सांदिपनी विद्यालय लदुना में संभागीय प्रतियोगिता में 7 जिलों के करीब 200 छात्रों ने कुराश प्रतियोगिता में भाग लिया

सांदिपनी विद्यालय लदुना में संभागीय प्रतियोगिता में 7 जिलों के करीब 200 छात्रों ने कुराश प्रतियोगिता में भाग लिया
सीतामऊ । विकासखंड में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का दूसरी बार हुआ आयोजन सांदिपनी विधालय के बहुद्देशीय हाल में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन तेज बारिश के बावजूद भी सभी जिले के छात्रों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग जिसमें मुख्य अतिथि रूप नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया महाविद्यालय जनभागीदारी परिषद अध्यक्ष अंकित पटवा सुशीला राठौर पार्षद सभापति विजय गिरोठिया महेश सोनी मुकेश चोरड़िया जनपद सदस्य सभापति कन्हैयालाल राठौड़ सभापति विवेक सोनगरा मंडल महामंत्री प्रशांत चतुर्वेदी मेघाशर्मा भगवती लाल सुरावत सरपंच प्रतिनिधि भरतलाल पांडे जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल बारीवाल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागूलाल मालवीय ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी नितेश मकवाना प्रभारी प्रिंसिपल राधेश्याम बसेर सांदीपनी स्कूल प्राचार्य खेल शिक्षक नरेंद सिंह सिसोदिया हरीश टेलर हिम्मत सिंह चौहान आदित्या सेठिया संजय चौहान नेहा रणोतीय के अलावा 7 जिलों के खेल शिक्षक एवं कोच मैनेजर रहे उपस्थित कार्यक्रम का संचालन श्री मति वीनू देवड़ा द्वारा किया गया।