असामाजिक मानसिकता रखने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

असामाजिक मानसिकता रखने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
सीतामऊ। समाजसेवी एवं दबंग नेता अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज परमार इंदौर को मिल रही जान से मारने की धमकियों के संदर्भ में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने समाजसेवी, दबंग प्रखर नेता एवं अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज परमार, जो कि हिंदूवादी विचारधारा रखते हैं, को पिछले कुछ समय से जिहादी मानसिकता रखने वाले संगठनों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार टेलीफोन कॉल्स एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। तथा मंदसौर जिले में अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग छात्रावासों में हो रही अनियमिताओं एवं समस्याओं का निराकरण के करने के लिए मुख्यमंत्री एवं मंदसौर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सीतामऊ एसडीएम कार्यालय नायब तहसीलदार पंकज गंगवाल को अखिल भारतीय मालवीय मेहर बलाई समाज युवा संगठन जिला मंदसौर अध्यक्ष विनोद मेहर, पूर्व जिला अध्यक्ष समरथ गहलोत द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ समाजसेवी श्री अर्जुनसिंह मेहर सुवासरा मंडी एवं मालवीय युथ फाउंडेशन जिला अध्यक्ष सावन मकवाना पाल्या मारू द्वारा किया गया।
ज्ञापन में श्री मनोज परमार इंदौर समाज में गरीब, शोषित पीड़ित अजा वर्ग अत्याचार एवं लव जिहाद आदि सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। इसी कारण असामाजिक तत्व उनके विरुद्ध षड्यंत्र कर रहे हैं तथा उनकी जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। श्री मनोज परमार को तत्काल प्रभाव से पुलिस सुरक्षा (गनमैन सहित) उपलब्ध कराए जाने हेतु आवश्यक आदेश जारी करने कि मांग कि गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक खींची पिपलिया मंडी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री अर्जुनसिंह मेहर सुवासरा मंडी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामचंद्र मालवीय खजूरी मांडा, जावद जनपद पंचायत प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सीतामऊ जनपद पंचायत सदस्य प्रकाश सोलंकी जमुनिया, मालवीय युथ फाउंडेशन जिला अध्यक्ष सावन मकवाना पाल्या मारू, रामचंद्र मालवीय, डॉ जगदीश मालवीय तुमडावदा, घनश्याम देवड़ा संभाग अध्यक्ष, समरथ गहलोत, प्रकाश सोलंकी जमुनिया, जगदीश चौहान पत्रकार, सावन मकवाना, शंभूलाल परिहार, मनोहर भाटी, अनिल भाटी, संजय मालवीय, गोपाल मालवीय खजूरी चंद्रावत, सुनील भाटी, गोपाल मालवीय, लोकेश मालवीय, अरविंद मालवीय, अरविंद बोराना, सनी मालवीय, राजू मालवीय, राहुल सूर्यवंशी खेताखेड़ा, पवन मालवीय रोहित मालवीय, दिलीप मालवीय आदि समाज जनों ने उपस्थित रहे।



