हत्या के प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी के साथ एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

हत्या के प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी के साथ एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर।पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री टी.एस.बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री जितेन्द्र सिह भास्कर के निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 04.09.2025 को नयापुरा क्षेत्र मे घटित हत्या के प्रयास की घटना के मुख्य आरोपी सहित एक अन्य आरोपी इस प्रकार कुल दो आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.09.2025 को फरियादी जावेद शाह पिता जाकिर शाह उम्र 25 साल निवासी नूर कालोनी मन्दसौर द्वारा समीर उर्फ पगली पिता रफीक मेवाती निवासी नयापुरा मन्दसौर, सोहेल पिता रफीक मेवाती निवासी नयापुरा, सेन पिता पप्पु खा, हसनेन, सिद्दीक, रशीद, रफीक, सोहेल निवासी नयापुरा के खिलाफ हत्या के प्रयास की घटना की रिपोर्ट लेख करता हुए बताया था कि घटना दिनांक 04.09.2025 के रात्री मे 10.30 बजे फरियादी अपने दोस्त शोएब व मुस्तफा के साथ महाराणा प्रताप चोराहा से नयापुरा होते हुए जा रहा था तभी आर.के. हास्पीटल के पास उपरोक्त आरोपीयान द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर फरियादी पर जान से मारने की नियत से हमला किया जिसमे समीर द्वारा फरियादी को चाकू मारकर घायल किया था । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओ मे अपराध क्रमांक 458/2025 धारा 109,126(2),296,115(2),351(3),3(5) बीएनएस 2023 का अपराध पंजीबध्द किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया । उपरोक्त आरोपीयो द्वारा मारपीट के दोरान पत्थरबाजी भी की थी जिस पर से एक अन्य अपराध पंजीबध्द किया गया । उपरोक्त घटना से शहर मे धार्मिक पर्वो के आयोजन होने के कारण कानून व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति निर्मित होने की परिस्थिति बनी थी जिसे शीघ्र नियंत्रित किया गया ।
उपरोक्त घटना के पश्चात लगातार पुलिस टीमे आरोपीयो की तलाश हेतु उनके मिलने के स्थान पर रवाना हुई थी तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर भी उपरोक्त आरोपीयो की सरगरमी से तलाश की जा रही थी । इसका परिणाम यह रहा कि उपरोक्त आरोपी को मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 06.09.2025 को रात्री के समय घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लिया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जाकर गिरफ्तार किया गया जिन्हे आज दिनांक को माननीय न्यायालय मन्दसौर पेश किया जाकर आरोपीयो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपीः- 01. सोहेल उर्फ शोएब पिता अब्बु खां जाति मुस्लमान उम्र 25 साल निवासी नयापुरा मन्दसौर
02. समीर उर्फ पगली पिता रफीक मेव उम्र 23 साल निवासी नयापुरा मन्दसौर
सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक पुष्पैन्द्र सिह राठौर थाना प्रभारी कोतवाली मन्दसौर, उनि.उमेश व्यास, उनि.कुलदीप सिह, आर.463 हरीश राठोर, आर.236 भानुप्रताप सिह, आर.861 नरेन्द्र सिह, आर.200 शेषमल नागदा, आर.771 वीपी सिह, आर.580 जितेन्द्र मालोदे की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा प्रथक से पुरुस्कृत किया जावेगा ।