
भारतीय किसान संघ आलोट द्वारा विधायक चिंतामणि मालवीय को ज्ञापन दिया गया
आलोट एवं ताल क्षेत्र में जो फसल बीमे क्लेम से वंचित रहे हैं उसे संबंध में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन विधायक चिंतामणी मालवीय ने तुरंत बीमा अधिकारी से संपर्क किया किसने की बिजली संबंधित समस्या को लेकर भी एमडी से संपर्क कर समस्याओं को तुरंत हल किया विधायक ने बताया कि मैं कुछ कारण बस कल नहीं आ पाया मैं आपके ज्ञापन की समस्त जानकारी को विधानसभा में उठाने की पूरी कोशिश करूंगा ताकि क्षेत्र के किसानों को बीमा में जो संगतिया हैं उसका समाधान किया जा सके सैटेलाइट का पूर्णरूप से.विरोध करेंगे जिला प्रांतीय आयाम प्रमुख राजीव लोचन ठाकुर जिला अध्यक्ष ललित पालीवाल भूपेंद्र सिंह सोलंकी धर्मेंद्र सिंह पंचम सिंह दारू सिंह देवीलाल पाटीदार रामेश्वर पाटीदार पारस पाटीदार उपस्थित थे। भारतीय किसान संघ जिले में 15 सिंतबर को किसानों को बीमा नही मिलने सैटेलाइट सुविधा बंद किसानों सोयाबीन फसल बीमा को लेकर धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त जानकारी भारतीय किसान संघ भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने दी।