नोएडा में इथेनॉल और मदिरा उद्योग में निवेश व तकनीकी विकास पर हुआ मंथन

नोएडा में इथेनॉल और मदिरा उद्योग में निवेश व तकनीकी विकास पर हुआ मंथन
नोएडा उत्तर प्रदेश डिस्टलर्स एसोसिएशन (यूपीडीए) के तत्वावधान में शुक्रवार को नोएडा में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यूपीडीए अध्यक्ष और एआईजील बिजनेस हेड एस.के. शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में इथेनॉल उत्पादन, यूपीमेड और भारत मेड मदिरा उद्योगों में निवेश, तकनीकी प्रगति और राजस्व वृद्धि की संभावनाओं पर चर्चा करना था।संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से इथेनॉल उत्पादन इकाइयों की गुणवत्ता, नई तकनीकों का उपयोग और उद्योग के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। धामपुर शुगर बायो के सीईओ मुकुल शर्मा और बिजनेस हेड प्रशांत तिवारी ने इथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
यूपीडीए के जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि यह संगोष्ठी उद्योग और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का एक मंच है। अध्यक्ष एस.के. शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश आज इथेनॉल और मदिरा उत्पादन में देश का एक मजबूत केंद्र बन चुका है। उन्होंने पूर्वांचल में महिलाओं को मदिरा फैक्ट्रियों में रोजगार प्रदान करने की पहल को उद्योग के लिए मील का पत्थर बताया।
संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने नई तकनीकों, उत्पादन में सुधार और निर्यात संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। प्रयागराज से आमंत्रित आबकारी पत्रिका के निदेशक प्रेम शंकर मिश्रा ने कहा कि सरकार की पारदर्शी नीतियों से उद्योग का चहुंमुखी विकास हो रहा है।कार्यक्रम में उद्योगपतियों, विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। यूपीडीए ने भविष्य में उत्तर प्रदेश को इथेनॉल और मदिरा उद्योग में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।