हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम 1 सितम्बर को, पोस्टर का हुआ विमोचन

हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम 1 सितम्बर को, पोस्टर का हुआ विमोचन
मन्दसौर। ‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’ की विशेष पहल अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर पूरे देश में 1 सितम्बर को जिले के हर विद्यालय में 5 संकल्प लिए जाएंगे, आज उसके पोस्टर विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, सीईओ श्री अनुकूल जैन, जिला शिक्षा अधिकारी मिंज टेरेसा, तहसीलदार श्री पंकज जाट मंदसौर (शहरी), विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आनंद डाबर मंदसौर, डाइट प्राचार्य श्री दिलीप सिंह राठौर मंदसौर द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रांतीय शिक्षक सम्मान प्रकोष्ठ प्रमुख अखिलेश मेहता, प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी रामचंद्र लोहार, संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल आँजना, संभागीय कार्यकारिणी सदस्य पंकज गेहलोत, जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल राठौर, जिला उपाध्यक्ष कविता सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीरसिंह सिसोदिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य गणपतलाल राठौर और प्रेमसिंह चौहान नवीन शिक्षक संवर्ग जिला प्रकोष्ठ प्रमुख की उपस्थिति रही।