गुरुदेव असंग साहेब जी का किया स्वागत अभिनंदन

सुवासरा। सुवासरा नगर एवं ग्राम धलपट में राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी साहेब के आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सरपंच तथा पूज्य गुरू देव के शिष्यों नागरिकों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर गुरुदेव द्वारा सभी का स्वागत अभिवादन स्वीकार कर आशीर्वाद प्रदान किया। तत्पश्चात संत श्री असंग साहेब जी द्वारा अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान किया।