मंदसौरमंदसौर जिला
दशपुर जीवन दाता रक्त सेवा समिति मंदसौर का 95 वा रक्तदान शिविर अरन्या पिथा मंडी जावरा में 351 यूनिट पर सपन्न

दशपुर जीवन दाता रक्त सेवा समिति मंदसौर का 95 वा रक्तदान शिविर अरन्या पिथा मंडी जावरा में 351 यूनिट पर सपन्न
श्री श्री 1008 मंगलदास जी महाराज के देवलोक गमन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर विशाल भंडारे का आयोजन अरण्या पीथा मंडी में किया गया। जिसमें गुरुदेव को श्रंद्धाजलि अर्पित करने हेतु भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रखा गया। जिसमे युवाओं ने 351यूनिट रक्तदान कर मानवता के प्रति के एक जागरूकता का संदेश दिया। रक्तदान महादान के इस पुण्य सेवा में नारी शक्तियों ने भी भाग लिया।इस रक्तदान शिविर में बड़ावदा सेवा समिति का भी अच्छा योगदान रहा। रक्तदान शिविर में दशपुर जीवनदाता के सभी सदस्य उपस्थित रहे एवं रक्तदान शिविर को सफल बनाया। दशपुर जीवनदाता रक्तसेवा समिति (टीम जीवनदाता मन्दसौर) शिविर में पधारे सभी रक्तवीरो का आभार वक्त करती है। आप ऐसे ही मानव सेवा में अपना योगदान देते रहे।