नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 अगस्त 2025 शनिवार

//////////////////////////////////////

दामोदरपुरा में एक क्‍लीनिक की जॉंच – स्‍वास्‍थ्‍य टीम ने की कार्यवाही

नीमच 29 अगस्‍त 2025, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी कार्यालय नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जावद तहसील के ग्राम दामोदरपुरा तहसील जावद जिला नीमच में एक निजी क्‍लीनिक में संचालन की शिकायत प्राप्त होने पर होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत के निर्देशानुसार डॉ.बी.एल.सिसोदिया, डॉ.जितेन्द पाटीदार एवं प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल राठौर की टीम ने मौके पर पहॅुच कर निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ.एस.के.विश्वास का क्लीनिक संचालन करते पाए गए। उक्‍त चिकित्सक के पास किसी प्रकार की कोई वैध डिग्री या स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा क्‍लीनिक संचालन संबंधी अनुमति नहीं पाई गई। इस पर जांच टीम ने मौका पंचनामा तैयार कर, उक्त चिकित्सक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही हैं।

===============

कार्यालय सहायक श्री संतोष शर्मा की सेवानिवृत्ति पर कलेक्‍टोरेट परिवार ने दी बिदाई

एडीएम ने शॉल, श्रीफल भेंट कर किया सम्‍मान

नीमच 29 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में कार्यरत कार्यालय सहायक श्री संतोष शर्मा अपनी अर्द्ध वार्षिकी आयु एवं 25 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये है। उनकी सेवानिवृत्ति पर कलेक्‍टोरेट परिवार द्वारा शुक्रवार को एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में विदाई समारोह आयोजित किया गया। एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने शॉल , श्रीफल भेटकर, पुष्‍पहारों से श्री संतोष शर्मा का सम्‍मान किया और उन्‍हें कलेक्‍टोरेट परिवार की ओर से स्‍मृति चिन्‍ह भेट किया। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे एवं सुश्री मयूरी जोक सहित कलेक्‍टोरेट के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

================

पानी में डूबने पर पीड़ि‍त परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 29 अगस्‍त 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व उपखण्‍ड नीमच श्री संजीव साहू द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीड़ि‍त परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम नीमच द्वारा मांगरोल के खुशबीर पिता जगदीशचंद्र की 6 जून 2025 को पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिश जगदीशचंद्र पिता पेमालाल को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार नीमच द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, एसडीएम नीमच को प्रस्‍तुत किया गया था।

=======================

कलेक्‍टर द्वारा अवैध खनिज परिवहन के तीन प्रकरणों में 2.57 लाख से अधिक की शास्‍ति आरोपित

नीमच 29 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा अवैध खनिज परिवहन के तीन प्रकरणों में अनावेदकों पर एक कुल 2 लाख 57 हजार 350 रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है। कलेक्‍टर ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अनावेदक वाहन मालिक राजेन्‍द्र पिता शम्‍भू लाल गुर्जर निवासी बिलखण्‍डा तहसील सिंगोली जिला नीमच द्वारा गिट्टी परिवहन रायल्टी पास में अंकित मात्रा से अधिक परिवहन करने पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 21600 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति एक लाख 84 हजार 615 रूपए , इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल दो लाख 6 हजार 215 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है। खनि अधिकारी को निर्देशित किया है, कि अधिरोपित जुर्माने की राशि 2 लाख 6 हजार 215 रूपए चालान से 15 दिवस के अन्दर शासकीय कोष में जमा होने पर जप्त शुदा वाहन ट्राला क्रमांक RJ09GB8605 को मुक्त करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खनिज सर्वेयर द्वारा 21 अगस्‍त 2025 को आकस्मिक भ्रमण के दौरान डीकेन में गिट्टी से भरा उक्‍त ट्राला जप्‍त किया गया था। इस पर अवैध खनिज ओव्‍हर लोड परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया था।

इसी तरह कलेक्‍टर श्री चंद्रा द्वारा एक अन्‍य प्रकरण में अनावेदक नारूलाल पिता बाबूलाल मीणा चौधरी मोहल्‍ला नयागांव द्वारा बगैर रायल्‍टी पास के रैत खनिज परिवहन करने पर रायल्‍टी के 15 गुना 3750 रूपये एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 25000 रूपये कुल 28750 रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई हैं। इसके अलावा एक अन्‍य प्रकरण में अनावेदक वाहन मालिक छगनलाल पिता तुलसीराम धाकड़ निवासी चकसोडीजर तहसील सिंगोली जिला नीमच द्वारा गिट्टी परिवहन हेतु रायल्‍टी पास नहीं पाये जाने पर खनिज की रायल्‍टी का 15 गुना अर्थशास्‍त‍ि राशि 3600/- रूपये एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि 25000/- इस प्रकार वाहन चालक, मालिक पर कुल शास्ति राशि रूपये 28600/- रूपये अधिरोपित की गई है।

================

सिंगोली के ग्राम परिछा में आपदा प्रबंधन माकड्रील सम्‍पन्‍न

नीमच 29 अगस्‍त 2025, राजस्थान सरकार के संभागीय आयुक्त एवं रेस्पान्सिबल आफिसर कोटा (राज.), आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा राजस्थान परमाणु उर्जा स्टेशन (RAPS) रावतभाटा जिला चित्तोड़गढ़ (राजस्थान) के संबंध में परमाणु एवं रेडियोलाजिकल आपातकाल (NER) के लिए आफ साईट आपदा प्रबंधन से सबंधित माक अभ्यास (एमई) 29 अगस्त 2025 को ग्राम परिछा तहसील सिंगोली जिला नीमच में शुक्रवार को प्रातः सुबह 7:45 बजे सूचना उपरान्त किया गया। इस माकड्रील में राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, पंचायत विभाग चिकित्सा विभाग, खाद्य विभाग, एस.डी.आर.ई.एफ., एन.डी.आर.एफ.पशु पालन विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने निर्देशानुसार ट्रेफिक कंट्रोल मेनेजमेन्ट के साथ ग्राम परिछा में लोगो को अनाउंसमेन्ट करके ग्रामीणवासियों को जागरूक कर, प्रतिकात्मक रूप से घर-घर आयोडीन की टेबलेट का वितरण कर, डी-कन्टीमेशन की कार्यवाही की। इस माकड्रील में आपदा प्रबंधन के उपायों और बचाव व सुरक्षा के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। यह जानकारी एसडीएम जावद श्रीमती प्रीती संघवी द्वारा दी गई हैं।

==============

आई.टी.आई.डूंगलावदा में केम्‍पस प्‍लेसमेंट ड्राईव एक सितम्‍बर को

नीमच 29 अगस्‍त 2025, शासकीय आईटीआई नीमच (डुंगलावदा) में एक सितम्‍बर को सुजुकी मोटर गुजरात प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 10वीं पास 40 प्रतिशत एवं आईटीआई पास 50 प्रतिशत, अंको के साथ मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर वेल्डर, पेंटर, वायरमेन, शीट मेटल, सीओई ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, टूल्स एण्ड डाई पीपीओ ट्रेड से उत्‍तीर्ण 18 से 26 वर्ष के युवाओं के लिए प्‍लेसमेंट ड्राईव आयोजित किया जा रहा हैं और इच्‍छुक आवेदक एक पासपोर्ट साईज का फोटो, 10वीं की मार्कशीट और आधार कार्ड पेनकार्ड की स्‍व-प्रमाणित कापी के साथ उपस्थित होकर केम्‍पस प्‍लेसमेंट में शामिल हो सकते है। अधिक जानकारी आई.टी.आई.डूंगलावदा से प्राप्‍त की जा सकती हैं।

==================

एसडीएम सुश्री आंजना ने गांवों का किया भ्रमण

खेतों में फसल क्षति के आंकलन, सर्वे कार्य का लिया जायजा

नीमच 29 अगस्‍त 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्‍न गांवों में कृषि विभाग की टीम द्वारा खरीफ फसलों को अतिवृष्‍टी व रोग से हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर, आंकलन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में एसडीएम मनासा सुश्री किरण आंजना ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के गांव खेतपालिया, जालीनेर और अरनिया माली में कृषि विभाग की टीम द्वारा खेतों में किए जा रहे फसल क्षति के सर्वे कार्य का निरीक्षण कर, जायजा लिया और कृषि अमले को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

एसडीएम ने जालीनेर में शासकीय हाई स्‍कूल जालीनेर का निरीक्षण भी किया और कक्षा में पहुंचकर विद्यार्थियों के अध्‍यापन कार्य का जायजा लिया। उन्‍होने शाला में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

=============

आई.टी.आई. में प्रवेश ”पहले आओ पहले पाओं” के आधार पर 1 से 10 सितम्‍बर तक

नीमच 29 अगस्‍त 2025, आई.टी.आई.में प्रवेश के लिए ”पहले आओ, पहले पाओ” राउंड के तहत नवीन रजिस्ट्रेशन, च्वाईस फिलिंग सुधार एक से 10 सितम्‍बर 2025 तक होगा। आवेदक द्वारा अधिकतम एक आई.टी.आई.के लिए एक च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य हैं। च्वाईस लॉक होने के पश्चात संशोधन संभव नहीं हैं। आवेदकों को सावधानीपूर्वक आई.टी.आई., व्यवसाय का चयन करना चाहिए। आवेदक को च्वाईस लॉक करवाने के बाद अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर संबंधित आई.टी.आई.में प्रवेश हेतु सभी दस्तावेज की मूल प्रति एवं 2 सेट फोटोकापी सहित पहुँचकर, वेरिफिकेशन उसी दिवस करवाना होगा। शासकीय आई.टी.आई.नीमच में विभिन्‍न व्‍यवसायों में आवेदक च्वाईस लॉक करवा कर प्रवेश ले सकते हैं।

====================

डी.जी.जेल श्री सेमा ने किया जावद उपजेल का निरीक्षण

नीमच 29 अगस्‍त 2025, प्रदेश के स्पेशल डीजी जेल म.प्र.शासन श्री अखेतो सेमा ने सब जेल जावद का गुरूवार को निरीक्षण किया। सब जेल जावद में नवधारा-जेल वाणी का शुभारंभ स्पेशल डीजी श्री सेमा ने किया। इस अवसर पर रतलाम सर्किल के जेल अधीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह भदौरिया भी उपस्थित थेl डी.जी.जेल ने नवनिर्मित वीसी कक्ष, किचन में वर्क शेड, नवीन डबल स्टोरी बैरक, आदि कार्यो का अवलोकन किया।

म.प्र.शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ तहत स्पेशल डी.जी.श्री अखेतो सेमा द्वारा सब जेल जावद में पौधारोपण भी किया गया। यह जानकारी उपजेल जावद के सहायक अधीक्षक श्री अंशुल गर्ग ने दी।

==============

नीमच में आपदा प्रबधन संस्थान द्वारा

भूकम्‍प रोधी संरचनाओं के निर्माण संबंधी तीन दिवसीय कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 29 अगस्त 2025, आपदा प्रंबधन संस्‍थान गृह विभाग भोपाल द्वारा जिला प्रशासन नीमच एवं आपदा प्रंबधन नेटवर्क भोपाल के संयुक्‍त तत्‍वाधन में 27 से 29 अगस्‍त तक तहसील कार्यालय सभाकक्ष नीमच में तीन दिवसीय भूकम्‍प रोधी निर्माण के सम्बधं में प्रशिक्षण कार्यशाला सम्‍पन्‍न हुई। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में आपदा प्रंबधन संस्‍थान गृह विभाग भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञ श्री अभिषेक मिश्रा एवं श्री तुषार गोलाईत ने जिले के सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को भूकम्‍प रोधी भवन निर्माण की तकनीकी के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

इस तीन दिवसीय कार्यशाला में आपदा प्रंबधन संस्‍थान के तकनीकी विशेषज्ञो द्वारा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्‍नों और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। कार्यशाला में होमगार्ड कमांडेट, लोकनिर्माण, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लो.स्‍वा.या.विभाग सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा इंजीनियर्स उपस्थित थे।

===================

प्रदेश के सभी जिले स्‍वामित्‍व योजना का शतप्रतिशत कार्य तेजी से पूर्ण करें- प्रमुख सचिव राजस्‍व श्री पोरवाल

प्रमुख सचिव राजस्‍व ने की वी.सी.के माध्‍यम से राजस्‍व विभाग की समीक्षा

नीमच 29 अगस्‍त 2025, प्रदेश के सभी जिले स्‍वामित्‍व योजना का शेष कार्य तेजी से पूर्ण करवाए। जिन जिलों में प्रथम एवं अंतिम प्रकाशन का कार्य और ग्राउण्‍ड ट्रूथिंग का कार्य शेष है। उसे प्राथमिकता से पूर्ण करवाए। डिजीटल क्राप सर्वे करने वाले स्‍थानीय युवा किसानों को मानदेय का भुगतान भी तत्‍काल करें। यह निर्देश प्रमुख सचिव राजस्‍व श्री विवेक पोरवाल ने शुक्रवार को सभी जिलो के कलेक्‍टर एवं राजस्‍व अधिकारियों की वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए विभागीय कार्यो, गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिए।

नीमच के एन.आई.सी.कक्ष में इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, ए.एस.एल.आर.सुश्री मोनिका जैन भी उपस्थित थी। वी.सी.में प्रमुख सचिव राजस्‍व ने फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य, पी.एम.किसान सम्‍मान निधि के तहत ई-केवायसी, आधार, बैंक खातों का लिंकेज, राजस्‍व मदों में बकाया वसूली के कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की।

=============

पूजन सामग्री उत्‍पाद करने वाली इकाईयॉं मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लें

नीमच 29 अगस्‍त 2025, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत कार्यालय नीमच ने बताया, कि प्रदेश में पूजन सामग्री उत्‍पादन करने वाली इकाईयों का प्रोत्‍साहित करने हेतु प्रदेश में सुक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना के तहत ऐसी इकाईयों को बिना ग्यारंटी का ऋण एवं ब्याज सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश में पूजन सामग्री का उत्पादन करने वाली इकाईयों को उक्त योजना से लाभान्वित किया जा रहा हैं। इस योजना का संचालन जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा किया जा रहा हैं।

जिला पंचायत कार्यालय के खादी ग्रामोद्योग कक्ष द्वारा इसको प्रोत्साहन देने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर नीमच जिले में मो.न.9926463087 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। पूजन सामग्री उत्पादन करने वाली इकाईयां अपना पंजीयन मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना में एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से करवाकर एक लाख से लेकर 50 लाख तक का बैंक द्वारा ऋण एवं 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

===============

मोबाइल और इंटरनेट का अतिरेक उपयोग भी एक प्रकार का नशा है- डॉ. तोमर
उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में ‘नशा मुक्ति भारत अभियान’ का हुआ आयोजन

मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलगुरु प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के अधिष्ठाता डॉ. आई एस तोमर के मार्गदर्शन में ‘नशा मुक्ति भारत अभियान’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आई. एस. तोमर के द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्रों से शराब, गांजा, ब्राउन शुगर तथा तंबाकू आदि का सेवन न करने की अपील करते हुए नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल और इंटरनेट का अतिरेक उपयोग भी एक प्रकार का नशा है, जिसका दुष्प्रभाव आज सभी वर्गों में देखा जा रहा है।प्रधान वैज्ञानिक डॉ. शरद कुमार चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि नशा अपराध की ओर ले जाता है तथा यह सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन को गहराई से प्रभावित करता है। नशे से बचने के लिए उन्होंने युवाओं को अपनी सोच को दृढ़ बनाने तथा योग और खेलकूद जैसी गतिविधियों से जुड़ने की प्रेरणा दी।प्रधान प्राध्यापक डॉ. एच. पी. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों और महाविद्यालयों में नशा मुक्ति अभियान चलाकर नई पीढ़ी को जागरूक किया जा रहा है। मंच का संचालन श्री प्रदीप तुरुकमाने द्वारा किया गया। विशेषज्ञ संवादएवं परस्पर संवाद सत्र के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक डॉ. रोशन गलानी ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी के नशा करने का मुख्य कारण पश्चिमी सभ्यता का अंधानुकरण है तथा नशे से दूर रहने वाले व्यक्ति को समाज में कम आंका जाना है। सहायक प्राध्यापक डॉ. अनुज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आँकड़ों के अनुसार भारत में सौ मिलियन से अधिक लोग नशे की लत से ग्रस्त हैं। सहायक प्राध्यापक डॉ एस. एस. कुशवाह ने अपने व्याख्यान में कहा कि युवाओं को मोह और लालच से दूर रहकर अपने माता-पिता की अपेक्षाओं को पूरा करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजेश आर्वे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
==============
बसेर चौक के राजा को लगेगा 151 किलो देसी घी के लड्डुओं का भोग
महाआरती के पश्चात होगा प्रसाद भक्तों में वितरण

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव के तहत बसेर चौक के राजा गणपति को आज 30 अगस्त, शनिवार को रात्रि 8 बजे महाआरती एवं 151 किलो देशी घी के लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा। इस दौरान आयोजित महाआरती में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक विपिन जैन होंगे। महाआरती पश्चात् भक्तों को प्रसाद वितरित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए ग्वाला गवली यादव समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मसानिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गजानंदजी महाराज को महाभोग के रूप में 151 किलो गजप्रिय देशी घी के लड्डुओं का भोग लगाकर आरती के पश्चात भक्तों में वितरित किया जाएगा।
महाआरती में सम्मिलित होने की अपील राकेश बसेर, किशोर मसानिया, राजेश हिंगड, विनय दुबेला, सितेश बसेर, अजय बसेर, अमित मसानिया, आदित्य बसेर, सुनील खींची, चेतन मसानिया, राहुल मसानिया, प्रद्युम्न मसानिया, दिनेश रियार, कैलाश मसानिया, अशोक मसानिया, रमेश मसानिया, नंदलाल मसानिया, राजेश चौधरी, रौनक खींची, चंदन खींची, सुंदरलाल थम्मार, उदयभान सुराह, धर्मपाल चंदेल, राधेश्याम सुराह, खेमचंद हिनवार, बाबूलाल पड़रिया, जगदीश भामनिया, हेमंत सुरा, शिवशंकर सोलंकी, हरीश साल्वी, महेन्द्रसिंह सिसोदिया आदि भक्तों ने आज होने वाली महाआरती एवं महा भोग प्रसादी में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। उक्त जानकारी रवि ग्वाला द्वारा दी गई।
================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}