सीतामऊ नगर के निजी स्कूल में छात्रों के बीच गैंगवॉर, एक गंभीर घायल,

सीतामऊ नगर के निजी स्कूल में छात्रों के बीच गैंगवॉर, एक गंभीर घायल,
सीतामऊ। नगर के निजी स्कूल में छात्रों के बीच गैंगवॉर,,आपस में भिड़े छात्रों के दो गुट हुई चाकूबाजी,तीन छात्र घायल,,सीतामऊ के पेरामाउंट स्कूल की घटना।
जानकारी अनुसार पैरामाउन्ट स्कूल में मंगलवार को लगभग सुबह 09 बजे आपसी विवाद को लेकर 25 से 30 छात्रों का झुंड आपस में लड़ाई हुई।उसी दरमियान एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दो छात्र घायल हो गए जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ लाया गया जहां एक को सामान्य उपचार के बाद घर भेज दिया गया है तो वही दूसरे छात्र को मंदसौर रेफर किया है।
चर्चाओं के अनुसार घायल मनोज पिता श्यामलाल राठौर 18 वर्ष लदुना, विश्वराज सिंह पिता भवरसिंह राजपूत लावरी 17 वर्ष, पर्व पिता अमित कुमार जैन सीतामऊ घायल हुवे है। वहीं आरोपी जयंत पिता मयंक शर्मा सीतामऊ को पुलिस ने हिरासत में लिया।
इधर घटना को लेकर नागरिकों ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और छात्र इस प्रकार से हथियार लेकर आते हैं तो स्कूल प्रबंधन शिक्षक क्या कर रहे हैं। उनको पता होना चाहिए कि विद्यालय में छात्रों में क्या हो रहा है।