विधायक निवास पर किया खिलाडियों का स्वागत अभिनंदन

29 वीं राज्य स्तरीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में 16 मैडल जीतकर किया नीमच का नाम रोशन
नीमच। उज्जैन में आयोजित 29 वीं राज्य स्तरीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता उज्जैन में नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब टीम ने पहली बार भाग लिया और म प्र से 23 जिलों से खेलने आई टीमो को चौका दिया और लगभग हर ग्रुप के हर इवेंट में नीमच के खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया और मैडल नीमच की झोली में डाले। खिलाड़ियो ने अपनी शारीरिक क्षमता के साथ मानसिक दृढ़ता का भी परिचय देते हुए 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज़ सहित 16 मैडल के साथ ओवर आल चेम्पियनशिप अवार्ड नीमच के नाम किया। खिलाडियों की इस उपलब्धि पर विधायक दिलीपसिंह परिहार के निज निवास पर कोच एवं खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन कर मुंह मीठा कराया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने खेल मंत्री विश्वास सारंग एवं खेल एवं कल्याण एडीजे राकेश गुप्ता से दूरभाष पर चर्चा की, जिस पर श्री गुप्ता ने बच्चों की मांग रोड बाइक (रेसिंग साइकिल) एवं मॉडर्न लेजर गन (पेंटाथलोनगेम) को सहर्ष स्वीकार किया।