रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
जावरा में तपस्वियों का निकला भव्य चल समारोह, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया स्वागत

ढोढर। जावरा नगरी की पावन भूमि पर एक बार फिर श्री सोबृत त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ एवं भवांनव्वओ चातुर्मास समिति-2025 द्वारा चल रहे 200 आराधकों के सिदधितप (40 दिनों से लगातार तपस्या) का आज समापन हुआ। जिसमें सभी तपस्वियों का भव्य चल समारोह एवं वरघोड़ा निकाला गया। जिसका विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल जावरा प्रखंड द्वारा सभी 200 तपस्वी का बहुमान शाल श्रीफल एवं दुपट्टे से स्वागत किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री तूफ़ान सिंह यादव, जिला सहसंयोजक संदीप राठौड़, प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेन्द्र जोशी, सह मंत्री पवन खींची, संयोजक आदित्य धारीवाल, उपाध्यक्ष बल्लू राठोड, सह संयोजक महेंद्र सिंह, राजेश पांचाल, सुरक्षा प्रमुख शिवम गहलोत, नीरज कुमार शर्मा, आयुष, ज्ञान सिंह एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।