
चौमहला /झालावाड़
हाई लेवल पुलिया से नदी में छलांग लगाने वाली युवती का शव 48 घंटे बाद मिला

गंगधार छोटी काली सिंध की हाई लेवल पुलिया से मंगलवार की सुबह नदी में छलांग लगाने वाली विवाहिता युवती धर्म कुंवर का शव आज गुरुवार को 48 घंटे बाद रेलवे ब्रिज के पास नदी में एस डी आर एफ टीम के दो दिनों के अथक प्रयासों के बाद मिली हे ,
शव को मौके पर उपस्थित नवागत तहसीलदार गणेश लाल खंगार ,सी आई रामेश्वर प्रसाद ,कानूनगो ,पटवारी की मौजूदगी में सी एच सी चौमहला मोर्चरी भिजवाया जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर,जांच कार्यवाही शुरू की । पुलिस को मिले सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि वह सुसराल नहीं जाना चाहती थी ,और सुसराल में अपने पापा की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकती हु मेरे प्यारे पापा ,दुनिया के बेस्ट पापा ,।