बारामासी में बाबा रामदेव जी के मेंले में उमडा आस्था का जन सैलाब, चारों ओर दिखा भक्तों कि लगी भीड़

बारामासी में बाबा रामदेव जी के मेंले में उमडा आस्था का जन सैलाब, चारों ओर दिखा भक्तों कि लगी भीड़
✍️ हुकुमचंद रत्नावत
गरोठ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत देथली खुर्द में स्थित बारामासी चौराहे पर विशाल बाबा रामदेव जी का मेला लगा। बारामासी चौराहे पर हर वर्ष मेला लगता है, यहां पर बाबा रामदेव जी का मंदिर, बजरंगबली का मंदिर एवं शनि महाराज का मंदिर भी यहां स्थापित है। ग्राम पंचायत देथली खुर्द के अंतर्गत लगने वाले इस मेले में इस वर्ष आशा अपेक्षा से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ी। जिधर देखो ऊधर ही आस्था का जन सेलाब उमड पड़ा।
*मौसम ने भी आज पूरा साथ दिया*
पूरे दिन भर मौसम खुल रहा, इस परिस्थिति में लोगों के भी अभी विशेष खेती बाड़ी का काम नहीं होने से लोग मेले में जुट गए। मेले में पेयजल, चलित शौचालय, लाइट व्यवस्था, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, चौकीदारों की व्यवस्था तथा ग्राम पंचायत द्वारा बेहतरीन व्यवस्था करने का पूरा प्रयास किया गया। मेला स कुशल संपन्न होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। मेले में सर्वाधिक भीड़ बारामासी चौराहा से बालोदा रोड पर दिखी, वहीं गरोठ रोड, खड़ावदा रोड तथा ग्राम नारायणी मार्ग पर भी काफी भीड़ देखी गई। वहीं खड़ावदा की तरफ से एक व्यक्ति बाबा रामदेव के दर्शन करने के लिए लोटन यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचा तथा बाबा रामदेव जी के दर्शन किए। मेले में मौसम खुला होने की वजह से ज्यादा व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ। केवल एक बार सायं काल 4:00 बजे के करीब हल्की फुहार आई, परंतु उससे लोग बिना कोई परेशानी के डटे रहे। इस वर्ष मेले में अपेक्षा से अधिक श्रद्धालु मेले में पहुँचे। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चोबंद रही। क्षेत्र के बीट प्रभारी सब इंस्पेक्टर एम.एल. चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पूरे दिन भर से अपनी टीम के साथ जूटे हुए हैं तथा मेला शांतिपूर्वक संपूर्ण हुआ है। किसी प्रकार की विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है। मेले में ग्राम पंचायत देथली खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल मीणा, सचिव गोपाल कच्छावा, पूरे समय मेले में मौजूद रहे ।
वहीं कई क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मेले में पहुंचे और बाबा रामदेव जी के दर्शन किए।