दिन भर चला गणेश विसर्जन का सिलसिला रात्रि में अखाड़ा प्रदर्शन

दिन भर चला गणेश विसर्जन का सिलसिला रात्रि में अखाड़ा प्रदर्शन


ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि महेश भटेवरा एवं गाव के नागरिकों द्वारा स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल संचालक दशरथ जी प्रजापत को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया दिन में गांव कि 25 मुर्तियां भेक्तेश्वर महादेव स्थित शिवना घाट पर विसजर्न हुए ग्राम पंचायत भावगढ़ द्वारा शिवना नदी पर लाइट ट्युब रस्सी आदि कि व्यवस्था कि गई थी साथ ही बरसाती टेंट भी लगाए गए थे सुरक्षा कि दृष्टि से पटवारी अंकित भदौरिया भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन कोटवार गोताखोर एवं पत्रकार उपस्थित रहे नायब तहसीलदार वन्दना हरीत ने माके पर पहुंच कर जायजा किया ।
रात्रि में अखाड़ा प्रदर्शन किया गया साथ ही 15 मुर्तियां शिवना नदी में विसर्जित कि गई ग्राम पंचायत भावगढ़ एवं गांव के नागरिकों ने अखाड़ा संचालक रामचंद्र जी राठौड़ भावगढ़ थाना T i वर सिंह कटारा S i सुरेन्द्र सिंह को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया तत् पश्चात् अखाड़ा प्रदर्शन किया गया काफी संख्या में लोग अखाड़ा देखने पहुंचे बाइक स्टंट शरीर में में सुई धागा डाल कर उसमें फुल डाल कर माला बनाई गई वहीं देखने में आया कि गांव कि बेटियों ने भी अखाड़े में तलवार घुमाई शिवना नदी में गणेश जी कि मुर्तियां विसजन करने आए तो आजाद मोहल्ले में वाहनों कि भीड लग गई हनुमान जी से लेकर शितला माता मन्दिर तक वाहन ही वाहन नजर आ रहे थे ।भावगढ़ बनी करजु माऊखेड़ी आदि गांवों से गणेश जी कि मुर्तियां विसजन करने भक्तजन आए मुर्ति को ट्युब पर रख कर विसजर्न कि गई जुलूस में पटवारी ग्राम पंचायत भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन एवं भावगढ़ पत्रकार कि अहम भूमिका रही।