भादवी बीज पर वाल्मीकि समाज ने निकाली छडी़ शोभायात्रा तो जिनगर समाज ने कि बाबा की महाआरती

भादवी बीज पर वाल्मीकि समाज ने निकाली छडी़ शोभायात्रा तो जिनगर समाज ने कि बाबा की महाआरती


महा आरती प्रबुद्ध जन लक्ष्मीनारायण मांदलिया, नवीन द्विवेदी, जीनगर समाज अध्यक्ष संजय चौहान, कोषाध्यक्ष नारायण चौहान, मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक सांखला,समाज के वरिष्ठ सुभाष सांखला,गणपत सांखला, धन्नालाल बायड, चंद्रप्रकाश चौहान,ओमप्रकाश चौहान, विनोद चौहान, रमेशचंद्र सिसोदिया, अमर चन्द्र निर्बान, द्वारा आरती की गई ओर प्रसादी का वितरण किया गया
परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी गाड़ी लोहार समाज द्वारा बाबा रामदेव का निशान स्वरूप ध्वजा भी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बाबा रामदेव मंदिर पर अर्पण की गई आरती का आयोजन जीनगर समाज सीतामऊ के मंदिर समिति द्वारा किया गया।
बाबा रामदेव के जन्मोत्सव भादवी बीज पर वाल्मीकि समाज द्वारा नगर के महाऋषि वाल्मीकि बस्ती से बाबा रामदेव जी रामा पीर कि छड़ी नगर के गणपति चौक महावीर चौक आजाद चौक परशुराम द्वार आदि स्थानों पर निकाली गई।
इस अवसर पर गाड़ी लौहार समाज द्वारा अयोध्या नगरी (बस्ती) से होकर नगर में रामदेव जी कि भव्य शोभायात्रा निकाली गई। छड़ी और शोभायात्रा का समाजजनों के साथ नगर के नागरिकों एवं सामाजिक समरसता मंच के कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधि गणों द्वारा स्वागत तथा दर्शन पूजन महाआरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।