मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

जिपं सदस्य श्री चौहान के नेतृत्व में शहर कोतवाली के समक्ष लगायी चौपाल, कृषि विभाग, विद्युत विभाग को लिया आडे हाथों 

जिले के किसानो को पर्याप्त फसल बीमा नही मिलने एवं स्मार्ट मीटर के कारण आ रहे मनमाने बिजली बिलो के विरूद्ध जताया रोष

मंदसौर। जिले में पिछले दिनो किसानो को प्राकृतिक आपदा एवं अन्य कारणो से क्षतिग्रस्त फसलो का बीमा डाला गया। मंदसौर जिले में कृर्षि विभाग एवं शासन द्वारा कराये गये सर्वे के आधार पर डाले गये फसल बीमा भेदभावपूर्ण एवं अपर्याप्त आने के कारण मंदसौर जिले के अन्नदाता किसान न केवल दुखी है बल्कि भाजपा सरकार के प्रति गहरा रोष भी है। इसी तरह मंदसौर नगर में लगाये गये विद्युत के स्मार्ट मीटर के कारण आ रहे मनमाने बिलो के कारण भी नागरिको में गहरा रोष है। इसी रोष की अभियक्ति हेतु जिला कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के तत्वाधान एवं जिला पंचायत सदस्य एवं पिछडा वर्ग विभाग अध्यक्ष श्री दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। गांधी चौराहा, जिला कांग्रेस कार्यांलय से निकाली गयी आक्रोश रैली शहर कोतवाली पर समाप्त हुई जहां पर कृषि विभाग, विघुत विभाग एवं जिला सहकारी बैको के विरूध्द आक्रोशित किसानो एवं नागरिको ने चौपाल लगाते हुये तीनो विभागो के प्रति गहरा रोष प्रकट किया।

जिला कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चौहान ने कहा कि कृर्षि विभाग ने दावा किया कि उसके द्वारा सेटेलाईट सर्वे के आधार पर नुकसानी का आंकलन किया गया है लेकिन कमाल की बात है कि इस सर्वे में एक ही गांव पास-पास के खेतो मे समान रूप से हुई नुकसानी का आंकलन अलग-अलग किया गया। बिना किसानो की सहमति से सोसायटीयो द्वारा फसल बीमा की किश्ते वसुली गयी लेकिन प्रभावित किसानो को ऊंट के मुंह में जीरे के समान फसल बीमा की राशि दी गयी। इसके साथ ही उन्होने मंदसौर नगर में लगाये गये स्मार्ट मीटर के कारण आम नागरिको के दो हजार से लगाकर 15 हजार रूपये के मनमाने बिलो पर विद्युत विभाग के अधिकारियो को चेतावनी भरे लहजे में सुधार हेतु कहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ओमसिंह भाटी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री गोविदंसिंह पंवार, जिल महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षगण श्री सुरेश पाटीदार ने जिले में बांटे गये फसल बीमा का आधार, मापदंड आदी अनेक प्रश्न मौके पर आये अधिकारियो से किये। श्री विरेन्द्रसिंह हाडा, श्री भवानीशंकर धाकड, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री शीतलसिंह बोराना, श्री यूनूस मेव, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री किशोर गोयल, कांग्रेस नेता श्री विजेश मालेचा, श्री बाबु खां मेवाती, कांग्रेस नेता श्री रंगलाल धनगर, किसान नेता श्री कमलेश्वर पटेल आदी ने भी आक्रोश रैली को संबोधित किया।

सिर्फ ज्ञापन नही बल्कि अधिकारियो को अपने साथ बिठाकर ली क्लास

जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम लिक से हटकर रहा। आंदोलन के दौरान शहर कोतवाली के समक्ष ज्ञापन की औपचारिकता करने की बजाय अधिकारियो के समक्ष गहरा रोष प्रकट किया गया। कृर्षि विभाग के अधिकारी श्री रविन्द्र मोदी को अपने साथ नीचे बिठाकर फसल बीमा की विसंगतियो को सिलसिलेवार ढंग से रखा। इस दौरान किसानो ने अपनी मालवी भाषा में कृर्षि विभाग से अधिकारियो से प्रश्न किया कि अगर नुकसान एक समान हुआ है, और सर्वे सेेटेलाईट से हुआ है तो फिर फसल बीमा की राशि एक को मिली और दुसरे को क्यो नही। किसानो द्वारा दागे गये प्रश्नो से अधिकारी असहज दिखाये दिये। पिछडा वर्ग विभाग के उपाध्यक्ष श्री श्याम जाट, ग्रामीण किसान श्री सुरेश व्यास, कांग्रेस नेता श्री कोमलराम बघेरिया आदी ने फसल बीमा भेदभावपूर्ण तरिके से देने का आरोप सरकार के माध्यम से बीमा कंपनी पर लगाया।

झोपडी में रहने वाली एक महिला का बिल 18 हजार आया

आक्रोश रेली के दौरान मंदसौर के नेताओ के निशाने पर विघुत विभाग रहा। विघुत विभाग के मंदसौर शहर के उप अभियंता श्री पियूष पंवार के समक्ष जिला महिला कांगेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती ने झुग्गी झोपडी में रहने वाली महिला के आये 18 हजार रूपये के बिल का मामला उठाया। उन्होने कहा कि दस बाय 12 के कमरे में रहने वाली अकेली महिला का बिल आखिर इतना कैसे हो सकता है। स्मार्ट मीटर जनता का आर्थिक शोषण कर रहा है। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने विद्युत उपकरण की खपत क्षमता घटन के बावजुद भारी भरकम बिलो पर आश्चर्य प्रकट किया। इस दौरान नेहा कनक मल जैन आदी द्वारा स्मार्ट मीटर के कारण आ रहे बिजली बिलो की विसंगति पर रोष जताया गया। इस दौरान आम नागरिको की असहमति के अनिवार्यता के प्रश्न पर विभाग द्वारा गजट नोटिफेशन का हवाला देते हुये सहमति अनिवार्य नही होने की बात कही।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष श्री अनिस मंसुरी, श्री रामचंद्र करूण नारायणगढ,युवा नेता श्री राघव शक्तावत, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री प्रीतिलालसिंह राणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद खलिल शेख, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री रघुराजसिंह लोगनी, कांग्रेस नेता श्री महेश पाटीदार, श्री सुरेश टेलर नगरी, कांग्रेस नेता श्री मजहर खान, पार्षद प्रतिनिधि श्री साबिर हुसैन, श्री सम्यंक जैन, श्री सुभाष पाटीदार नारायणगढ, श्री विजय जैन चौधरी, श्री कमलेश सोनी लाला, महिला नेत्री श्रीमती वर्षा सांखला, श्रीमती कुमकुम सिसोदिया, श्री दिलीप गुर्जर झिरकन, श्री जितेन्द्र सोपरा, श्री अशांशु संचेती, श्री माजिद चौधरी, श्री रईस मंसुरी, श्री अकरम खान, श्री अरबाज खान, श्री वसीम खान, श्री समीर मंसुरी, श्री अशफाक मंसुरी, श्री कपिल सुरावत, श्री तरूण बरोला, श्री धीरज धाकड, श्री सीताराम गुर्जर, श्री गोकुल गुर्जर, श्री मुकेश धनगर सुरी, श्री शंकरलाल हरचंदी, श्री हरिश धाकड धमनार, श्री मुकेश धाकड धमनार, श्री मुलचंद्र प्रजापत राकोदा, श्री वेद शर्मा, कांग्रेस नेता श्री बालाराम गुर्जर, श्री वहीद जैदी, श्री मनोहर सोनी मामा, श्री अभय बेरागी, श्री युवराजसिंह सिसोदिया, श्री शंकर मालवीय, श्री पंकज देवडा, श्री कन्हैयालाल कोलवा, श्री नाथुसिंह पटेल, श्री पियुष जैन, श्री कैलाश शर्मा, श्री जीवन जाट, श्री परमेश्वर गुर्जर, श्री रघुवीर भाटी, श्री ईश्वर चौहान, श्री पवन गेहलोत, श्री प्रणय धाकड, आदी अनेक बडी संख्या में किसान एवं आमजन उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस पिडछा वर्ग विभाग अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चौहान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}