
किसानों को फसल बीमाधन संवाद दिलाने का कार्यक्रम 27 अगस्त बुधवार को
आलोट। क्षेत्र के सभी किसानों को फसल बीमा राशि नहीं मिलने और जिन कृषकों के बैंक खाते में फसल बीमा राशि जमा हुई वह नाम मात्र की होने के मामले को लेकर भारतीय किसान संघ आलोट एवं भारतीय किसान संघ ताल द्वारा 27 अगस्त सुबह 11:00 बजे नगर के कारगिल तिराहे पर विरोध जताते हुए एसडीएम एवं बीमा कंपनी व कृषि विभाग अधिकारी से चर्चा की जावेगी वह क्षेत्र के प्रभावित समस्त किसानों को फसल बीमा धन दिलाने की मांग की जाएगी ।
यह जानकारी भारतीय किसान संघ जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्रसिंह सोलंकी जिला महामंत्री देवीलाल पाटीदार तहसील अध्यक्ष गोविंद सिंह आंजना तहसील मंत्री धारूसिंह पंवार ताल तहसील अध्यक्ष कैलाश कारपेंटर ने देते हुए बताया कि शासन द्वारा जो हाल ही में फसल बीमा राशि वितरण की गई वह राशि बहुत कम है जबकि बीमा का प्रीमियम राशि अधिक की थी तथा जारी सूची में क्षेत्र के कई गांवो के किसानों के तो नाम ही नहीं है