
चौमहला /झालावाड़
किड्स लॉन्चर विद्यालय ने मैराथन दौड़ का किया आयोजन

रिपोर्टर रमेश मोदी
राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्षेत्र के विख्यात किड्स लॉन्चर एकेडमी इंग्लिश स्कूल के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन शुकवार को तड़के साढ़े पांच किया गया ,इस मैराथन में दो वर्गों , अंडर 17 वर्ष , एवं अंडर 30 वर्ष के छात्रों व युवाओं ने भाग लिया ,दोनों वर्गों में प्रथम ,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्रशस्ति पत्र ,मेडल व पारितोषिक राशि देकर सम्मानित किया ,इस अवसर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं नगर के गणमान्य नागरिक हंसराज जैन ,समाजसेवी ,भामाशाह काना राठौर ,कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष संजय जैन ,भारत मिशन सौ करोड़ वृक्षारोपण के प्रमुख दशरथ नंदन पांडे ,कौशल शर्मा उपस्थित रहे ।