मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 02 सितंबर 2025 मंगलवार

भारी बारिश के चलते राजस्व अधिकारी सतत् भ्रमण पर

जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जिले में कोई जनहानि या पशुहानि नही हो इसके लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशनुसार राजस्व अधिकारी नदी/नालों, पुल/पुलियाओं पर सतत् निगरानी रखे हुए है। एसडीएम, तहसीलदार/नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर आमजन को बाढ़ की स्थिति में नदी/नाले पार नहीं करने एवं पुल /पुलियाओं पर बाढ़ का पानी होने की स्थिति में आवागमन नहीं करने के लिए समझाईश दे रहे है।

एसडीएम रतलाम ग्रामीण विवेक सोनकर ने ग्राम नामली में जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। एसडीएम आलोट सुनिल जयसवाल ने बड़ावदा क्षेत्र में निरीक्षण कर जायजा लिया। एसडीएम आर्ची हरित ने ग्राम जड़वासा का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने भदवासा का निरीक्षण कर भदवासा-सीखेड़ी मार्ग पर पानी होने से आवागमन पूर्णतः बंद करवाया। सैलाना में पुलिस, नगर परिषद एवं राजस्व अमले द्वारा जल निकासी करवाई गई। तहसीलदार जावरा पारस वैश्य ने ग्राम उदीयाखेड़ी में पुल पर बाढ़ का पानी होने से रास्ता बंद करवाया। तेलनी नदी कुंदनपुर के पुल पर बाढ़ का पानी होने से आवागमन बंद कर शासकीय सेवकों द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है।

========

अतिवृष्टि से खेतों में जल भराव होने की स्थिति में किसानों के लिए आवश्यक सलाह

जिले में विगत 01 सप्ताह से हो रही अनवरत बारिश से निचले खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है खेतों में जल भराव होने से फसलों के पीली पड़ने एवं जड़ सड़न रोक लगने की आशंका रहती है अतः इस नुकसान से फसलों को बचाने के लिए किसान भाई अपने खेत के पानी का जल निकास करें ताकि फसलों को जल भराव से कोई नुकसान नहीं हो।

बदली युक्त मौसम होने से वर्तमान में कई क्षेत्रों में पीला मोजेक (सफेद मक्खी) अधिकतर पुरानी प्रजातियों जैसे JS-9560, JS-335 में अधिक मात्रा में प्रकोप दिखाई देतो है। सर्वे के दौरान पता चला है कि सोयाबीन की नई प्रजाति RVSM-2011-35, JS-7172, तथा कम अवधि वाली फसले NRC- 150, NRC-165 की स्थिति किसानो के खेतों में अच्छी है जल भराव होने से खेत में जड़ सड़न, फली झुलसा, एन्थ्रोक्नोज तथा सफेद मक्खी से फैलने वाले पीला मोजक असर देखा गया है। विषेशज्ञों ने किसानो को सुझाव दिया है कि जहां खेतों में पानी भर गया है वहां तुरंत जल निकास की व्यवस्था करे जहां बिमारियों का प्रकोप हो रहा है वहा बीटा सायफलाथिन + इमिडाक्लोरोप्रिड + मिली या प्रोपेनोफॉस 500 मिली या लेमडायसायलोथ्रिन. थायोमेथाक्साम 125 मिली/ हेक्टेयर छिड़काव करें।

किसान भाई कीटनाशक दवाई खरीदते समय दुकानदार से पक्का बिल ले तथा दवाई की बोटल पर लिखे गये निर्देशों को पड़कर ही उपयोग करे। खेतों में दवाई छिडकते समय मुंह पर मास्क लगाकर ही छिड़काव करें। किसान भाई अतिवृष्टि से जलभराव होने की स्थिति में फसल खराब होने पर टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर जीटी पांईट(ग्राउंड टूथिंग) अनिवार्यतः करवाए।

==============

श्री कनक मल कांठेड़ का देवलोक गमन देहदान की घोषणा के बाद राजकीय सम्मान के साथ मिला गॉड ऑफ ऑनर ’’

श्री कनकमल कांठेड़ का 01 सितंबर 2025 (सोमवार) को देवलोक गमन हो गया। परिवारजन एवं स्वर्गीय श्री कांठेड़ की इच्छानुसार देहदान की घोषणा की गई थी। शासकीय स्वषासी चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय में श्री कांठेड का देहदान किया गया। देहदान प्रपत्र में श्री कांठेड की पत्नी श्रीमती लता कांठेड द्वारा सहमति प्रदान की गई। शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार पुलिस बल की टुकड़ी द्वारा श्री कांठेड के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया एवं उनके परिजन को 26 जनवरी/15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।

संजीवनी फाउंडेशन जावरा और लायंस क्लब जावरा के श्री यश जैन एडवोकेट के माध्यम से कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से चर्चा कर शासकीय कार्यवाही पूर्ण की गई। देहदानी को गॉड ऑफ ओनर का सम्मान देते हुए उनकी अंतिम यात्रा को सम्पन्न कराया गया, इसके पश्चात लायंस क्लब जावरा के वाहन से देहदानी श्री कांठेड़ के पार्थिव शरीर को रतलाम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां पर मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा श्री कांठेड़ को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही परिवार को देहदान एवं नेत्रदान का स्मृति चित्र देकर अनुमोदना की गई।

===========

12 घंटे गुलाब चक्कर आकांक्षा हाट में नान स्टाप चलेगी संगीत एक्स्प्रेस

माँ कालिका का आशीर्वाद लिए संगीतमय रतलाम जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के प्रयासों से आकांक्षा हाट के तहत पुरातन कालीन ऐतिहासिक धरोहर गुलाब चक्कर में 3 सितम्बर 2025 सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक 12 घंटे अनवरत सुमधुर गीतों भरी स्वर तरंगों की थाप पर मैत्री भाव लिए रतलाम संगीत घरानों का जन अभियान एक मंच साझा कर नान स्टाप संगीत एक्सप्रेस का आयोजन नगर की समस्त संगीत संस्थानों द्वारा महायज्ञ में सामूहिक आहुति देकर नया इतिहास बनाएंगे।

==========

आकांक्षा हाट गुलाब चक्कर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ प्राकृतिक गुणों से युक्त सामग्री को किया जा रहा पसंद

रतलाम जिले में आकांक्षा हाट का आयोजन गुलाब चक्कर में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में आकांक्षा हाट का आयोजन 29 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 11:00 से रात्रि 10:00 बजे तक किया जा रहा है। हाट में प्राकृतिक गुणों से युक्त भोज्य सामग्री जैसे कच्ची घानी का मूंगफली का तेल, सरसों का तेल, नारियल का तेल, तुवर दाल, चने की दाल, खादी के वस्त्र, कलात्मक चित्रात्मक  अभिव्यक्तियों  पर आधारित फ्रेम/पेंटिंग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रोटीन एवं विटामिन युक्त आहार सामग्रियों का प्रदर्शन सहित अनेक प्रकार के व्यंजन, लोक संस्कृति से परिपूर्ण श्रृंगार सामग्री, प्राकृतिक दूध, शुद्ध देसी घी, गिर गाय का घी, आटा, नमकीन सहित अनेक सामग्रियों का विक्रय स्टॉल पर किया जा रहा है। आकांक्षा हाट में आमजन बड़ी संख्या में आकर अपनी पसंद और जरूरत अनुसार सामग्री क्रय करने के साथ ही गुलाब चक्कर में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रमों का लुत्फ भी उठा रहे हैं।

हाट में प्रतिदिन 7:30 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही है इस क्रम में रविवार को कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एसपी श्री अमित कुमार की उपस्थिति में राग रंग म्यूजिकल ग्रुप भोपाल द्वारा गीत संगीत आधारित रचनात्मक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। दल के कलाकारों में सुमित शर्मा, जयदीप सरकार , श्रीमती रत्ना शर्मा , विलियम लॉरेंस, संजय व्यास , श्रीमती सोनाली शर्मा ने फिल्मी गीतों पर आधारित प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

1 सितंबर को मनीष सोनी म्यूजिक ग्रुप एवं माय फ्रेड्स म्युजिकल ग्रुप, 2 सितंबर को महेन्द्र शर्मा म्यूजिकल ग्रुप एवं अनमोल स्वर सफर म्युजिकल ग्रुप, 3 सितंबर को उत्कर्ष म्यूजिकल ग्रुप एवं म्युजिक मेकर्स आर्केस्ट्रा ग्रुप, एवं 4 सितंबर को सुरताल म्यूजिकल ग्रुप एवं आराधना म्यूजिकल इंवेंट द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

============

01 जून से लेकर आज दिनांक तक सर्वाधिक औसत वर्षा सैलाना में 1571.00 मि.मी दर्ज की गई

कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 49.88 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 11 मि.मी., जावरा में 54 मि.मी., ताल 18 मि.मी.,  पिपलोदा में 60 मि.मी, बाजना में 47 मि.मी., रतलाम में 46 मि.मी., रावटी में 72 मि.मी और सैलाना में 91 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 982.88 मि.मी दर्ज की जा चुकी है। सर्वाधिक औसत वर्षा सैलाना में 1571.00 मि.मी दर्ज की गई।

============

मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के अधिकारी नियुक्त

सचिव, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देश के अनुपालन में पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने अधिकारियों को जिले की पंचायतों के लिए रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पदाभिहित किया है। पुनरीक्षण हेतु पंचायतों के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व), सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार, अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर को नियुक्त किया गया है।

आयोग के निर्देश अनुसार 01 जनवरी 2025 की स्थिति में प्रत्येक ग्राम पंचायत की 01 जनवरी 2025 की स्थिति में तैयार फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाना है। समस्त ग्राम पंचायतों की 01 जनवरी 2025 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार है। 01 जनवरी 2025 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षित करने की प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न की जायेगी।

प्रथम चरण में कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन और अपडेशन किया जाएगा। कंट्रोल टेबल में संशोधन होने पर अनुसार मतदाताओं को संबंधित संशोधित क्षेत्रों में शिफ्ट करने की कार्यवाही की जाएगी। द्वितीय चरण में विधानसभा की सूची में बढ़े हुए मतदाताओं को संबंधित ग्राम पंचायतों में जोड़ा जायेगा, विलोपित मतदाताओं को हटाया जायेगा और संशोधित मतदाताओं की जानकारी को संशोधित किया जाकर एकीकरण उपरांत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा एवं फोटोरहित एवं फोटोसहित मतदाता सूची की तीन प्रतियों में डी.व्ही. डी. तैयार कर तथा डी.व्ही. डी की दो प्रतियां ज्वेल केस में आयोग को भेजा जायेगा। तृतीय चरण में दावे आपत्ति प्राप्त की जाकर उनका निराकरण किया जाकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

===============

आई.टी.आई. रतलाम में युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार, एवं स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 3 सितंबर को

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल द्वारा युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 03 सितम्बर  को शासकीय आई.टी.आई़ रतलाम में रखा गया है, जिसमे 08 से 10 निजी क्षेत्र की कम्पनियां द्वारा  अप्रेंटिसशिप, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जावेगी। इस युवा संगम मेले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जायेगा।

युवा संगम रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा मेनेजर, मशीन आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, ट्रेनी, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सुपरवाईजर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, मैकेनिक, सर्वेयर, हेल्पर, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई.उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष है। युवा संगम रोजगार मेलें मे भाग लेने वाली कम्पनियों में जी.आर. इण्डस्ट्रीज, टाईगर सिक्योरिटी, गीताजंली मोटर्स (आयशर), पेटीएम, पत्रिका, अंकेलसरिया आटोमोबाईल रतलाम, जस्ट डायल, स्काई इन्टप्राईजेस इन्दौर, एसकेएच टेक इण्डिया प्रा.लि. मेहसाना गुजरात, रिलायबल फर्स्ट एडकॉन प्रा. लि. अहमदाबाद आदि।

इच्छुक आवेदक 03 सितम्बर  बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो समग्र आई डी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बॉयोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}