मंदसौरमंदसौर जिला

श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप की एक दिवसीय धार्मिक पर्यटन यात्रा सआंनद सम्पन्न

माँ त्रीकुटा के दर्शन क़र ऐतिहासिक कोटा के पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण

नाहरगढ़ :- श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप मंदसौर के सदस्यों का एक दिवसिय धार्मिक पारिवारिक टूर आयोजित किया गया,ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती मंजू अशोक रत्नावत , सचिव श्रीमती आशा श्याम घाटिया , कोषाध्यक्ष श्रीमती संतोष नवदीप गुप्ता ने जानकारी देते हुवे बताया की ग्रुप के 60 सदस्यों ने टूर का लाभ लिया!

पारिवारिक टूर मंदसौर से बस के माध्यम से राजस्थान के प्रसिद्ध कोटा नगर के लिए प्रस्थान किया,रास्ते मे मनोरंजक कपल गेम, गायन, डांस व मस्ती भरे माहौल मे ग्रुप कोटा पंहुचा,पोरवाल भवन वल्लभवाड़ी कोटा पहुंचने पर सभी सदस्यों का ढ़ोल ढमाकों से गुलाब की पंखुडीयों से पुष्प वर्षा क़र लालकालीन वेलकम किया गया, ग्रुप के सभी सदस्यों ने मस्त रिमझिम के मौसम मे ढ़ोल की थाप पर भरपूर जोश के साथ जमकर नृत्य किया,उसके पश्चात ग्रुप ने बड़े ही आस्था और उल्लासपूर्ण माहौल में माँ त्रीकुटा पर्वत पर प्राकृतिक दिखने वाली गुफा मे माँ वेष्णोदेवी देवी व विभिन्न देवी देवताओं के दर्शन पूजन किये व उसके बाद ग्रुप आक्सीजोन पार्क (जिसे अब सिटी पार्क के नाम से जाना जाता है ) पंहुचा जहाँ शुद्ध हवा व प्राकृतिक सौन्दर्य से लेबलज जांगिग ट्रेक,सुन्दर पुल व ग्लास हाउस का दीदार किया व फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफ़ी का जमकर आंनद लिया !

इसके पश्चात विश्व प्रसिद्ध चम्बल रिवर फ्रंट पर ग्रुप ने माँ चम्बल की 225 फिट की संगमरमर की मूर्ति व वहां बनाये गए विभिन्न देश विदेश की कलाकृतियों जिनमे जवाहर घाट पर जवाहरलाल नेहरू की सबसे बड़ी मूर्ति,खूबसूरत थाई मंदिर,जोड़ियक घाट,84 खम्भो की छतरी, तारागढ़ फ़ोर्ट,5 साहित्यकारो की प्रतिमा, सिलिकान वेळी,ब्रम्हा घाट,विभिन्न प्रकार के फव्वारे,सिंह घाट पर संगमरमर के 9 शेर को निहारा एवं लेज़र व फाउंटेन शो का आनंद लिया, पोरवाल भवन पर पद्मावती पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने सभी सदस्यों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया,इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों के लिए नास्ता, हाई टी व डिनर की शानदार व्यवस्था इस टूर के लिए बनाये गए प्रोजेक्ट चेयरमेनो श्रीमती संगीता कृष्णकांत मोदी, श्रीमती रमा अनिल चौधरी, श्रीमती सुनीता गोविन्द मुजावदिया, श्रीमती संध्या राजेंद्र घाटीया, श्रीमती अनीता जगदीश गुप्ता,श्रीमती मंजू महेंद्र मुजावदिया के सहयोग से की गईं उपरोक्त जानकारी श्रीमती ललिता मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने दी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}