सांदीपनी स्कूल साबाखेड़ा की बस रणायरा तक आने पर ख़ुशी, उपमुख्यमंत्री व सांसद का माना आभार

सांदीपनी स्कूल साबाखेड़ा की बस रणायरा तक आने पर ख़ुशी, उपमुख्यमंत्री व सांसद का माना आभार
टकरावद (पंकज जैन )
सांदीपनी स्कूल साबाखेड़ा की बस जो ढाबला तक ही आती थी जो रणायरा तक आने लगी जिससे रणायरा, काचरिया कदमाला व दोरवाडी के छात्रों को विद्यालय आने जाने मे फायदा हुआ इस बस को रनायरा तक चालु करवाने पर मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं जावरा मंदसौर नीमच संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता का क्षेत्र की जनता द्वारा उनका धन्यवाद ज्ञापित किया क्योंकि सांदीपनि स्कूल में जाने के लिए बच्चों को परेशानी आ रही थी जो बस चलने से क्षेत्र के जनता एवं स्कूल के बच्चों में खुशी कि लहर है।
बस रणायरा तक बढ़वाने के प्रयास भाजपा नेता नरेंद्र सिंह सोनगरा, युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री अर्जुन सिंह चौहान दोरवाड़ी, किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष दशरथ दायमा , अर्जुन सिंह तंवर सरपंच रणायरा ,अनिल दायमा सोनगरा आदि का प्रयास रहा।