल करने का आग्रह किया। साथ ही श्री परिहार ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को प्रधानमंत्री आवास नीमच, चीताखेड़ा-जीरन मार्ग भूमि पूजन, नवीन औद्योगिक क्षेत्र कार्यों का भूमि पूजन, कन्या महाविद्यालय में खेल स्टेडियम का भूमि पूजन का पत्र सौंपकर नीमच आने का न्यौता दिया। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शीघ्र ही कार्यवाही करने और नीमच आने का आश्वासन दिया। इस अवसत पर नपाध्यक्ष स्वाति चौपडा भी उपस्थित थीं।

========

किसी भी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का भुगतान लंबित ना रहे-डॉ.यादव

मुख्‍यमंत्री ने दिए अभियान चलाकर, पेंशन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश

समाधान ऑनलाईन में मुख्‍यमंत्री ने 12 जिलों के आवेदकों से किया संवाद

नीमच 8 सितम्‍बर 2025,मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन में आए 12 जिलों के चिन्हित प्रकरणों पर आवेदकों से संवाद कर उनकी शिकायतों का निराकरण कराया। इस मौके पर मुख्‍य सचिव श्री अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना एवं अन्‍य वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उप‍स्थित थे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।

समाधान ऑनलाईन में मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने अभियान चलाकर, लंबित सभी पेंशन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि कोई भी पेंशन का प्रकरण लंबित ना रहे। जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को समय पर लाभ मिलना चाहिए। उन्‍होने अभियान चलाकर जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसुति सहायता योजना के लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।

नीमच में एन.आई.सी.कक्ष में आयोजित इस वीडियों कांफ्रेसिंग में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, श्री बी.एस.कनेश सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।

===========

कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग सभी विभागीय योजनाओं में इस माह अंत तक शतप्रतिशत लक्ष्‍य पूर्ति सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की ए.पी.सी.संबंद्ध विभागों की योजनाओं की समीक्षा

नीमच 8 सितम्‍बर 2025, पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी विभाग सभी विभागीय योजनाओं में इस माह अंत तक शतप्रतिशत लक्ष्‍यों की पूर्ति सुनिश्चित करें और हितग्राहियों को लाभांवित करें। पशुपालन विभाग, पशुओं के उपचार और टीकाकरण के कार्य में तेजी लाए और सभी उपचार योग्‍य पशुओं का उपचार सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में ए.पी.सी.समूह के सभी विभागों बैठक में विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की मासिक प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव सहित ए.पी.सी.समूह के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव सहित ए.पी.सी.समूह के सभी विभागों में अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे बैंक शाखाओं से सतत समन्‍वय व संवाद कर, विभागीय योजनाओं में बैंकों में प्रस्‍तुत प्रकरणों में स्‍वीकृति एवं हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण तत्‍परतापूर्वक करवाए। बैठक में जिला केंद्रीय बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिए गये, कि वे पशुपालन के.सी.सी.के सहकारी बैंक शाखाओं में लंबित सभी 7 हजार 700 प्रकरणों में इसी माह के.सी.सी.जारी करवाना सुनिश्चित करें।

उपसंचालक पशुपालन को जिले में इस माह 20 हजार पशुओं में नस्‍ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान एवं सेक्‍स सोर्टेड सीमन का लक्ष्‍य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गये। बैठक में मत्‍स्‍य पालन, कृषि रबी फसल की तैयारी, रबी में उर्वरक की उपलब्‍धता, फसल बीमा योजना, नैनो, यूरिया का वितरण की भी समीक्षा की गई। कलेक्‍टर ने रबी में सहकारी बैंक को 40 हजार, विपणन संघ के 10 हजार एवं कृषि विभाग को 10 हजार इस तरह कुल 50 हजार नैनो यूरिया की बाटल वितरण का लक्ष्‍य प्रदान करते हुए इसी रबी सीजन में किसानों को नैनो, यूरिया की बाटल वितरित करने के निर्देश दिए।

===========

डी.एम.द्वारा आगामी त्‍यौहारों को दृष्टगित रख जिले में प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी

नीमच 8 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा व्‍दारा नीमच जिले में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय नागरिकता सुरक्षा 2023 की धारा 163(1) के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किया गया है। इस प्रतिबंधात्‍मक आदेश के अंतर्गत आगामी पर्व यथा नवरात्रि, दुर्गाष्टमी, रामनवमी, दशहरा, वाल्मिकी जयंती, धनतेरस, दीपावली, डॉ.सैयदाना साहब, गोर्वधन पूजा गुरूनानक जयंति जन्‍म दिवस इत्यादि त्यौहारों के मद्देनजर फेसबुक, व्‍हाटसअप,(X) एक्‍स, यु-ट्यूब, इंस्‍टाग्राम, टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया साईट्स पर आपत्तिजनक पोस्‍ट, सामग्री डालने, लाईक्‍स, कमेंटस एवं शेयर करने पर प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किया गया हैं।

जिला दण्‍डाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में विभिन्न मोबाइल कंपनियों, विक्रेताओं द्वारा बिना आवश्यक दस्तावेजों के सिम वितरित करने पर प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किया गया हैं। कोई भी मकान मालिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक, प्रबंधक अपने मकान अथवा संस्थान को उस समय तक किराए पर नहीं देंगे, जब तक, कि किरायेदार का पूर्ण विवरण संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रस्तुत नहीं कर देते। नीमच जिले के समस्त होटलों, लॉज धर्मशाला के मालिक, प्रबंधक तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक, प्रबंधक उनके द्वारा नियोजित कर्मचारीगण, नौकर, चौकीदार, सुरक्षागार्ड आदि के निवास स्थान, चालचलन आदि का विवरण अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य संस्थान के मालिक किसी भी व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठान में काम पर रखने के पूर्व उसका सम्पूर्ण विवरण व आवश्यक जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को देंगे।

जिले के शासकीय अथवा निजी ठेके पर चल रहे निर्माण कार्य, चाहे वे किसी भी स्वरूप के हो, ठेकेदार द्वारा नियोजित स्थायी अथवा अस्थायी कर्मचारियों को अस्थाई रूप से दैनिक मजदूरी पर बाहर से लाकर काम पर लगाये गये श्रमिकों, मजदूरों की सम्पूर्ण जानकारी उनके स्थाई पते सहित 07 दिवस में संबंधित थाना प्रभारी को प्रस्तुत करेंगे। आगामी त्यौहारो एवं विभिन्न आयोजनों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का पालन किया जाना आवश्यक होगा।

आगामी त्यौहारों एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों (फायर आर्म्‍स), घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्तोल, रिवाल्वर, बल्‍लम, खंजर, शमसीर या अन्य किसी भी प्रकार के हथियार, जिससे जन साधारण को चोट पहुंच सकती है या जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं कर सकेगा, चाहे वह व्यक्ति लायसेंसधारी ही क्यों न हो। आगामी त्‍यौहारों के दौरान प्रभाव से धार्मिक, आयोजनों, जुलुस, रैली आदि की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी के लेना अनिवार्य होगा। यदि कोई उपरोक्‍त आदेश का उल्‍लंघन करते हुए पाया गया, तो उसके विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा(1) के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जावेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 5 नवम्‍बर 2025 तक प्रभावशील रहेगा।

=========

जावद क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में आज 9 सितंबर से शुरू होगी ए.आई. शिक्षा

6 माह का बेसिक प्रशिक्षण, के बाद स्पेशलाइजेशन का मिलेगा मौका

नीमच 8 सितम्‍बर 2025 पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से जावद क्षेत्र में अब शिक्षा के साथ, स्वास्थ्य एवं कृषि में AI Technology के इंटीग्रेशन के नवाचारों का शुभारंभ आज 09 सितंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे कृषि उपज मंडी, जावद में किया जा रहा है । विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि नवाचारों के क्रम में प्रोजेक्ट दीप – 1500 बच्चों के लिए कौशल प्रशिक्षण,हेल्थ ऐप – फेस स्कैनिंग से 14 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण,सेवा से प्रसन्नता अभियान – द्वितीय चरण,कृषि उपज मंडी में डोम का लोकार्पण, ₹1.25 करोड़ लागत से किसान भवन का भूमिपूजन किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में मुख्‍यअतिथि के रूप में श्री विनय सहस्त्रबुद्धे एवं डॉ. विजय भटकर (सुपर कंप्यूटर के जनक) उपस्थित रहेगे। विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आव्‍हान किया है।

जावद विस क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को इसी माह से ए.आई. की शिक्षा दी जाएगी। 9 सितंबर को जावद कृषि मंडी में योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके लिए जावद के 30 सरकारी स्कूलों में विशेष आईसीटी लैब भी तैयार की गई है। विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त आनॅलाइन व ऑफलाइन शिक्षा दी जाएगी।

जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया, कि वे लंबे समय से बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। क्षेत्र के इच्छुक बच्चों को जापानी शिक्षा दी जा रही है। इसी क्रम में अब सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को आधुनिक एआई की शिक्षा देने की तैयारी है। इसके लिए प्रसिद्ध कम्प्यूटर वैज्ञानिक, आईटी लीडर पद्मश्री विजय भटकर की महाराष्ट्र नॉलेज ऑफ कॉरपोरेशन के साथ मिलकर विशेष कोर्स तैयार किए हैं। शुभारंभ 9 सितंबर सुबह 11.30 बजे कृषि मंडी परिसर में होगा।

बच्चों की शिक्षा पर होने वाला खर्च विधायक श्री सखलेचा वहन करेंगे। करीब 30 स्कूलों में आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला) लैब भी तैयार है। जहां पुणे के विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन व ऑफलाइन आधुनिक रोजगार मूलक कम्प्यूटर, एआई, साइबर सिक्योरिटी सहित 150 से अधिक विषयों की शिक्षा देंगे।

विधायक श्री सखलेचा ने बताया कि हमारा लक्ष्य है बच्चों को 18 साल की उम्र तक स्वयं के पैरों पर खड़ा करना। ऑनलाइन रोजगार के लिए कई कोर्स हैं। इसमें बच्चों को ऑनलाइन बिजनेस, डिजिटल फ्री लॉसिंग, ट्रैक्स रिटर्न, नेटवर्क लिंक डेवलप करने, लैंग्वेज लर्निंग जैसी कई शिक्षा दी जाएगी। प्रसिद्ध कम्प्यूटर वैज्ञानिक, आईटी लीडर पद्मश्री विजय भटकर की

महाराष्ट्र नॉलेज ऑफ कॉर्पोरेशन के अनुबंध किया है । वह भी शिक्षा देने के बाद प्लेसमेंट देंगे। भविष्य में जावद के विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा का उपयोग कर जमाने के साथ आगे बढ़ने एवं देश को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

*सॉफ्टवेयर का दिया जाएगा प्रशिक्षण- कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। प्रथम चरण में 1500 बच्चों को शिक्षा देने की योजना है। स्कूली समय के बाद दिन में दो घंटे विशेष क्लासेस लगेंगी। इसमें बच्चों को पहले के 6 माह बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद अगले छह माह में विषय विशेष की शिक्षा दी जाएगी। इसमें 150 करीब कोर्स तैयार किए हैं। इसमें एआई से हेल्थ सेक्टर, एग्रीकल्चर, रोजगारमूलक कोर्स हैं। इस दौरान कई तरह की जानकारी भी दी जाएंगी। इस तरह आधुनिक सॉफ्टवेयर तैयार करने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

__00__

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}