मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 01 सितंबर 2025 सोमवार

////////////////////////////////

सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल व्यक्ति के गोल्डन ऑवर मे त्वरित उपचार हेतु राहवीर योजना

मंदसौर 31 अगस्‍त 25/ स्वास्थ्य विभाग मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि, सड़क दुर्घटना में पीड़ित घायल व्यक्ति के सही समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण घायल व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने मे आम नागरिकों को यह भय रहता है कि वे भी पुलिस कार्यवाही के भागी बन जायेंगे अर्थात घायल को अस्पताल पहुंचाने की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा पुछताछ की जायेंगी, जिस कारण आम नागरिक चाहते हुवे भी पुलिस कार्यवाही के भय से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में ले जाने से कतराते है किन्तु ऐसा नही है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25 हजार रूपये एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है।

शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में त्वरित उपचार कराने के उद्देश्य से गुड सेमेरिटन योजना लागू की गई है ताकि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से पीड़ित को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान की जा सकें। इस योजनांतर्गत सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को राहवीर की परिभाषा मे शामिल किया गया है। सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाने वाले राहवीर को राशि 25 हजार रूपये एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना से सड़क दुर्घटना मे गम्भीर घायल व्यक्ति का त्वरित उपचार संभव हो सकेगा वही प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपये के कारण नवयुवा एवं आम आदमी पीड़ित की मदद के लिये तत्पर रहेंगे, जिससे सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की जान भी बचेगी, सड़क दुर्घटना मे होने वाली मृत्युदर में कमी परिलक्षित हो सकेंगी।

============

माँ तुझे प्रणामयोजना के तहत युवाओं से आवेदन आमंत्रित

मंदसौर 31 अगस्त 2025/खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से माँ तुझे प्रणामयोजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं, ऐतिहासिक, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है, जिससे उनमें देशभक्ति की भावना और गहरी हो सके।

वर्ष 2025-26 हेतु चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक जिले के प्रत्येक विकासखंड से 5 युवक और 5 युवतियों का चयन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा। चयन के लिए शासन द्वारा 5 विधाएं निर्धारित की गई हैं जिनमें एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेल, स्काउट-गाइड तथा मेधावी छात्र शामिल हैं। इन विधाओं के अंतर्गत आने वाले युवाओं का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा।

इस योजना में 15 से 25 वर्ष तक आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 31 दिसम्बर 2026 की स्थिति में की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 6 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक युवक-युवतियां आवेदन पत्र एवं अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रेवास देवड़ा रोड, मंदसौर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

=================

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर 31 अगस्‍त 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

==================

विमुक्त वर्ग के युवा स्‍वरोजगार हेतु लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें

मंदसौर 31 अगस्‍त 25/विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।

अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।

=====================

जिले के सर्वोत्कृष्ट कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन 15 सितम्बर तक आमंत्रित

मंदसौर 31 अगस्त 25 /परियोजना संचालक आत्मा, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि, आत्मा (एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी) योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए सर्वोत्कृष्ट कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

इस योजना के तहत जिले से 05 कृषकों का चयन कर प्रत्येक को 10 हजार का पुरस्कार एवं एक कृषक को सर्वोत्कृष्ट कृषक पुरस्कार स्वरूप 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।

यह पुरस्कार उन कृषकों को दिया जाएगा जिन्होंने अपने खेत में नई कृषि तकनीकियों का सफलतापूर्वक उपयोग कर उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि की है तथा उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि से आय बढ़ाने के नवाचार किए हैं।

कृषक भाई आवेदन पत्र संबंधित विभाग जैसे कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं कृषि अभियांत्रिकी इत्यादि विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 है।

==========

“हर घर स्वदेशी–हर युवा उद्यमी” से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव : मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया

मंदसौर 31अगस्त 25 / महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि “स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान” केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह भारत की आत्मा से जुड़ा हुआ सशक्त आंदोलन है। यह अभियान हमें आत्मनिर्भरता, आर्थिक समृद्धि, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि “हर घर स्वदेशी–हर युवा उद्यमी” की अवधारणा को अपनाकर ही भारत को आत्मनिर्भरता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है। सुश्री भूरिया भोपाल स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षण, प्रशिक्षण एंव अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) में अखिल भारतीय महिला शोध, प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी का मंत्र

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “आत्मनिर्भर भारत अभियान”, “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” जैसे प्रयास स्वदेशी की परंपरा को नई ऊर्जा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में व्यापारियों को ‘स्वदेशी उत्पाद बेचना है’ का संकल्प लेकर बोर्ड लगाने के लिए भी प्रेरित किया है, जो छोटे व्यवसायों को नई दिशा देगा।

स्थानीय कारीगरों के समर्थन की अपील

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में जनता से आग्रह किया कि सार्वजनिक आयोजनों और धार्मिक अवसरों पर देश में बने वस्त्र और सामग्री का ही उपयोग करें। उन्होंने दीपावली जैसे त्योहारों में स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों से बनी सामग्री खरीदने और मोल-भाव न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल छोटे व्यापारियों और कारीगरों को प्रोत्साहन देगा, बल्कि मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में अग्रणी बनाएगा।

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक श्री सतीश कुमार, भोपाल महापौर श्रीमती मालती रॉय, NITTTR भोपाल के निदेशक प्रो. चंद्र चारु त्रिपाठी, मंच की अखिल भारतीय महिला प्रमुख श्रीमती अर्चना मीना, सह प्रमुख डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी और डॉ. रश्मि विजय कुमार सहित देशभर से आईं महिला उद्यमी उपस्थित रहीं।

=================

पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर 1 से 6 सितंबर तक यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण

मंदसौर 31 अगस्त 25 / उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर 1 से 6 सितंबर तक विशेष सीएलसी चरण होगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए, यह प्रवेश का अंतिम चरण है।

आयुक्त उच्च शिक्षा श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि समस्त प्रवेश “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर प्रदान किए जायेंगे और यह सुविधा केवल रिक्त सीटों के लिए ही होगी। रिक्त सीटों की जानकारी विद्यार्थी के लॉगिन एवं महाविद्यालय के लॉगिन पर प्रदर्शित होंगी। पंजीकृत विद्यार्थी सम्बंधित महाविद्यालय में सीधे प्रवेश शुल्क जमा करके प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

विद्यार्थी जिस महाविद्यालय में प्रवेश चाहते हैं, वहां सीट रिक्त होने पर सीधे महाविद्यालय पहुँच कर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी, प्रवेश के विषय में समस्त जानकारी अथवा अन्य किसी समस्या के लिए संबंधित महाविद्यालय के हैल्प सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं। नवीन पंजीकृत विद्यार्थी, केवल एक महाविद्यालय में पंजीयन करा सकेंगे। विद्यार्थी सम्बंधित महाविद्यालय के हैल्प सेंटर पर वेरिफिकेशन के बाद, शुल्क जमा कर उसी दिन प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

मेजर, माइनर के अतिरिक्त अन्य विषय में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की पात्रता, विश्वविद्यालय अपने स्तर पर निर्धारित कर सकेंगे। समस्त सम्बंधित प्राचार्यों को विश्वविद्यालय से समन्वय कर इनके पात्रता निर्धारण की कार्यवाही करनी होगी। यह प्रक्रिया 1 से 6 सितंबर तक ही होगी। उक्त प्रक्रिया के अंतर्गत 6 सितंबर को शाम 5 बजे तक प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि 6 सितंबर को निर्धारित समय के बाद किसी भी दशा में प्रवेश मान्य नहीं होंगे।

=============

लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने अभियान चला रही है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेशवासियों को दी राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की शुभकामनाएं

मंदसौर 31 अगस्त 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि लघु उद्योगों के माध्यम से हम अपने सभी प्रकार के व्यवसायों के संवर्धन के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार प्रदेश में लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चला रही है। लघु उद्योग की कई इकाइयां आज आर्थिक रूप से समृद्धि का नया माध्यम बन रही हैं। नवाचार के साथ इन इकाइयों को नये स्वरूप में स्थापित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के साथ मिलकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को आगे बढ़ाया जा रहा है। पीएम विश्वकर्मा योजना जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में संचालित की जा रही हैं, जिनसे प्रदेश में लघु उद्योग विकास के पथ पर अग्रसर हैं।

राज्य सरकार ने नवंबर 2023 में उद्यम सहायता प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। प्रदेश के सभी उद्यमी इसका लाभ उठाएंगे। प्रदेश सरकार मध्यम और कुटीर उद्योग के माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए संकल्पित है। आज राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस पर ही ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है।

===============

इंदौर में बिखरी मंदसौर के वात्सल्य की चमक
स्कूल के बच्चों ने दिखाया इनोवर्स में नवाचार का जज्बा

मंदसौर। वात्सल्य पब्लिक स्कूल में शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास पर भी फोकस किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि देश में विभिन्न तरह के खेलों के साथ अन्य प्रतियोगिताओं में वात्सल्य स्कूल के बच्चे अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। एक बार फिर इंदौरमें आयोजित इनोवर्स कार्यक्रम में वात्सल्य स्कूल के विद्यार्थियों ने नवाचार का जज्बा दिखाया। प्रदेश के इंदौर सहित कई सीबीएसई स्कूलों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें वात्सल्य स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वत्सल्य स्कूल के  छात्र आदित्य सोनी, ऋद्धि लवानी और जैनी जैन ने हाल ही में इंदौर के चोइथराम स्कूल में आयोजित इनोवर्स  में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने पारंपरिक व्यवसाय मॉडल का गहन विश्लेषण करते हुए एक अनोखा अपसाइड-डाउन बिजऩेस सॉल्यूशन तैयार किया। इस दौरान उन्होंने न केवल अपनी रचनात्मकता और तार्किक चिंतन का परिचय दिया, बल्कि विपणन रणनीति, टीमवर्क और त्वरित निर्णय लेने जैसी महत्वपूर्ण क्षमताओं का भी सफलतापूर्वक विकास किया। पहले राउंड द अपसाइड-डाउन बिजऩेस को विद्यार्थियों ने शानदार ढंग से पूरा किया और निर्णायकों से सराहना भी प्राप्त की। इसमें वात्सल्य स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे राउंड एस्केप रूम चैलेंज में उन्होंने व्यवसाय से जुड़े जटिल क्लूज़ को सुलझाने का प्रयास किया। वात्सल्य स्कूल के प्रतिभागियों के प्रयास और प्रस्तुति को खूब सराहा गया। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अवसर न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए भी तैयार करते हैं।

=================

उत्तम शौच धर्म मन आत्मा की पवित्रता को कहा गया है,लोभी व्यक्ति कभी का मन कभी पवित्र नहीं होता-आचार्य विभक्त सागर मुनिराज

मंदसौर। पर्यूषण पर्व के चौथे दिवस को उत्तम शौच धर्म के रूप में मनाया जाता हैं।उत्तम शौच यानी जिसका मन एवं आत्मा पवित्र हो। शुचिता का प्रारंभ लोभ के त्याग से होता है,जबकि लोभी व्यक्ति का मन कभी पवित्र नहीं होता । लोभी व्यक्ति हिंसक होकर झूठ, चोरी आदि सभी पापों को करता है।
लोभी व्यक्ति मीठा बोलता है लेकिन लालच में फँसकर गलत कार्य करता है। लोभी व्यक्ति अपने हाथ से धर्मार्थ कार्य के लिए दान नहीं कर पाता। यह बात धर्म सभा में द्वितीय पट्टाचार्य, राष्ट्र संत एवं स्पष्ट प्रवक्ता दिगम्बर आचार्य 108 श्री विभक्त सागर जी मुनिराज ने कही। प्रवचन के दौरान क्षुल्लक श्री 105 क्षेमंकर नंदी जी महाराज उपस्थित थे। संत श्री नाकोडा नगर स्थित आचार्य 108 सम्मति कुंज संत निवास पर विराजित है। प्रवर्चन से पूर्व मंगलाचरण सुरेश पंड्या ने किया,संचालन मुकेश जैन के द्वारा किया गया।
मुनिश्री ने कहा कि इसी पाप का बाप लोभ को बताया गया है,इसको समझाने के लिए आपने एक पंडित जी का वृतांत भी बताया। आपने कहा कि आज लोग जैसे तैसे पैसा तो कमा रहे है लेकिन धर्म से विमुख होते जा रहे है।
समय का कोई भरोसा नहीं है जब पुण्य कर्म का उदय होता है तो सब अच्छा होता है,खुशियां आती है और जब पुण्य कर्म का उदय आता है तो वहीं खुशियां हमसे छीन जाती है। इसलिए किसी भी परिस्थिति में धर्म मार्ग को मत छोड़िए,यही मार्ग आप को भव से पार लगा सकता है। आगम में कहा गया है कि अति लोभी व्यक्ति मरकर महाक्रोधी सर्प आदि पर्याय को प्राप्त हुए हैं। इसलिए जिनके जीवन में संतोष है, मन निर्मल है वहीं व्यक्ति धर्म मार्ग पर चल सकता है। उत्तम शौच धर्म मन को पवित्र करने की बात करता है। लोभ का त्याग करके मन को पवित्र करने का पुरषार्थ करिये और शौच धर्म को प्राप्त कीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}