समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 30 अगस्त 2025 शनिवार

शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-मंत्री काश्यप
आकांक्षा हाट का मंत्री श्री काश्यप ने फीता काटकर किया शुभारंभ
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 29, 2025
शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफे दूर करने में सहयोग करे। जिससे जिला उत्तरोत्तर विकास करेगा एवं आमजन की समस्याओं का समाधान होगा। आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर रतलाम जिले के बाजना विकासखंड ने प्रदेश एवं देश में अपनी पहचान बनाई है इसमें जिले के नेतृत्वकर्ता कलेक्टर सहित पूरे मैदानी अमले ने दिन रात लगकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है उसी का परिणाम है कि जिले को आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल मिला। इसके लिए आप सभी सम्मान के हकदार हैं जिले से लेकर मैदानी स्तर तक के अमले की मेहनत को सम्मानित करने के लिए आज यह जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित कर मैदानी अमले को प्रोत्साहित करने के लिए आज हम सभी यहां एकत्रित हुए है। उक्त वक्तव्य कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने आकांक्षी हाट के शुभारंभ एवं जिला स्तरीय सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के सहयोग से गुलाब चक्कर पर 29 अगस्त से 4 सितंबर तक आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है। इस आकांक्षा हाट में आर्गेनिक कृषि उत्पाद जैसे गेहूं, मक्का, मोटा अनाज, चना, मूंग, मोठ, दालें, मुंगफली व मुंगफली के दाने, सब्जी, फल, गाय व भैंस का गृह निर्मित शुद्ध घी, शहद के साथ ही गमलों के लिए जैविक वर्मी खाद तथा अचार, पापड़, बड़ी, चिप्स, मक्का पोहा, सेव मुरमुरा, रतलामी नमकीन की विशेष हर तरह की वेराइटी में नमकीन, विंध्यवेली उत्पाद, हैंडी क्राफ्ट रेशम चूड़ी, ब्लॉक प्रिंट चादर, भगवान की पोशाक, मुकुट, तिलक, सिंदूर, धूप, अगरबत्ती विभिन्न प्रकार के रंग, श्री गणेश जी की गोबर से निर्मित मूर्तियां, पूजन थाली, बांस से निर्मित कलात्मक घरेलू उपयोगी सामग्री, सजावटी सामग्री, झाड़ू, मेकरम झूमर, विभिन्न तरह के खिलौने, रेडीमेड खादी वस्त्र कुर्ता पजामा, सलवार सूट, साड़ी, गमछा, नेपकिन और बैग, पर्स आदि विभिन्न स्थानीय उत्पाद की विशाल श्रृंखला के साथ ही साथ स्थानीय खाने पीने के स्टॉल लगाये गये है। आकांक्षा हाट का मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने फीता काट कर शुभांरभ किया एवं हाट में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर खाने की चीजों का जायका भी लिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शुंभूलाल चंद्रवंशी, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, रतलाम जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, प्रभारी कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना, एसडीएम आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिध एवं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंत्री श्री काश्यप ने राज्य स्तर पर सम्मानित टीम में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित मैदानी अमले में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता, एएनएम, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक विकास विभाग के मैदानी अमले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के प्रारंभ में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आकांक्षी ब्लाक बाजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्णता अभियान अंतर्गत आकांक्षी ब्लाक योजना में जिले का मैदानी अमला पूरी मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है, इसी के परिणामस्वरूप 6 में से 5 संकेतकों में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की पहली तिमाही के भीतर (एएनसी), मधुमेह की जांच, उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) की जांच, महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवा अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण आहार वितरण, कृषि विभाग अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह को रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध करवानें में सेचुरेशन करने पर जिले को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। इसके लिए कलेक्टर श्री बाथम ने जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं मैदानी टीम को बधाई दी। कलेक्टर श्री बाथम ने कहा कि अन्य योजनाओं में भी मैदानी अमला पूरी इमानदारी से काम कर रहा है, जिससे प्रदेश स्तर पर योजनाओं के फीडबैक के आधार पर 38 संकेतकों की ग्रेडिंग के आधार पर जिला सीएम डैश बोर्ड में 55 जिलों में 9 वें स्थान पर है। पिछले 6-7 महीनों से जिला टॉप 10 में बना हुआ है।
============
खेल दिवस के उपलक्ष्य में कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 29, 2025,

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मा. शारदा पब्लिक स्कूल खारवाकला के खेल मैदान पर खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल उपाध्यक्ष राजेश दांगी, महावीर व्यायाम शाला खारवा कला के संचालक जीवन सिंह बाखला, समाजसेवी देवी सिंह राठौड़ बिलावली मां शारदा पब्लिक स्कूल खारवा कला संचालक श्री प्रकाश हाडा ने माल्यार्पण कर राष्ट्रीय खिलाड़ी शीतल चौहान के द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलवाते हुए सभी को फिट रहने एवं अपने से संबंधित लोगों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करने की बात कही। ग्रामीण युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल, खेल विभाग .गोकुल सिह चोहान, सुधा श्री, हेमंत सोलंकी, मोनू मीणा कम्मा, मंगल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
खेल दिवस के उपलक्ष में कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बालक वर्ग में श्री राजेश्वर पब्लिक स्कूल धरोला आलोट उप विजेता मां शारदा पब्लिक स्कूल खरवा कला, बालिका वर्ग में माध्यमिक विद्यालय विजेता तथा मां शारदा पब्लिक स्कूल खरवा कला उपविजेता रही। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम आरुष कुशवाह, द्वितीय स्थान लखन सिंह तथा तृतीय स्थान पर सुजल डांगी रहे। 100 मी बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम जसोदा द्वितीय तनीषा शर्मा तथा तृतीय वर्षा प्रजापत रही। कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक मोनू मीणा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड आलोट युवा समन्वयक दुर्गा शंकर मोयल ने माना।
=========
पी.एम श्री. स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में प्रवेश के लिए सुधार विंडो खुली
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 29, 2025
पी.एम श्री. स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा, रतलाम में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा-2026 हेतु पंजीकृत अभ्यर्थी के लिए आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए सुधार विंडो (Correction Window) 30 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा। सुधार केवल लिंग, जाति, क्षेत्र, विकलांगता और परीक्षा के माध्यम में ही किया जा सकेगा।
=============
आयुष्मान वय वंदना कार्ड पी वी सी कार्ड का वितरण प्रारंभ
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 29, 2025,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पात्र मान्य किया गया है। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में रतलाम जिले में प्रथम चरण में लगभग 13000 आयुष्मान वय वंदना पीवीसी कार्ड प्राप्त हुए हैं। शहरी क्षेत्र रतलाम में पी वी सी कार्ड का वितरण आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर किया जा रहा है।
==========
ग्राम सकरावदा में नवीन सहकारी समिति का गठनः किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, उत्साह का माहौल
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 29, 2025,

ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को साकार करते हुए सकरावदा में नई बहुउद्देश्यीय सेवा सहकारी समिति का विधिवत गठन किया गया। इस समिति के शुरू होने से सकरावदा, नारायणगढ़, रामगढ़ और सेमलखेड़ा ग्राम पंचायतों के किसानों को अब खाद-बीज के लिए दूर सरवन तक की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
इस ऐतिहासिक अवसर पर किसानों में अपार उत्साह देखा गया, और सभी ने एकमत होकर इस पहल का समर्थन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसने इस शुभ कार्य को और पवित्र बनाया।
इस अवसर पर सहकारी नेता व पूर्व अध्यक्ष कृषि सहकारी समिति पूर्व सांसद प्रतिनिधि जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री बद्रीलाल चौधरी, पंकज राठौड़, शैतान सिंह पटेल, डॉ गिरधारी चौधरी, भंवरलाल जाट ,रामचंद्र चौधरी, मदनलाल जाट पूर्व उपसरपंच ,सुनील खदाव,पवन जाट, प्रदीप शर्मा, बद्रीलाल डिंडोर सरपंच नारायणगढ़, मुख्य शाखा प्रबंधक राजेंद्र सिलावट, समिति प्रबंधक सुनीता मालवीय, सुखबीर सिंह चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल मईड़ा, बद्रीलाल मईड़ा, सरपंच कैलाश खराड़ी पूर्व सरपंच वागजी खराड़ी ईश्वर लाल पटेल सहित संस्था के कर्मचारी और खाताधारक उपस्थित रहे।
अपने प्रेरक संबोधन में श्री बद्रीलाल चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ श्री मोहन यादव की सरकार द्वारा लगातार किसान भाइयों के हित में किसान हितैषी फैसले लिए जा रहे हैं उसी कड़ी में आज हमारी वर्षों की मांग कृषि सहकारी संस्था सकरावदा सैलाना जिला रतलाम का नवीन गठन स्वीकृत हुआ है। “इस समिति का गठन किसानों के लिए एक वरदान है। अब चारों पंचायतों के किसानों को खाद-बीज के लिए सरवन की लंबी और कष्टकारी यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। विशेषकर बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों का अंत होगा। यह किसानों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हुई है।
पंकज राठौड़ ने अपने संबोधन में सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह समिति क्षेत्र के किसानों के लिए समृद्धि का नया द्वार खोलेगी। मैं सभी को इस ऐतिहासिक कदम के लिए बधाई देता हूं। शैतान सिंह पटेल ने समिति के सुचारू संचालन पर बल देते हुए कहा, “यह संस्था न केवल किसानों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि उनकी आर्थिक प्रगति में भी योगदान देगी।“ उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और समिति प्रबंधक सुनीता मालवीय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए, जिनका उत्साह देखते ही बनता था। सभी ने एकजुट होकर इस आयोजन को यादगार और सफल बनाया। यह नई सहकारी समिति क्षेत्र के किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो उनकी मेहनत को नई दिशा और सुगमता प्रदान करेगी।
==========
गुलाब चक्कर में आकांक्षा हाट के साथ म्युजिकल ग्रुप्स द्वारा संगीतमय प्रस्तुति
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 29, 2025,
जिला प्रशासन के सहयोग से गुलाब चक्कर पर 29 अगस्त से 4 सितंबर तक आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है। इस आकांक्षा हाट में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये है साथ ही इस अवसर पर गुलाब चक्कर में 29 अगस्त से 4 सितंबर तक म्युजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें, 30 अगस्त को त्रकधा म्यूजिकल ग्रुप एवं नवरंग म्युजिकल ग्रुप, 31 अगस्त को रियल वाइस म्युजिकल ग्रुप एवं मनीष शर्मा म्युजिकल ग्रुप, 1 सितंबर को मनीष सोनी म्युजिक ग्रुप एवं माय फ्रेड्स म्युजिकल ग्रुप, 2 सितंबर को महेन्द्र शर्मा म्युजिकल ग्रुप एवं अनमोल स्वर सफर म्युजिकल ग्रुप, 3 सितंबर को उत्कर्ष म्युजिकल ग्रुप एवं म्युजिक मेकर्स ओर्केसट्रा ग्रुप, एवं 4 सितंबर को सुरताल म्युजिकल ग्रुप एवं आराधना म्युजिकल इंवेंट द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
============
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा रावटी में 37 मि.मी दर्ज की गई
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 29, 2025,
कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 15.38 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 14 मि.मी., जावरा में 17 मि.मी., ताल 2 मि.मी., पिपलोदा में 12 मि.मी, बाजना में 22 मि.मी., रतलाम में 2 मि.मी., रावटी में 37 मि.मी और सैलाना में 17 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 906.50 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।
===========
आई.टी.आई में ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’’ के तहत प्रवेश
रतलाम : शुक्रवार, अगस्त 29, 2025,
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम प्राचार्य यू.पी. अहिरवार द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 में आई.टी.आई में रिक्त स्थानों के विरूद्ध 1 सितम्बर 2025 से 10 सितम्बर 2025 तक ‘‘प्रथम आओ प्रथम पाओ’’ के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही होगी। आवेदक रिक्त सीटों की जानकारी विभाग के पोर्टल https://dsd.mp.gov.in पर या संस्थाओं के सूचना पटल पर जाकर देख सकते है एवं अपनी पसंदीदा ट्रेड में रिक्त स्थानों के विरूद्ध प्रवेश ले सकते है।