पीपीगंज की नौवीं कक्षा की छात्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में आक्रोश

पीपीगंज की नौवीं कक्षा की छात्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में आक्रोश
गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के माथाबारी साखी की रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा महिमा सहानी (15) की सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा खोराबार थाना क्षेत्र में अमरदीप स्कूल के पास हुआ, जब महिमा एक बाइक पर सवार थी और एक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में महिमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक धर्मेंद्र सहानी घटना के बाद फरार हो गया।महिमा सुबह अपने घर से पीपीगंज में स्थित बापु इंटर कॉलेज में पढ़ाई के लिए निकली थी। स्कूल पहुंचने के बाद उसने तबीयत खराब होने की बात कहकर छुट्टी ली और घर जाने के लिए निकली। सूत्रों के द्वारा पता चला वह घर हीं गई और धर्मेंद्र सहानी के साथ बाइक पर कड़जहा चौकी क्षेत्र की ओर चली गई। इसी दौरान अमरदीप स्कूल के पास यह दुखद हादसा हो गया।महिमा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने जसवल माथाबारी सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे पीपीगंज थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने इस मामले में खोराबार थाने में तहरीर दी है।महिमा अपने परिवार में दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार युवक की तलाश में जुट गई है।