रामदेवरा मेले मे गुमशुदा होने पर कई दिनों से परिजन थे परेशान, मिलने पर ढ़ोल धमकों के साथ किया स्वागत

बादपुर /मल्हारगढ़ -:: प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदसौर मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के गांव नागर पिपलिया के निवासी रामलाल जी सूर्यवंशी दिनांक 17 8.2025 को सुबह 6:00 से रामदेवरा मेले के पोखरण एक मनवार होटल से गायब हुए थे जिसके बाद से ही लगातार परिजन व रिश्तेदार परेशान हो रहे थे परिजनों के द्वारा सोशल मीडिया अन्य फिजिकल एक्टिविटी के माध्यम से कहीं जगह पर उन्हें ढूंढने का भरपूर प्रयास किया व लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र में यह गुमशुदा व्यक्ति की तलाश की खबर वायरल हो रही थी इसके बाद अंदाजे लगाया जा रहे थे कि सोशल मीडिया के माध्यम से रामलाल जी सूर्यवंशी अब मिल जाएंगे,लेकिन रामलाल जी सूर्यवंशी के पास ना तो कोई मोबाइल था और नहीं कोई मोबाइल नंबर और ना कोई डॉक्यूमेंट जिस कारण से इतने दिनों तक धीरे-धीरे कई शहरों में होते हुए 8 दिन में ट्रेन बसों व पैदल जैसे तैसे रामलाल जी सूर्यवंशी गांव के ही पास नापाखेड़ा चौपाटी पर पहुंचे वह इसी दौरान गांव के ही कुछ जागरूक व्यक्ति सहित परिजन ढूंढने के लिए जैसे ही वापस जा रहे थे इस दौरान इनको वहां पर रामलाल जी दिख गए इसके बाद से जैसे ही गाँव मे खबर मिली पूरे गांव में खुशी का माहौल हो गया और ग्रामवासियो ने ढोल धमकों लें साथ साफा बांधकर रामलाल जी का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।