कैम्पियरगंज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की बैठक सम्पन्न, अतहर हुसैन जिला संयुक्त मंत्री मनोनीत

कैम्पियरगंज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की बैठक सम्पन्न, अतहर हुसैन जिला संयुक्त मंत्री मनोनीत
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) जनपद गोरखपुर के कैम्पियरगंज तहसील के सभी विद्यालयों के शाखाध्यक्षों और शाखा मंत्रियों की एक बैठक बापू इंटर कॉलेज, पीपीगंज में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की।बैठक में प्रदेश महामंत्री राजीव यादव, जिलाध्यक्ष सृष्टि राज दूबे, उपाध्यक्ष राजकुमार और मीडिया प्रभारी रत्नेश यादव ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित किया। वक्ताओं ने संगठन के विस्तार और एकजुटता पर बल देते हुए शिक्षकों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।बैठक में सर्वसम्मति से अतहर हुसैन को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) जनपद गोरखपुर का जिला संयुक्त मंत्री मनोनीत किया गया। अतहर हुसैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मजबूत करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर राज कुमार कन्नौजिया, लालचंद पाल, करुणा शंकर मिश्र, अजय कुमार, पवन कुमार पाण्डेय, चन्द्रभान सहित कई शिक्षकों ने नवनियुक्त जिला संयुक्त मंत्री अतहर हुसैन को बधाई और शुभकामनाएं दीं।