शामगढ़मंदसौर जिला
शामगढ़ में भगवान श्री कृष्ण के वेवाण और निकली आकर्षण झांकियां

विधायक डंग अखाड़ा खेलते हुए आए नजर
शामगढ़। नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री बाल गोपाल का पदार्पण कर वेवाण निकाले गए।इस दिन को डोल ग्यारस के नाम से भी जाना जाता है यह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 11 दिनों बाद आती है डोल ग्यारस को परिवर्तनी एकादशी या जलझूलनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन माता यशोदा ने बालक श्रीकृष्ण का जलवा पूजन किया था।इसी मान्यता के चलते शामगढ़ में प्रतिवर्ष ढोल ग्यारस के रूप में झांकियां निकाली जाती है यह झांकियां काफी संख्या में निकलती है इसमें हैरत अंग्गेज अखाड़ों एवं कई आकर्षक झांकी के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु के साथ निकाली इस दौरान अखाड़े के कलाकार के साथ विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी अखाड़े का करतब दिखाया।
वैवाण और कलाकारों भक्तों का मेला नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए नगर में निकाली गई जहां भक्तों ने जगह-जगह स्वागत अभिनंदन एवं ठाकुर जी कि पूजा आरती कि उसके पश्चात नगर के मुख्य मंदिरों से आए वेवाण श्री कृष्णा तलैया पर पहुंचें ,जहां पर कई प्रकार के आयोजन देखने को मिले। इन आकर्षक झांकियां को इनाम दिया गया प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


