समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 अगस्त 2025 बुधवार

=///////////////////////////////////////
नगरपालिका ने विशेष अभियान के अंतर्गत 45 गोवंश को पकड़े, गौशाला भेजे गए
मंदसौर – प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद शर्मा ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर स्वास्थ्य सभापति दीपमाला रामेश्वर मकवाना मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती अनिता चौकोटिया के निर्देशानुसार दिनांक 20 अगस्त से नगर पालिका परिषद के द्वारा निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है नगर पालिका परिषद यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने वाले पशुओं को पकड़ने का विशेष अभियान चला रही है आम नागरिकों के द्वारा पिछले कई माह से नगर पालिका परिषद मंदसौर को निराश्रित पशुओं के कारण आवागमन बाधित होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी इसके निराकरण एवं आगामी समय में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के परिपालन में नगर पालिका परिषद निराश्रित पशुओं को पकड़ने का अभियान चला रही है दिनांक 20 अगस्त से दिनांक 25 अगस्त तक कुल 6 दिवस में कुल 45 गोवंश को पड़कर गौशाला भेजा गया नगर पालिका परिषद का यह अभियान आगामी समय में भी जारी रहेगा !
===============
शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान में एनसीसी कैडेट राघव जैन ने श्रमदान किया
मंदसौर। दिल्ली यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में अध्यनरत एनसीसी कैडेट राघव जैन अपने गृह नगर मंदसौर में विधायक श्री विपिन जैन द्वारा चलाए जा रहे शिवना नदी शुद्धिकरण के अभियान में सहभागिता की और उन्होंने बताया कि नदियों का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है उनकी साफ सफाई रखना हम सब की जिम्मेदारी है जल स्रोतों को शुद्ध रखना और अतिक्रमण से बचाना वहां के आसपास की गंदगी साफ करना हम सबकी जागरूक नागरिकों के जिम्मेदारी है। राघव ने बताया कि जब मैं मंदसौर आया और शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान के बारे में जानकारी मिली तो मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और सुबह रविवार को इस अभियान में श्रमदान किया सभी साथियों से निवेदन किया है कि इस शिवना शुद्धिकरण में जरूर भाग ले।
एनसीसी कैडेट राघव जैन ने पूर्व में भी अनेक बार नशा मुक्ति अभियान और वृक्ष बचाओ, पेड़ लगाओ, साइकिल रैली में भाग लिया है और खुद ने भी वृक्ष लगाकर उनका बड़े होने तक पालन पोषण किया है तथा करंट और लू लगने आदि से घायल होने पर पक्षियों को अपने घर पर लाकर उनका इलाज किया और स्वस्थ होने पर उन्हें वापस छोड़ दिया है इस तरह एनसीसी कैडेट राघव जैन अपने सामाजिक जिम्मेदारियां को निर्वहन करते हैं। उन्होंने एनसीसी का नाम सदैव रोशन किया है वो एक पर्वतारोही भी है और जहां पर भी पर भी जाते हैं वहां स्वच्छता अभियान का ध्यान रखते हैं और प्लास्टिक की बोतल थेलियां आदि को हटाते है।
=============
गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक अवकाश
मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सरकार ने आदेश जारी किया। स्कूल, कॉलेज, शासकीय कार्यालय में आदेश लागू होगा।
=================
सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, अंतरराज्यीय बावरी गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में मंदसौर पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए कुख्यात अंतरराज्यीय बावरी गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। 15 अगस्त की शाम दलौदा के सर्राफा व्यापारी मनोहर सोनी से 100 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी (कुल मूल्य लगभग 13 लाख रुपये) लूट ली गई थी। घटना के बाद पुलिस ने 10 विशेष टीमों का गठन कर 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
==============
कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं सीईओ ने जनसुनवाई में 53 प्रकरणों की सुनवाई की
मंदसौर 26 अगस्त 25/ सुशासन भवन सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। इसमें कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने सम्मिलित होकर कुल 53 आवेदनों की सुनवाई की। जनसुनवाई में उपस्थित आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान मंदसौर जिले के विभिन्न ग्रामीणों द्वारा भूमि सिमांकन, वारिस प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, विकलांगता सहायता राशि, बीमा भुगतान, ईपीएफ राशि, आवास स्वीकृति, आंगनवाड़ी केंद्र की स्वीकृति, सार्वजनिक रास्ता चालू करने एवं अतिक्रमण हटाने जैसे विविध विषयों पर आवेदन प्रस्तुत किए गए।
विशेष रूप से, गरनाई निवासी आवेदक किशनलाल ने शासकीय कुएं पर लेंटर कॉलम निर्माण व जल निकासी का रास्ता बदलने संबंधी आवेदन दिया, जिस पर तहसीलदार मल्हारगढ़ को जांच व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार रूणीजा निवासी किशोर ने आर्थिक सहायता, 500 क्वार्टर टेकरीया निवासी मनोरमा नाथ ने ईपीएफ भुगतान, दोबड़ा निवासी रेखा ने वारिस प्रमाण पत्र तथा बंजारी चंदवासा निवासी सीताराम ने भूमि सिमांकन संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। इन सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध जांच एवं निराकरण के निर्देश दिए गए।
===================
मिट्टी से गणेश प्रतिमा निर्माण प्रशिक्षण देकर जनअभियान परिषद ने किया अभिनव प्रयास
मंदसौर 26 अगस्त 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जनअभियान परिषद द्वारा “माटी गणेश–सिद्ध गणेश अभियान” संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में पर्यावरण की शुद्धता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति बैरागी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था, नवांकुर सखी तथा सीएमसीएलडीपी के छात्रों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया गया। साथ ही प्रतिभागियों को यह भी प्रेरित किया गया कि वे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन घर पर ही करें, जिससे हमारे जल स्रोत प्रदूषित न हों।
प्रतिमाओं को प्राकृतिक रंगों से सजाने पर जोर दिया गया तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस और रासायनिक रंगों से निर्मित प्रतिमाओं का उपयोग न करने की अपील की गई। मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की स्थापना एवं उनका घर पर ही विसर्जन कर जल–स्रोतों की शुद्धता एवं पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता निभाने हेतु सभी को प्रेरित किया गया।
==========
जन शिक्षा केंद्र दलोदा में मोगली उत्सव पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न
===========
सांदीपनि विद्यालय गुर्जर बर्डिया के बच्चों ने बनाई मिट्टी के गणेश की आकर्षक प्रतिमाएं
“मेरी माटी मेरा गणेश” अभियान परंपरा और पर्यावरण संरक्षण का संगम बना
मंदसौर 26 अगस्त 25/ सांदीपनि विद्यालय गुर्जरबर्डिया में “मेरी माटी मेरा गणेश” थीम पर एक अभिनव और प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जोड़ना, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना और भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा का संवर्धन करना रहा।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने विशेष पहल करते हुए अपने-अपने घर और खेतों से मिट्टी लाकर उसी मिट्टी से अपने हाथों से गणेश प्रतिमाएं तैयार कीं। यह प्रक्रिया न केवल कला का अभ्यास रही बल्कि अपनी मातृभूमि की माटी के प्रति गहरा लगाव जगाने वाली रही।
इस अवसर पर सभी बच्चों ने “मेरी माटी मेरा गणेश” अभियान के अंतर्गत प्रतिज्ञा ली कि वे भविष्य में केवल पर्यावरण हितैषी गणेश प्रतिमाओं का ही निर्माण और स्थापना करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने बालकों को प्रेरणादायी प्रसंगों के माध्यम से बताया कि किस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने गणेश उत्सव को सामाजिक एकता और राष्ट्रजागरण का माध्यम बनाया था।
विद्यालय परिवार का मानना है कि मिट्टी के गणेश बनाना एक ऐसा प्रयास है, जिससे प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सकता है। मिट्टी की ये प्रतिमाएं जल में आसानी से विलीन होकर धरती और जल को शुद्ध करती हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत तैयार की गई सभी गणेश प्रतिमाओं का प्रदर्शन आगामी गणेश उत्सव के अवसर पर विद्यालय परिसर में किया जाएगा। तत्पश्चात विद्यार्थी इन प्रतिमाओं को अपने घरों में ससम्मान स्थापित करेंगे।
इस सराहनीय पहल पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “इस प्रकार के प्रयास न केवल पर्यावरण की रक्षा करेंगे बल्कि बच्चों को संस्कृति और परंपरा से आत्मिक रूप से जोड़ने का कार्य भी करेंगे। यह अभियान जिले के लिए प्रेरणास्रोत है।
===========
जनसुनवाई के पश्चात अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिलाई नशामुक्ति की शपथ
मंदसौर 26 अगस्त 25/ कलेक्टरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनसुनवाई संपन्न होने के पश्चात नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने उपस्थित जिला अधिकारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अनुकूल जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शपथ ग्रहण करते हुए नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय सहयोग करने का संकल्प लिया।
अपर कलेक्टर ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि यह परिवार और समाज के लिए भी अनेक समस्याओं का कारण बनता है। इसलिए सभी को नशामुक्ति अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना होगा। फोटो संलग्न
===================
स्वच्छ पेयजल एवं समग्र स्वच्छता हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ
मंदसौर 26 अगस्त 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल गुणवत्ता परीक्षण एवं क्लोरिनेशन अभियान संचालित किया जा रहा है। विभागीय टीम द्वारा फील्ड टेस्टिंग किट व प्रयोगशालाओं के माध्यम से पेयजल स्रोतों का परीक्षण किया जा रहा है तथा क्लोरिनेशन का कार्य भी किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत हैंडपंपों का सुधार कार्य, दूषित पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु जागरूकता, टंकियों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर उपलब्धता, स्वच्छ शौचालय उपयोग, ठोस व तरल अपशिष्ट निष्पादन तथा जल योजनाओं के समुचित संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अचेरा, अफजलपुर, मुल्तानपुरा, गुर्जरबर्डिया, गरौड़ा, दलोदा व सगरा में जागरूकता गतिविधियाँ एवं क्लोरिनेशन किया गया। इस अवसर पर जिला सलाहकार श्री मुकेश गुप्ता, प्रयोगशाला प्रभारी श्री एच.एम. सांखला सहित विभागीय टीम मौजूद रही।
============
माँ तुझे प्रणाम’ योजना के तहत युवाओं से आवेदन आमंत्रित
मंदसौर 26 अगस्त 2025/ खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से ‘माँ तुझे प्रणाम’ योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं, ऐतिहासिक, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है, जिससे उनमें देशभक्ति की भावना और गहरी हो सके।
वर्ष 2025-26 हेतु चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक जिले के प्रत्येक विकासखंड से 5 युवक और 5 युवतियों का चयन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा। चयन के लिए शासन द्वारा 5 विधाएं निर्धारित की गई हैं जिनमें एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेल, स्काउट-गाइड तथा मेधावी छात्र शामिल हैं। इन विधाओं के अंतर्गत आने वाले युवाओं का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा।
इस योजना में 15 से 25 वर्ष तक आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 31 दिसम्बर 2026 की स्थिति में की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 6 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक युवक-युवतियां आवेदन पत्र एवं अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रेवास देवड़ा रोड, मंदसौर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।
==========
जिले में अब तक 631.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 26 अगस्त 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 631.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 5.4 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 3.0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी., सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 11.4 मि.मी., भानपुरा में 30.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 2.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 2.0 मि.मी., कयामपुर में 7.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 4.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 691.0 मि.मी., सीतामऊ में 570.0 मि.मी. सुवासरा में 455.4 मि.मी., गरोठ में 572.8 मि.मी., भानपुरा में 1403.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 364.0 मि.मी., धुधंड़का में 632.0 मि.मी., शामगढ़ में 579.8 मि.मी., संजीत में 425.0 मि.मी., कयामपुर में 531.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 721.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1295.73 फीट है।
=================
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति हेतु अब 2 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन
मंदसौर 26 अगस्त 25/ अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति योजनांतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। विभाग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 2 सितम्बर 2025 कर दी गई है।
इस योजना में स्नातकोत्तर एवं शोध उपाधि (पीएच.डी.) के लिए इंजीनियरिंग, प्योर साइंस, एप्लाइड साइंस, कृषि विज्ञान, मेडिकल, प्रबंधन, अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य, लेखा एवं वित्त, वानिकी, प्राकृतिक विज्ञान, विधि और मानविकी जैसे विषयों में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। पीएच.डी. हेतु आवेदक का स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी अथवा 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है, साथ ही न्यूनतम दो वर्ष का अध्यापन, शोध, व्यावसायिक अनुभव अथवा एम.फिल. उपाधि भी अनिवार्य है। वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए स्नातक में प्रथम श्रेणी अथवा 60 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं।
योजना के अंतर्गत अधिकतम 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत नियम विभागीय पोर्टल scdevelopmentmp.nic.in पर उपलब्ध हैं।
==============
बीएसएनएल “महा अगस्त” ऑफ़र का लाभ उठाने का आख़िरी मौका 31 अगस्त तक
बीएसएनएल की “महा अगस्त” योजना से जनता को मिल रहा सस्ता और लाभकारी संचार विकल्प
मंदसौर 26 अगस्त 25/ उप महाप्रबंधक, बीएसएनएल मंदसौर श्री लोकेन्द्र डांगोर ने बताया कि, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा आज़ादी के पावन पर्व 15 अगस्त “महा अगस्त” के अवसर पर एक विशेष योजना प्रारंभ की गई है, जो 1 अगस्त से चालू है। यह योजना 31 अगस्त 2025 तक सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगी। योजना का लाभ आम जनता को कम से कम लागत में अधिक से अधिक सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है।
योजना की विशेषताएँ
मात्र 1 रुपये में मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रतिदिन 2 जीबी डाटा (उसके बाद अनलिमिटेड डाटा 40 kbps की स्पीड पर)। प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉलिंग। प्रतिदिन 100 एसएमएस। वैधता अवधि 30 दिन।
इस ऑफर का उद्देश्य जनता को सस्ती, सुलभ और उपयोगी दूरसंचार सेवाएँ उपलब्ध कराना है। यह योजना विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए है जो कम खर्च में अधिक लाभ पाना चाहते हैं।
===========