भोपालमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में डायल 112 से मिलेंगी 10 सुविधाएं,  जल्द ही एयर एंबुलेंस कि भी सुविधा मिलेगी, 

मध्य प्रदेश में डायल 112 से मिलेंगी 10 सुविधाएं,  जल्द ही एयर एंबुलेंस कि भी सुविधा मिलेगी, 

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में वन नेशन-वन इमरजेंसी नंबर डायल-112 अब तक पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी बुनियादी सेवाओं से जुड़ा हुआ है, लेकिन अब इसमें सीएम एयर एंबुलेंस सेवा को भी जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। इस पहल से गंभीर मेडिकल इमरजेंसी में केवल 112 डायल करने पर मरीज को एयर एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। इससे खासकर दूरस्थ इलाकों और प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों की जान बचाने की संभावनाएं बढ़ेंगी। इसके अलावा स्टेट कमांड सेंटर एनएचएआई एंबुलेंस और आरबीआई करेंसी चेस्ट सेवा को भी डायल-112 से जोड़ने का प्लान तैयार कर रहा है। नेशनल हाईवे पर होने वाले सड़क हादसों में कॉल करते ही नजदीकी हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी। जीपीएस से लैस इन एंबुलेंसों को कंट्रोल रूम से ट्रैक किया जाएगा और कालर को लगातार अपडेट मिलेगा।

आपातकालीन सेवाओं की पहुंच होगी मजबूत-:

डायल-112 के माध्यम से जल्द ही आरबीआइ करेंसी चेस्ट सेवा भी इंटीग्रेट की जाएगी। इसका उद्देश्य नकदी से जुड़े अपराधों, कैश वैन पर हमले या करेंसी चेस्ट में किसी आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित मदद सुनिश्चित करना है। इस योजना से प्रदेश में आपातकालीन सेवाओं की पहुंच और सुरक्षा प्रणाली दोनों मजबूत होंगी।

वर्तमान में डायल- 112 से जुड़ी हैं 10 सेवाएं-:

पुलिस आपातकालीन सेवा – 100

स्वास्थ्य/ एम्बुलेंस सेवा – 108

अग्निशमन सेवा – 101

महिला हेल्पलाइन – 1090

नेशनल सायबर क्राइम हेल्पलाइन – 1930

रेल मदद हेल्पलाइन – 139

एमपीआरडीसी- एक्सिडेंट रिस्पांस सर्विस (हाईवे, टोल नाका) – 1099

राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन – 1079

राज्य परिवहन विभाग पेनिक बटन

सीएम हेल्पलाइन महिला एवं चाइल्ड- हेल्पलाइन – 1098

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}