गाँधीसागर में व्यापक रेडियोलाइजिकल इमरजेंसी माँक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया

गाँधीसागर में व्यापक रेडियोलाइजिकल इमरजेंसी माँक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया
गाँधीसागर- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की देखरेख में 29 अगस्त शुक्रवार को गाँधीसागर में व्यापक रेडियोलाइजिकल इमरजेंसी माँक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया । इस दौरान रावतभाटा न्यूक्लियर पावर प्लांट में आपातकाल स्थिती से बचने के संदर्भ में तथा रेडिएशन से बचने के लिए लोगों को प्रतीकात्मक रूप से सुरक्षित स्थान पर भेजने तथा सुरक्षा के उपाय से अवगत करवाया गया तथा लोगों को समझाईश दी गई है कि इसके प्रभाव की अफवाएं ना फैलाए किसी भी अधिकृत सूचना पर ही ध्यान देने की समझाईस आब्जर्वर अधिकारियों ने दी ।
आब्जर्वर अधिकारियों ने यह भी कहा कि पिछले साठ वर्षों में ऐसा कोई खतरा नही हुआ है यह अभ्यास सुरक्षा की तैयारी के लिए है जो लोगों को जागरूकता के लिए पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है । साथ बीएमओ भानपुरा एवं स्थानीय चिकित्सक से ऐसी स्थिती मे निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करने संबंधित जानकारी ली । बचाव के तौर पर रावतभाटा, रामपुरा, भानपुरा सडक मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं रक्षा हेतु लोगो के ठहराव स्थलों का तथा चेंकिंग पांइट का निरीक्षण किया ।
मार्क डील अभ्यास में एसडीएम गरोठ राहुल चौहान , तहसीलदार विनोद शर्मा , पीएचई एसडीओं प्रशांत सोनी, एसडीआर एफ जिला अधिकारी विरेन्द्रसिंह जादौन , थाना प्रभारी तरुणा भारद्वाज, सरपंच मनीष परिहार, सचिव देवीलाल कछावा ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डाँ गौरव सिजेरिया एवं मेडिकल अधिकारी डॉ अंजलि शर्मा खाध विभाग , नगर सैनिक मौजूद थे ।