कार्रवाईझालावाड़राजस्थान

फर्जी तरीके से एयरटेल कंपनी सिम बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 सिम बरामद की 

फर्जी तरीके से एयरटेल कंपनी सिम बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 सिम बरामद की 

 

भवानीमंडी । पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त एयरटेल सीम विक्रेता के खिलाफ साइबर सैल झालावाड व भवानीमंडी पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए 10 एयरटेल कंपनी की 5G सिम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया । आरोपी ग्राहकों कि जानकारी के बिना उनकी आईडी से DOT के KYC के नियमों का उल्लंघन कर एक से अधिक बार KYC कर एक से अधिक फर्जी सीमें षड़यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी से एवं कुटरचित पूर्वक जारी करता था ।

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि साइबर अपराध में लिप्त सीम विक्रेता (POS) विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिले के सभी थानाधिकारीयो को थाना स्तर पर टीम गठित कर साइबर अपराधो में लिप्त आपराधियों की धरपकड करने के लिए निर्देशित किया गया था । जिसके अन्तर्गत पुलिस थाना भवानीमंडी टीम द्वारा ग्राहकों कि जानकारी के बिना उनकी आईडी से DOT के KYC के नियमों का उल्लंघन कर एक से अधिक बार KYC कर एक से अधीक फर्जी सीमे षडयंत्रपूर्वक धोखाधड़ी से एवं कुटरचित पूर्वक जारी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफतार किया गया उसके कब्जे से 10 AIRTEL कम्पनी की 5G सीम जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई।

थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया की मुखबीर से सुचना मिली कि कोई सीम विक्रेता ग्राहकों कि जानकारी के बिना उनकी आईडी से सीम जारी करता है, जिस पर कार्यवाही करते हुए सुचना की तस्दीक हेतु मुखबीर द्वारा करवाई गई, बिना दस्तावेज के एक एयरटेल कंपनी की सिम , सिम विक्रेता महेश मीना पुत्र श्री नानुराम मीना जाति मीना उम्र 30 साल निवासी टगर मोहल्ला भवानीमंडी से मंगवाई गयी , गोपनीय सूचना की तस्दीक व जानकारी एकत्रित करने के पश्चात भारत माता पार्क पहुंचा जहां पर मुखबीर द्वारा सीम विक्रेता (POS) को सीम लाने हेतु भेजा तो मुखबीर को सीम विक्रेता (POS) ने एयरेटल कंपनी की 9 मोबाईल सीम 1000 रूपये प्रति सीम के हिसाब से दी गयी।

इस प्रकार विक्रेता द्वारा DOT के KYC के नियमों का उल्लंघन कर एक से अधिक बार KYC कर एक से अधिक फर्जी सीमे षड़यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी से एवं कूटरचित पूर्वक जारी करने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधडी व सूचना प्रोधानिकी (संशोधन) अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस ने आम नागरिकों से कीअपील:-

पुलिस ने नगर के लोगों से अपील की है कि वह अपने नाम पर जारी सभी सिम कार्ड की जांच संचार साधी ऐप के माध्यम से कर लेवे । अनावश्यक या जाली सिम कार्ड की रिपोर्ट कर उन्हे बंद करवाएं, साइबर फाड रोकने मे भागीदार बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}