गुरुद्वारा प्रबंधन समिति को पंजाब में मदद के लिए दी आर्थिक मदद

शामगढ़। नगर के मुस्लिमो ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मिलादुन्नबी के दिन शुक्रवार शाम को गुरुद्वारा पहुँच कर पैगम्बर मोहम्मद साहब के मोहब्बत और इंसानियत के पैगाम को लेकर पंजाब में आई बाढ़ में पीड़ित परिवार की मदद की लिए हाथ बढ़ाकर गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय देकर गरुद्वारे पहुँच कर गुरूद्वरा प्रबंधन समिति को आर्थिक मदद की और बाढ़ पीड़ितों के लिए अरदास की। गरुद्वारे प्रबंधन समिति से जुड़े तेजवंत सिंह खालसा ने बताया कि मुस्लिम समाजजन आये और उन्होंने जो हिंदुस्तान की परंपरा रही है मदद में एक दूसरे का हाथ बढ़ाकर मदद करना उनकी इस पहल का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा पूरे देश मे दयाभाव और मदद की भावना बनी रहे।