मंदसौर जिलासीतामऊ
पीला मोजक बीमारी ने सोयाबीन फसल को किया नष्ट, नाहरगढ़ खजूरी के किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय सौपा ज्ञापन, की सर्वे की मांग

पीला मोजक बीमारी ने सोयाबीन फसल को किया नष्ट, नाहरगढ़ खजूरी के किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय सौपा ज्ञापन, की सर्वे की मांग

फसल में पीला मोजेक अफलन की बीमारी से पीड़ित सीतामऊ तहसील के ग्राम नाहरगढ़ खजुरी चंद्रावत के किसानों ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में सीतामऊ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग को फसल नुकसानी के सर्व कर मुआवजा दिए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्राम पंचायत नाहरगढ़ द्वारा भी फसल के नुकासानी को लेकर आंकलन किए जाने कि मांग का पत्र भी प्रदान किया गया।