समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 सितंबर 2025 सोमवार

///////////////////////////////////////
ए.डी.एम.श्री कलेश ने किया रामपुरा में विसर्जन मार्ग का निरीक्षण
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नीमच 7 सितंबर 2025, अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश ने रामपुरा में विसर्जन स्थल तक के रास्ते का पैदल निरीक्षण किया। परंपरागत मार्ग अति संवेदनशील है, जिस पर 5 मस्जिद और लगभग 14 मंदिर है, पुलिस बल के साथ राजस्व अमला तैनात हैं। उक्त मार्ग पर रात्रि 10 बजे से 2 बजे तक जुलूस, झांकी एवं बड़ी मूर्तियां विसर्जन हेतु निकलेंगे। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेंद्र सिसोदिया अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
=================
जिले में अब तक औसत 1107.9 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 7 सितम्बर 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 1107.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 912 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 1052.5.मी., जावद में 1110 मि.मी., सिंगोली में 1336.1 मि.मी. एवं मनासा में 933 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 757 मि.मी.जावद में 1091 मि.मी.एवं मनासा में 888 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 7 सितम्बर 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में नीमच में 11 मि.मी, जावद में 7, मनासा में 8 मि.मी एवं सिंगोली में 2.2 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।
==============