मंदसौरमध्यप्रदेश
मंदसौर का गौरव बढ़ाया, एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कनौजिया पदोन्नत होकर बने फर्स्ट ऑफिसर (कैप्टन)

मंदसौर का गौरव बढ़ाया, एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कनौजिया पदोन्नत होकर बने फर्स्ट ऑफिसर (कैप्टन)
मंदसौर। 5MP NCC बटालियन, मंदसौर में गणेश उत्सव के अवसर पर बटालियन कमान अधिकारी कर्नल ज्योति प्रकाश ने एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कनौजिया (ट्रूप कमांडर, ट्रूप नं.157) को सेकंड ऑफिसर से फर्स्ट ऑफिसर (कैप्टन) के पद पर पदोन्नति प्रदान की। यह पदोन्नति रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, एनसीसी निदेशालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर एक्ट 1948 एवं नियमावली के अंतर्गत दी गई है।कंधे पर एक और सितारा सजाकर आयोजित रैंक सेरेमनी में बटालियन के अधिकारी, जवान व एनसीसी स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने श्री कनौजिया को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।